विष्णु शर्मा.
जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के मामले में जयपुर सेंट्रल जेल का नाम सामने आने के बाद में यहां जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पंजाब पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच में यह माना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने करीब डेढ़ साल पहले जयपुर सेंट्रल जेल में बैठकर टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में जूम एप का इस्तेमाल हुआ था. अब इस मामले में पड़ताल आगे बढ़ती है तो जयपुर सेंट्रल जेल में उस समय रहे अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 फरवरी 2023 को जयपुर में जी क्लब पर हुई फायरिंग केस में पूछताछ के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से जयपुर लाया गया था. यह केस 5 करोड़ रुपये की रंगदारी से जुड़ा हुआ था. यहां 16 फरवरी 2023 को लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई थी. करीब 2 सप्ताह तक लॉरेंस बिश्नोई को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया. 3 मार्च को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
करीब 21 दिन तक लॉरेंस बिश्नोई जयपुर पुलिस की कस्टडी में रहा था
6 मार्च तक लारेंस बिश्नोई जयपुर सेंट्रल जेल में सलाखों के पीछे बंद रहा. 7 मार्च को कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर सेंट्रल जेल से वापस पंजाब की बठिंडा जेल के लिए पुलिस टीम रवाना हुई थी. 8 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर पुलिस ने वापस बठिंडा जेल प्रशासन को सौंपा था. इस तरह करीब 21 दिन तक लॉरेंस बिश्नोई जयपुर पुलिस की कस्टडी में रहा था.
जयपुर के लालकोठी थाने में दर्ज हुआ है केस
इसमें पंजाब पुलिस का दावा है कि जेल से दिया गया लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू राजस्थान में जयपुर सेंट्रल जेल से हुआ था. इसके बाद अब पंजाब पीएचक्यू क्राइम ब्रांच ने यह पत्र जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को साक्ष्यों के साथ भेजा है. इसके बाद जयपुर के ईस्ट जिले के लालकोठी थाने में अब एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. इस केस की जांच लालकोठी थानाप्रभारी श्रीनिवास जांगिड़ को सौंपी गई है. इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अन्य के खिलाफ इंटरव्यू को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई के साथ दो ऑनलाइन इंटरव्यू किए थे
दरअसल फरवरी 2023 में एक टीवी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ 2 ऑनलाइन इंटरव्यू किए थे. इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई जेल की सलाखों के पीछे बैठकर इंटरव्यू देता नजर आ रहा था. इसके बाद यह सवाल खड़ा हुआ था आखिरकार चैनल को दिए गए दोनों इंटरव्यू के वक्त लॉरेंस कहां मौजूद था. इस इंटरव्यू के साथ पंजाब और राजस्थान पुलिस तथा जेल विभाग के अधिकारियों ने पहले पल्ला झाड़ते हुए अपने अपने क्षेत्रों में इंटरव्यू नहीं होने की बात कही थी.
पंजाब के मोहाली में दर्ज हुआ था केस
बाद में इस मामले को लेकर इसी साल 6 जनवरी को एक मुकदमा पंजाब के मोहाली में दर्ज हुआ. स्पेशल टीम ने इस केस की जांच में माना कि लारेंस बिश्नोई ने 1 इंटरव्यू राजस्थान में जयपुर सेंट्रल जेल में बैठकर जूम एप के जरिए दिया गया था. जब इंटरव्यू टेलीकास्ट हुआ था उस समय लॉरेंस बिश्नोई जयपुर सेंट्रल जेल में था.
केस की जांच के लिए एसआईटी गठित हुई थी
अब इस मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय को एक पत्र भेजा है. उसमें कुछ अहम सबूतों के साथ एक पेन ड्राइव भी उपलब्ध करवाई गई है. ये 2 अलग अलग इंटरव्यू 14 और 17 मार्च को एक न्यूज चैनल पर टेलीकास्ट हुए थे. इसकी जांच के लिए कोर्ट के आदेश पर पंजाब पुलिस की एसआईटी गठित की गई थी.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
September 30, 2024, 14:36 IST