खेड़ा साहब थरूर को आपसे सीखने की जरूरत? देश की बात आए तो सर्टिफिकेट नहीं बांटते

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 18:35 IST

Shashi Tharoor News Today: ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल पार्टी डेलिगेशन का हिस्‍सा शशि थरूर ने पाकिस्‍तान में सजिकल स्‍ट्राइक पर बयान दिया, जिससे कांग्रेस में असहजता हुई. पवन खेड़ा और उदित राज ने थरूर की आलोचना की. खेड़...और पढ़ें

खेड़ा साहब थरूर को आपसे सीखने की जरूरत? देश की बात आए तो सर्टिफिकेट नहीं बांटते

पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर निशाना साधा. (News18)

हाइलाइट्स

शशि थरूर के बयान से कांग्रेस में असहजता में है.पवन खेड़ा ने थरूर को पुराने वीडियो से घेरा.उदित राज ने थरूर पर कांग्रेस के इतिहास को बदनाम करने का आरोप लगाया.

नई दिल्‍ली. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्‍तान में घुसकर एयर स्‍ट्राइक्‍स की तो शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर ने दुनिया भर में झूठ फैलाना शुरू कर दिया. इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिनिधिमंडल ने ऑल पार्टी डेलिगेशन का हिस्‍सा बन, पाकिस्‍तान को परत-दर-परत ढंग से बेनकाब किया. भले ही शशि थरूर टीम इंडिया के तहत विदेशों में झंडे गाढ़ रहे हों लेकिन वो अपनी ही पार्टी में लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. पहले उदित राज ने थरूर को घेरा था. अब इस कड़ी में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पवन खेड़ा का भी नाम जुड़ गया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि खेड़ा और उदित राज ने थरूर को कैसे घेरने का प्रयास किया.

किस बयान पर अपनी पार्टी में घिरे शशि थरूर

थरूर ने विदेशों में ऑपरेशन सिंदूर पर कहा था, “यह पहले से ही ऐसा कुछ था जो हमने नहीं किया था. यहां तक कि कारगिल युद्ध के दौरान भी हमने नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी. उरी में हमने ऐसा किया और फिर जनवरी 2019 में पुलवामा में हमला हुआ. इस बार हमने न केवल नियंत्रण रेखा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की और हमने बालाकोट में आतंकवादी मुख्यालय पर हमला किया. इस बार हम उन दोनों से आगे निकल गए हैं. हम न केवल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से आगे निकल गए हैं. हमने नौ जगहों पर आतंकी ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों, आतंकी मुख्यालयों पर हमला करके पाकिस्तान के पंजाबी गढ़ पर हमला किया है.”

पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर साधा निशाना

पवन खेड़ा कांग्रेस की मीडिया विंग के चीफ हैं. उन्‍होंने शशि थरूर को याद दिलाते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर सीएनएन टीवी 18 के छह साल पुराने एक यूट्यूब वीडियो को शेयर किया, जिसमें मनमोहन सिंह के हवाले से यह दावा किया गया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान पाकिस्‍तान में कई बार सर्जिकल स्‍ट्राइक की गई थी. थरूर के केंद्र सरकार की विदेश नीति और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर प्रशंसा करने वाले बयानों से कांग्रेस में कुछ असहजता नजर आ रही है. खेड़ा ने सामान्य रूप से पार्टी नेताओं से एकजुटता की अपील की है, लेकिन थरूर पर व्यक्तिगत टिप्पणी का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं मिला.

उदित राज ने थरूर पर क्‍या कहा था?

इससे पहले थरूर पर निशाना साधते हुए उदित राज ने कहा था, “आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे बदनाम कर सकते हैं कि पीएम मोदी से पहले भारत ने कभी भी एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की. 1965 में भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिससे लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से आश्चर्य हुआ. 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन राजनीतिक रूप से भुनाने के लिए ढोल नहीं पीटा गया. जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया, आप उसके साथ इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?”

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

खेड़ा साहब थरूर को आपसे सीखने की जरूरत? देश की बात आए तो सर्टिफिकेट नहीं बांटते

Read Full Article at Source