Last Updated:December 01, 2025, 12:56 IST
Weather News in Hindi: साइक्लोन दितवाह का भारत में असर शुरू हो चुका है. 5 राज्यों तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, साउथ कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. हालांकि, ये चक्रवात तटीय इलाकों से लगे बंगाल की खाड़ी में कमजोर होना शुरू हो गया है. वहीं, उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. उत्तर भारतीय राज्यों में दिसबंर की शुरुआत कोहरे और धुंध से शुरू हो गई है. तो चलिए आज की दिन की शुरुआत मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट से शुरू करते हैं.
साइक्लोन दितवाह का क्या है हाल, आज किन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश? (फाइल फोटो)Weather Update: श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दितवाह जमकर तबाही मचाते हुए सैकड़ों लोगों की जान ले ली. रविवार से ही ये चक्रवाती तूफान भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करना शुरु कर दिया था. इसके प्रभाव से दक्षिण भारतीय राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि, सोमवार को ये तूफान तामिलनाडु और पुडुचेरी के तट से 50 किलोमीटर दूर डिप-डिप्रेशन में बदल गया. अगर, उत्तर भारत की मौसम की बात करें तो दिसंबर की शुरुआत से कड़ाके की सर्दी का असर दिखना शुरू हो चुका है. पंजाब से लेकर दिल्ली-एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में ठंड के साथ-साथ कोहरे का भी सितम शुरु हो चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 4 दिनों में उत्तर भारत में पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ भागों में घने कोहरे का आलर्ट जारी किया गया है.
बताते चलें कि चक्रवाती तूफान दितवाह के भारत तक पहुंचने से पहले ही हमारी राहत और आपदा प्रबंधन टीमों ने किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली थीं. हालांकि, इस तूफान का रूट तय हो गया था कि भारतीय पूर्वी तट के पैरेलेल होते हुए गुजरेगा, हुआ भी ऐसा. सोमवार को ये चक्रवाती तूफान दितवाह तामिलनाडु और पुडुचेरी के तट से पैरेलेल गुजरते हुए एक डिप डिप्रेशन में बदल गया. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी कि सोमवार दोपहर से इसका असर कम होना शुरू हो जाएगा. फिलहाल इसके प्रभाव से पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई. मौसम विभाग भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल, स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश है. तटीय इलाकों में भारी बारिश की वजह से फ्लाइट, ट्रेन के साथ रोडवेज सर्विस भी प्रभावित है. वहीं, बेंगलुरु में बारिश की वजह से ठंड का एहसास बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया कि बेंगलुरु में इस सीजन का सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कड़ाके की ठंड से दिसंबर की शुरुआत
उत्तर भारत में दिसंबर की पहली सुबह कड़ाके की ठंड से शुरु हुई. पिछले 24 घंटे में अमृतसर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान का पूर्वी हिस्सा और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी रात का तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. कई जगहों पर सामान्य से 1.6-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम रहा. उत्तर भारत के कई राज्यों सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा है. गंगा के मैदानी भागों में कोहरे की प्रभाव से विजिबिलिटी काफी प्रभावित हुए.
सावधान! बढ़ने वाली है ठंड
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ठंड अभी और बढ़ने वाली है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल सहित सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों में तीन दिन तक कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, उसके बाद फिर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरेगा. महाराष्ट्र के भी कुछ हिस्सों में आज कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, अगले 24 घंटे स्थिर रहेंगे, उसके बाद चार दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान चढ़ने की संभावना है. गुजरात में भी पहले 24 घंटे कोई बदलाव नहीं है, फिर तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट संभव है. IMD ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 01, 2025, 05:54 IST

56 minutes ago
