गोवा अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स आज थाइलैंड से आ रहा, दिल्ली में कब करेगा लैंड

6 hours ago

नई दिल्ली. गोवा के ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड के लूथरा ब्रादर्स को थाईलैंड से आज भारत लाया जा रहा है. यहां पर अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद गोवा पुलिस हिरासत लेकर अपने साथ गोवा ले जाएगी. इस तरह इनके कारनामों का हिसाब किताब शुरू होगा. मामले में अब तक 60 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि 6 दिसंबर को हुए इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गयी थी. क्लब के मालिक दिल्ली के उद्यमी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा हादसे के कुछ घंटों बाद ही थाईलैंड भाग गए थे.

थाईलैंड से निर्वासन (डिपोर्ट) करके आज दोपहर में लूथरा ब्रादर्स को दिल्ली लाया जाएगा. गोवा पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंच रही है ताकि एयरपोर्ट पर ही दोनों की हिरासत ले सके. इसके बाद उन्हें दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड लेकर गोवा लाया जाएगा. हादसे के तुरंत बाद लूथरा ब्रादर्स दिल्ली में एक शादी अटेंड कर रहा था. आग की खबर मिलते ही उन्होंने थाईलैंड के लिए फ्लाइट बुक कर सुबह-सुबह भाग गए. भारत आने के बाद इनके काले कारनामों का हिसाब होगा.

हादसे पर एक नजर

क्लब में उस रात बॉलीवुड थीम वाली पार्टी चल रही थी. करीब 100 लोग मौजूद थे. आग रात करीब 11:45 बजे शुरू हुई और तेजी से फैल गई. ज्यादातर मौतें धुएं से दम घुटने की वजह से हुईं. केवल तीन लोग जलने से मरे. बचे हुए दम घुटने से मौत हुई है. पीड़ितों में 5 पर्यटक और 20 स्टाफ सदस्य शामिल थे. कई स्टाफ रसोई और बेसमेंट में फंस गए थे. क्लब की इमारत ज्यादातर लकड़ी और बांस से बनी थी, जो आसानी से जलने वाली सामग्री है.

नए खुलासे की उम्‍मीद

 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद गोवा पुलिस की टीम उन्हें तुरंत हिरासत में लेगी. सेंट्रल एजेंसियां उन्हें गोवा पुलिस को सौंपेंगी. एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट या संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा. यहां ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा, जो गोवा ले जाने की कानूनी अनुमति देगा. वहां पूछताछ शुरू होगी और जांच में नए खुलासे होने की उम्मीद है.

पासपोर्ट जब्‍त और ब्‍लू कॉर्नर नोटिस

सेंट्रल एजेंसी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया. थाई पुलिस ने उन्हें फुकेट के एक होटल से हिरासत में लिया. उनके पासपोर्ट रद्द होने के बाद थाईलैंड में उनकी रहने की वैधता खत्म हो गई. भारतीय दूतावास ने उन्हें इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किए ताकि डिपोर्टेशन हो सके.

ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा

दोनों भाई बैंकॉक से दिल्ली की फ्लाइट से आएंगे. गोवा पुलिस की टीम सोमवार रात ही दिल्ली रवाना हो चुकी है. एयरपोर्ट पर सेंट्रल एजेंसियां उन्हें गोवा पुलिस को सौंपेंगी. फिर दिल्ली कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें गोवा ले जाकर पूछताछ की जाएगी.

दोनों पर कई मामले हैं दर्ज

पुलिस ने लूथरा ब्रादर्स खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 125 (ए और बी) (जान जोखिम में डालना) और 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ से लापरवाही) के तहत केस दर्ज किया है. इससे पहले क्लब के पांच मैनेजरियल स्टाफ को गिरफ्तार किया जा चुका है. बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर गोवा लाया गया है.

हादसे में मौत की मुख्य वजह क्या थी?

ज्यादातर मौतें धुएं से दम घुटने से हुईं; केवल तीन लोगों की जलने से मौत हुई.

लूथरा भाई कौन हैं और उनका व्‍यवसाय क्‍या है?

सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दिल्ली के उद्यमी हैं, जो रोमियो लेन रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं और कई शहरों में क्लब चलाते हैं.

हादसे के बाद लूथरा ब्रादर्स कहां भाग गए?

कुछ घंटों बाद थाईलैंड भाग गए. वे दिल्ली में एक शादी अटेंड कर रहे थे और सुबह फ्लाइट लेकर फरार हो गए.

लूथरा ब्रादर्स  को भारत कैसे लाए जा रहा है?

आज थाईलैंड से निर्वासन करके दोपहर में बैंकॉक से दिल्ली फ्लाइट से लाया जाएगा.

भारत आने के बाद क्या प्रक्रिया होगी?

दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस हिरासत लेगी, दिल्ली कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड लेकर गोवा ले जाएगी और पूछताछ शुरू होगी.

आरोपियों ने अग्रिम जमानत मांगी

लूथरा ब्रादर्स ने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि अपराध गंभीर है और वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे. यह हादसा गोवा में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का बड़ा उदाहरण बन गया है.

कई शहरों में रेस्‍त्रां चेन

लूथरा ब्रादर्स दिल्ली में रोमियो लेन चेन के मालिक हैं, जो कई शहरों में रेस्टोरेंट चलाते हैं. गोवा में यह उनका नया वेंचर था, जिसे ‘आइलैंड क्लब’ के रूप में प्रमोट किया गया था. दिल्‍ली के रहने वाले लूथरा ब्रादर्स ने रेस्‍त्रां की शुरुआत दिल्‍ली से की थी. धीरे धीरे करके उन्‍होंने क्‍लब की चेन बनाई और पूरे देश में फैलाना शुरू किया.

गोवा पुलिस ने की पूरी तैयारी

गोवा पुलिस पूरी तैयारी में है ताकि कोई कानूनी खामी न रहे. अब तक मामले में 60 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर चुकी है. अब दोनों भाइयों की भारत वापसी से मामले में कुछ और नए मामले खुलने की संभावना है.

संकरी गली की वजह से फायर ब्रिगेड की गलियां नहीं पहुंची

क्‍लब जहां पर बना था. संकरी गलियों की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं. पुलिस जांच में कई गंभीर लापरवाही सामने आई है. क्लब के पास निर्माण की अनुमति नहीं थी, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं था, फायर डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं था और यहां तक कि डेमोलिशन नोटिस भी जारी हो चुका था.

लीज पर ली गयी थी जमीन

क्लब 2023 में एक ब्रिटिश मालिक सुरिंदर कुमार खोसला की संपत्ति पर लीज पर लिी गयी थी. खोसला अभी विदेश में हैं और पुलिस उन्हें भी तलाश कर रही है. क्लब ‘बीइंग जीएस हॉस्पिटैलिटी गोवा अरपोरा एलएलपी’ कंपनी के तहत चल रहा था, जिसमें लूथरा भाई और उनका बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता पार्टनर थे.

Read Full Article at Source