Last Updated:November 25, 2025, 11:51 IST
Khan Sir meets Anil Agarwal: चर्चित यूट्यबर और कोचिंग संचालक खान सर की मुलाकात वेदांता ग्रुप के संस्थापक अनिल अग्रवाल से हुई. इस मुलाकात के दौरान खान सर ने अनिल अग्रवाल ने पत्नी को मैनेज करने के टिप्स लेते दिखे. अनिल अग्रवाल भी पटना के ही रहने वाले हैं.

पटना: इसी साल मई में गुपचुप तरीके से शादी रचाने वाले खान सर पत्नी को मैनेज करने के टिप्स सीख रहे हैं. मैरिज लाइफ को हैप्पी बनाने के लिए खान सर बिहार के अरबपति शख्स से ट्रेनिंग ली है. दरअसल, पटना के फेमस कोचिंग संचालक खान सर की मुलाकात वेदांता ग्रुप के संस्थापक और उद्योपति अनिल अग्रवाल से हुई. इस दौरान खान सर ने अनिल अग्रवाल से पूछा- ‘सर आपकी शादी को 50 साल हो चुके हैं. मेरी शादी इसी साल हुई है. तो बताइये हमें शादी में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए?’
खान सर के सवाल के जवाब में अनिल अग्रवाल ने कहा- ‘हम लोग भी शादी के बाद बहुत मजे किए. जश्न मनाते चले गए. ये जो आपकी शादी हुई है, यह केवल शादी मात्र नहीं है. शादी का मतलब है कि आपको तीन चीजों का वरदान मिल गया. आपको लक्ष्मी का वरदान मिल गया. आपको सरस्वती का वरदान मिल गया. और कभी आप बदमाशी करेंगे या कोई बाहर वाला बदमाशी करेगा तो दुर्गा का रूप आ जाएगा. अब तीनों आपके पास आ गया है.’
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं बहुत ज्यादा तकलीफ के दिनों में था तो पत्नी अपनी ज्वेलरी भी देने में कभी तकलीफ नहीं करती थी, ये लक्ष्मी का रूप रहा. यहां सरस्वती का मतलब पढ़ने लिखने से नहीं है. औरत लोगों में तीसरी आंख होती है. जब आपसे चार आदमी मिलने आते हैं तो पत्नी दूर खड़ी होकर ही देखती रहेगी और आपको शाम को बोलेगी कि ये आदमी अच्छा है. यह आदमी सही नहीं है. ये हुआ सरस्वती जी का प्रभाव. हमको एक आदमी को पैसे देने थे. वो बोल रहा था कि मकान खाली करवाकर बेच देगा.
यह बात मैं अपनी पत्नी से छुपाता रहा, बार-बार यही कहता कि ये तुम्हारे मतलब की बात नहीं है. काफी जिद्द के बाद मैंने सारी बात बता दी. इसके बाद जब वो आदमी पैसे मांगने आया तो मेरी पत्नी ने साड़ी को कमर में खोस (लपेटकर बांधना) करके उठी और बोली तुम बैठ जाओ. उस खस को पहले जमकर झाड़ लगाई और कहा यह जगह हमारा ही है. हम हटेंगे नहीं. और 6 महीने के पहले अगर तुम मुंह दिखाओगे तो मुंह फोड़ देंगे तुम्हारा. ये पत्नी ने दुर्गा का रूप दिखाया. ये जो आपकी शादी जिनस हुई है, वह कोई ऑर्डिनरी इंसान नहीं हैं. उनमें तीनों देवियों की ताकत है.
उद्योपति ने आगे कहा कि एक आदमी है जो खूब सपने देखता है. जो सपना नहीं देखेगा सपने पूरे कैसे होंगे? सपना देखने के लिए आपको एक सहयोगी चाहिए. एक ऐसी सहयोगी जिससे आप और वो दोनों एक दूसरे से सही बात कर सकें. आपसे डरे नहीं.
अनिल अग्रवाल जब शादी और पत्नी को लेकर टिप्स बता रहे थे तब खान सर गौर से सारी बातें सुन रहे थे. बता दें कि खान सर ने इसी साल मई में गुपचुप तरीके से शादी की थी. इसके बाद खान सर ने लंबे समय तक पटना में रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. वहीं अनिल अग्रवाल भी मूलरूप से पटना के रहने वाले हैं. कबाड़ी के धंधे से शुरुआत करने वाले अनिल अग्रवाल आज वेदांता ग्रुप के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं. इस वक्त उनके पास 190 करोड़ डॉलर की संपत्ति बताई जाती है.
अभिषेक कुमार News18 की डिजिटल टीम में बतौर एसोसिएट एडिटर काम कर रहे हैं. वे यहां बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, उत्तराखंड की राजनीति, क्राइम समेत तमाम समसामयिक मुद्दों पर लिखते ...और पढ़ें
अभिषेक कुमार News18 की डिजिटल टीम में बतौर एसोसिएट एडिटर काम कर रहे हैं. वे यहां बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, उत्तराखंड की राजनीति, क्राइम समेत तमाम समसामयिक मुद्दों पर लिखते ...
और पढ़ें
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
November 25, 2025, 11:51 IST

1 hour ago
