Last Updated:December 10, 2025, 09:16 IST
Bihar Panchayat Election News : बिहार राज्य चुनाव आयोग ने 2026 के पंचायत चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के उपयोग की तैयारी शुरू कर दी है. यह कदम ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
बिहार पंचायत चुनाव 2026 में पहली बार मल्टी-पोस्ट EVM से मतदान होगा.पटना. एक ओर विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है, वहीं बिहार में निर्वाचन आयोग ईवीएम को लेकर अपना अगला बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है.सूत्रों से खबर है कि बिहार पंचायत चुनाव 2026 में ईवीएम से मतदान कराया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में पंचायत-चुनाव के इतिहास में पहली बार बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) ने तय किया है कि 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में वोटिंग के लिए मल्टी-पोस्ट EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, इस बार चुनाव में मल्टी-पोस्ट EVM लगेगी, यानी कंट्रोल यूनिट (CU) एक होगी, लेकिन छह अलग-अलग बैलेट यूनिट (Ballot Unit) होंगी. मतदाताओं को मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के लिए छह अलग मशीनों में वोट डालने होंगे. साथ ही, इस नए पहल के साथ राज्य में पंचायतों के परिसीमन और आरक्षण रोस्टर (सेट-सीट आरक्षण) में भी बदलाव किया जा रहा है, ताकि प्रतिनिधित्व में बदलाव आए.
क्यों है यह अहम?
यह पहला मौका है जब बिहार में पंचायत स्तर पर EVM का इस्तेमाल होगा, इससे मतदान प्रक्रिया आधुनिक बनने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. मल्टी-पोस्ट EVM से एक ही बार में कई पदों के लिए वोट करना आसान हो जाएगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया सरल होगी. नए आरक्षण रोस्टर और परिसीमन के साथ पंचायत प्रतिनिधियों का चेहरा बदल सकता है, इससे सीटों पर बदलाव, आरक्षण-पुनर्संतुलन और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की कोशिश होगी.
सूत्रों के हवाले क्या कहा गया है?
सूत्र के मुताबिक, राज्य चुनाव आयोग ने 2026 के पंचायत चुनाव के लिए चुनाव-प्रणाली बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. मल्टी-पॉस्ट EVM लगेंगी. इस बार मतदान के लिए छह अलग-अलग मशीनें होंगी और मतदाता हर पद के लिए अलग EVM में वोट करेंगे.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 10, 2025, 09:16 IST

1 hour ago
