गूगल में चाहिए नौकरी तो कर लें ये कोर्स, चुटकियों में मिलेगा लाखों का पैकेज

2 weeks ago

नई दिल्ली (Jobs in Google). हर साल लाखों युवा इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद गूगल में नौकरी की तैयारी करते हैं. लेकिन अगर आप बीटेक या एमबीए नहीं करना चाहते हैं तो मायूस होने की जरूरत नहीं है. गूगल ने खुद को बदलती जरूरतों और नए जॉब मार्केट के हिसाब से अपडेट कर लिया है. गूगल में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो अब किसी खास फील्ड की पढ़ाई करना या आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों से ही डिग्री लेना जरूरी नहीं है.

गूगल में नौकरी चाहिए तो डिग्री से ज्यादा स्किल्स पर फोकस करने की जरूरत है. बीते कुछ सालों में जॉब ट्रेंड काफी बदल गया है. ऐसे में अब सिर्फ संस्थान के ऊंचे नाम या बड़ी डिग्री के बलबूते नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है. गूगल में नौकरी पक्की हो जाने पर आपको विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है. गूगल के ऑफिस 40 से ज्यादा देशों में हैं. आप चाहें तो गूगल के इंडिया ऑफिस में काम कर सकते हैं या अमेरिका व अन्य देशों में भी.

Google Jobs: गूगल में नौकरी के लिए कौन से कोर्स की पढ़ाई करें?
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में काम करने के लिए स्किल बेस्ड कोर्सेस का सर्टिफिकेट लेना जरूरी है (Skill Based Courses). आप चाहें तो डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस एनालिटिक्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. आप गूगल, स्किलशेयर, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स से ऐसे कोर्स भी कर सकते हैं, जो गूगल से प्रमाणित हों.

यह भी पढ़ें- वाह! दिवाली के बाद भी रहेगी मौज, नवंबर में मिलेंगी इतनी छुट्टियां

1- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing Course)
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पेड एडवर्टाइजिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. इनसे गूगल के विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को प्रमोट करना आसान हो जाता है.

2- डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics)
डेटा एनालिटिक्स कोर्स डेटा कलेक्शन, एनालिसिस और विजुअलाइजेशन के बेसिक्स पर फोकस्ड है. गूगल जैसी कंपनियों में डेटा साइंटिस्ट की काफी डिमांड रहती है. इसलिए इस सेक्टर में विशेषज्ञता हासिल करना करियर के लिहाज से फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर! बदल गए JEE मेन परीक्षा के नियम, अब समान अंक आने पर क्या होगा

3- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management)
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स प्रोजेक्ट प्लानिंग, कार्यान्वयन और मॉनिटरिंग की टेक्नीक्स पर फोकस करते हुए डिजाइन किया गया है. गूगल के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स की बहुत जरूरत होती है. अन्य कंपनियों में नौकरी के लिए भी यह कोर्स जरूरी है.

4- यूएक्स डिजाइनिंग (UX Designing)
यूजर रिसर्च, वायरफ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग जैसी स्किल्स सीखने के लिए यूएक्स डिजाइनिंग कोर्स काफी उपयोगी माना जाता है. यूएक्स डिजाइनर गूगल के प्रोडक्ट्स की उपयोगिता और अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

5- आईटी सपोर्ट (IT Support)
आईटी सपोर्ट कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग से जुड़ी बेसिक और एडवांस्ड टेक्नीक्स सीख सकते हैं. आईटी सपोर्ट सिस्टम गूगल के प्रोफेशनल टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें- जर्मनी में नौकरी का मौका, 36 लाख तक मिलेगी सैलरी, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

Tags: Career Tips, Google, Jobs news

FIRST PUBLISHED :

November 3, 2024, 11:42 IST

Read Full Article at Source