Live now
Last Updated:September 07, 2025, 09:29 IST
: गुजरात में भारी बारिश की वजह से चोटिला में होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली को रद्द कर दिया गया है. रैली स्थल की तस्वीरें सामने आई हैं. वहां अभी बारिश जारी है.

आज की बड़ी खबरें.
: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐलान किया था कि इस साल का नवरात्री मिडिल क्लास के लिए खुशियां लेकर आने वाला है. ऐसा ही हुआ. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के दरों में भारी कटौती कर आम आदमी का राहत दी है. अब इन सुधारों को पूरे देश में आम जनता तक पहुंचाने के जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकारियों को सौंपी है. दरअसल, नए जीएसटी सुधारों से आम जनता को अवगत कराने के लिए भाजपा एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम की योजना ला रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बताया कि इसकी जिम्मेदारी पार्टी के मीडिया विभाग और संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी गई है.
इधर, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात पर पहुंच गए हैं. वह आज चोटिला में कपास किसानों की एक रैली को संबोधित करने वाले है. दरअसल, वह कपास पर आयात शुल्क समाप्त करने का विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत अमेरिका से आयातित कपास पर 11 प्रतिशत शुल्क लगाता था. इसका मतलब था कि अमेरिकी कपास घरेलू कपास से महंगा था. लेकिन मोदी सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक शुल्क माफ करने का फैसला किया है.
September 7, 2025 09:00 IST
LIVE: यमुना नदी का जलस्तर घटा, बाढ़ का खतरा कम, लेकिन सतर्कता बरकरार
LIVE: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार ने बताया कि रविवार 7 सितंबर सुबह 8:00 बजे, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर 205.56 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से थोड़ा ऊपर है. हथनी कुंड बैराज से 51,335 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 73,280 क्यूसेक और ओखला बैराज से 1,45,082 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज दर्ज हुआ. यह पिछले दिनों की तुलना में कम है, हथनी कुंड से 2.72 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा गया था. जलस्तर में कमी से बाढ़ का खतरा कम हुआ है. हालांकि, अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मजनू का टीला, सोनिया विहार, और यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. दिल्ली पुलिस और NDRF ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे सावधानी बरतने की अपील की है.
September 7, 2025 08:12 IST
LIVE: दिल्ली में बाढ़ से राहत नहीं
LIVE: दिल्ली में बाढ़ से अभी भी राहत नहीं है. यमुना नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शहर के कई इलाके बाढ़ की पानी में डूबे हुए हैं. कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मयूर विहार इलाके से तस्वीरें–
#WATCH | Delhi: River Yamuna continues to flow above danger level, parts of the city continue to face a flood-like situation. Visuals from the Mayur Vihar area
(Drone visuals shot at 7:15 am) pic.twitter.com/KSrgmgV3TY
— ANI (@ANI) September 7, 2025
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 07, 2025, 08:07 IST