नहीं थमी शिंदे-फडणवीस के बीच तकरार, शिवसेना MP ने सीधे सीएम पर बोल हमला!

15 hours ago

Devendra Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा हम नहीं, बल्कि वहां चल रही राजनीतिक बयानबाजियां चीख-चीख कर ये बातें कह रही हैं. दरअसल, काफी जद्दोजगह के बाद देवेंद्र फडणवीस सहयोगी दलों के बीच विभागों का बंटवारा कर पाए हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि इस बंटवारे से शिवसेना संतुष्ट नहीं है. वह शुरू से गृह विभाग पर अपना दावा रही थी. खुद एकनाथ शिंदे गृह विभाग से कमतर पर तैयार नहीं थे.

दरअसल, राज्य में महायुति भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटी है. सत्ता बंटवारे को लेकर कई दिनों से चल रहे विवाद के बीच यह चर्चा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. रुके हुए कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों ने भी कार्यभार संभाल लिया है. वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद ने सीधे गृह मंत्रालय पर लेटर बम फोड़ दिया है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अधीन विभाग पर लगे आरोपों से चर्चा छिड़ गई है. बगावत में एकनाथ शिंदे का साथ देने वाले मावल सांसद श्रीरंग बार्ने ने सीधे तौर पर राज्य के गृह विभाग पर निशाना साधा है. सांसद बारणे ने गंभीर आरोप लगाया कि पिंपरी चिंचवड़ पुलिस बकाया वसूली कर रही है.

पत्र में क्या कहा गया?
इस तथ्य के बावजूद कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास वर्तमान में गृह विभाग है, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस नागरिकों की सराहना नहीं करती है, शिकायत दर्ज नहीं करती है और शुल्क लेने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को भुगतान करती है, सांसद बारणे ने इन मामलों पर उंगली उठाई है पिंपरी चिंचवड़ पुलिस और राज्य का गृह विभाग. बराने एकनाथ शिंदे के करीबी हैं. उनके लगाए गए इस आरोप से बीजेपी और शिवसेना के बीच ठनने की आशंका है. सभी ने देखा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस इन सभी प्रकार की बातों पर कितनी गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं.

महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर किश्त वसूली का आरोप लगा था. देशमुख पर आरोपों की बौछार हुई. देशमुख पर पुलिस को 100 करोड़ की वसूली का टारगेट देने का आरोप था. इसके बाद देशमुख को भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों में जेल जाना पड़ा. अनिल देशमुख फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

Tags: Eknath Shinde, Shiv sena

FIRST PUBLISHED :

December 25, 2024, 15:05 IST

Read Full Article at Source