गोपाल खेमका हत्याकांड का खुल गया राज, शूटर से लेकर मास्टरमाइंड तक गिरफ्तार

3 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 07:23 IST

पटना में हुए हाईप्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में मुख्य शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड सरिया कारोबारी अशोक कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है.

गोपाल खेमका हत्याकांड का खुल गया राज, शूटर से लेकर मास्टरमाइंड तक गिरफ्तार

गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

हाइलाइट्स

गोपाल खेमका हत्याकांड में मुख्य शूटर उमेश यादव गिरफ्तार.हत्याकांड का मास्टरमाइंड सरिया कारोबारी अशोक साव हिरासत में.पुलिस के मुताबिक, 3.5 लाख रुपये में दी गई थी हत्या की सुपारी

बिहार की राजधानी पटना में हुए हाईप्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस हाई प्रोफाइल मामले में मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय की गिरफ्तारी के बाद अब सरिया कारोबारी अशोक कुमार साव को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उमेश के साथ उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में छापेमारी कर अशोक को गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि गोपाल खेमका के मर्डर के पीछे जमीन विवाद मुख्य कारण हो सकता है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के मास्टरमाइंड और बिल्डर अशोक के सहयोगी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही हत्या के मुख्य शूटर उमेश यादव उर्फ विजय को भी हिरासत में लिया गया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

3.5 लाख रुपये दी थी सुपारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, अजय वर्मा गिरोह से जुड़े शूटर उमेश यादव ने अशोक कुमार साव से 3.5 लाख रुपये में गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी ली थी. उमेश ने पूछताछ में इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस को अशोक के ठिकाने तक पहुंचाया. छापेमारी के दौरान अशोक कुमार साव उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में मौजूद था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया.

आरोपी का लालू यादव के CA से कनेक्शन

जांच में यह भी सामने आया है कि अशोक कुमार साव पहले लालू यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन नायक के घर पर किरायेदार था. वहां से घर खाली करने के बाद वह उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 में शिफ्ट हुआ था. सरिया कारोबारी के रूप में पहचान रखने वाला अशोक इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

पुलिस ने बरामद की पिस्तौल और स्कूटी

उमेश की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और स्कूटी भी बरामद कर ली है. इसके अलावा, उमेश के पास से 3 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं. पुलिस का मानना है कि यह हत्या जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश से जुड़ी हो सकती है, और बेउर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा से भी इसका लिंक हो सकता है.

पटना पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उमेश यादव, अशोक कुमार साव और एक अन्य सहयोगी राजा शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले से जुड़े और बड़े खुलासे कर सकता है.

सीबीआई जांच की मांग

65 वर्षीय गोपाल खेमका बीजेपी से जुड़े थे और पटना के प्रमुख कारोबारी थे. उनकी 4 जुलाई को रात 11:40 बजे गांधी मैदान क्षेत्र में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान मचा दिया है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि हत्या के पीछे एक ‘राजनीतिक शख्सियत’ का हाथ हो सकता है. वहीं, विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अशोक कुमार साव और उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. बेउर जेल में बंद अपराधियों से कनेक्शन और संभावित कारोबारी रंजिश की गहराई से जांच की जा रही है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

homebihar

गोपाल खेमका हत्याकांड का खुल गया राज, शूटर से लेकर मास्टरमाइंड तक गिरफ्तार

Read Full Article at Source