जोधपुर. राजस्थान के बहुचर्चित जोधपुर के अनिता चौधरी मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पत्नी आबिदा परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. आबिदा इस केस की मुख्य सहआरोपी है. पुलिस ने आबिदा से लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में कुछ और भी संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ की कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलामुद्दीन को भी डिटेन कर लिया गया है. लेकिन केस से जुड़े जांच अधिकारी इसकी पुष्टि करने से फिलहाल बच रहे हैं.
ब्यूटीशियन अनिता चौधरी का छह टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है. उसके बाद आबिदा से पुलिस ने लंबी पूछताछ कर केस की कड़ी से कड़ी जोड़ी. बाद में पुलिस के हाथ जब पर्याप्त सबूत लग गए तो शनिवार शाम को आबिदा को गिरफ्तार कर लिया गया.
आबिदा परवीन पति की साजिश में शामिल थी
दिल्ली की श्रद्धा वालकर की हत्या की तरह ही अनिता चौधरी को मारकर उसके शव के छह टुकड़े कर दिए गए थे. पुलिस ने इस खौफनाक हत्याकांड में गुलामुद्दीन को मुख्य आरोपी माना है. पुलिस का मानना है कि आबिदा परवीन ने इस मर्डर केस में अपने पति गुलामुद्दीन का पूरा साथ दिया. वह उसकी साजिश में शामिल थी. आबिदा इस केस की अहम कड़ी है. अनिता का गुलामुद्दीन के परिवार के साथ गहरा नाता था.
गुलामुद्दीन ने पार कर दी थी बेरहमी की हदें
अनिता गुलामुद्दीन को अपना मुंहबोला भाई मानती थी. लेकिन उसी मुंहबोले भाई ने अनिता की न केवल जान ली बल्कि बेरहमी की सभी हदें पार करते हुए उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले. बाद में उनको एक बोरे में बंद कर अपने घर के सामने 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिया. इससे पहले शव के टुकड़ों पर परफ्यूम छिड़का ताकि किसी तरह की कोई बदबू नहीं आए. दिवाली से पहले हुए इस खौफनाक हत्याकांड से सनसिटी जोधपुर सहमा हुआ है.
Tags: Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 08:43 IST