गजब हो गया! ट्रंप के लिए पाकिस्तान ने जो डिमांड की, वही नेतन्याहू ने भी कर दी

6 hours ago

Netanyahu Nominates Trump For Nobel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. इस दौरान डिनर पर मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया. इजरायली पीएम ने ट्रंप से कहा कि वह इसके हकदार हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को इसके लिए नामांकन पत्र भी सौंपा. इसके अलावा नेतन्याहू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इजरायल अमेरिका के साथ मिलकर फिलिस्तीनियों को बेहतर भविष्य देने के लिए कुछ देशों की तलाश कर रहा है. 

ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया  
नेतन्याहू ने डिनर के दौरान ट्रंप को नामांकन फॉर्म में अपने नाम के साथ नॉर्वेजियन नोबेल समिति को भेजे गए लेटर की एक कॉपी सौंपी.

#WATCH इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "मैं आपको, श्रीमान राष्ट्रपति, नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार… pic.twitter.com/jtrggXvObw

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025

इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप से कहा,' मैं आपको, श्रीमान राष्ट्रपति नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं. इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए.' वहीं नेतन्याहू ने ट्रंप की शांति प्रयासों की भी जमकर सराहना की.  

ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, कहा- आप इसके हकदार हैं

राष्ट्रपति ट्रंप की जमकर तारीफ की
नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप की जमकर तारीफ करते हुए कहा,' मैं सिर्फ इजरायलियों की नहीं, बल्कि यहूदी समुदाय और दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों की तरफ से आपके नेतृत्व के लिए प्रशंसा और सम्मान प्रकट करता हूं. आपने न केवल फ्री वर्ल्ड का नेतृत्व किया, बल्कि न्याय के पक्ष में और शांति और सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम उठाए.'  नेतन्याहू ने आगे कहा कि इजरायल और ट्रंप की टीम मिलकर कई चुनौतियों से निपट रही है और साथ मिलकर नए मौके तलाश रही है. उन्होंने ट्रंप की ओर से अरब देशों और इजरायल के बीच शांति समझौते के लिए अब्राहम समझौते की पहल की सराहना की.    

ये भी पढ़ें- 14 देशों पर ट्रंप की नई टैरिफ स्ट्राइक, भारत के साथ डील पर क्या बोला अमेरिका?

गाजा पर बोले नेतन्याहू 
नेतन्याहू ने गाजा पर बात करते हुए कहा कि गाजा को जेल नहीं बल्कि एक खुली जगह होना चाहिए. उन्होंने कहा,' अगर लोग वहां रहना चाहते हैं तो रह सकते हैं, लेकिन जो जाना चाहते हैं उन्हें ऑप्शन मिलना चाहिए. इसके लिए अमेरिका-इजरायल मिलकर ऐसे देशों की तलाश कर रहे हैं जो फिलिस्तीनियों को बेहतर भविष्य देने की मंशा पहले से जाहिर कर चुके हैं.' नेतन्याहू ने कहा कि इसको लेकर कुछ देशों के करीब पहुंच मिल रही है.

Read Full Article at Source