'जज साहब मुझे घर का खाना चाहिए', आरोपी की मांग पर मिला ऐसा जवाब कि...

2 weeks ago

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

Liquor Scan: 'जज साहब मुझे घर का खाना चाहिए', आरोपी की मांग पर मिला ऐसा जवाब कि...जानें कौन है शख्‍स

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद विजय नायर ने कोर्ट में घर के खाने की मांग कर दी. (सांकेतिक तस्‍वीर)    दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद विजय नायर ने कोर्ट में घर के खाने की मांग कर दी. (सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इतने आरोपी हैं कि कमोबेश हर दिन कोर्ट में किसी न किसी की याचिका पर सुनवाई होती रहती है. गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेश हुए. दूसरी तरफ, इस मामले में एक अन्‍य आरोपी ने ट्रायल कोर्ट में अर्जी दाखिल कर ऐसी मांग कर डाली की तिहाड़ जेल प्रशासन को अस्‍पताल से रिपोर्ट मंगवाने की बात कहनी पड़ी. बता दें कि दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

दिल्ली की निरस्‍त शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. अब उसकी तरफ से ट्रायल कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर दिलचस्‍प मांग की गई है. विजय नायर ने कोर्ट से कहा कि उसे घर का खाना चाहिए. इस पर जेल अथॉरिटी से जब पूछा गया तो जवाब भी उसी तरह का आया. जेल प्रशासन ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आरोपी विजय नायर का डाइट चार्ट मंगाया गया है. डाइट चार्ट रिपोर्ट आने के बाद उसके हिसाब से विजय नायर को जेल में खाना दिया जाएगा.

दिल्ली शराब कांड: मनीष सिसोदिया की रिहाई पर फिर ग्रहण, कोर्ट ने दे दिया यह बड़ा आदेश

Delhi Liquor Scam

दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में विजय नायर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. (फाइल फोटो)

मनीष सिसोदिया 26 तक रहेंगे जेल में
दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. दिल्ली की निरस्‍त आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है. कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे करेगा. बता दें कि मनीष सिसोदिया जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में अपील दायर कर चुके हैं. उन्‍हें अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिनों की अंतरिम जमानत भी मिल चुकी है. हालांकि, उन्‍हें अभी तक नियमित जमानत नहीं मिल सकी है.

 'जज साहब मुझे घर का खाना चाहिए', आरोपी की मांग पर मिला ऐसा जवाब कि...जानें कौन है शख्‍स

कोर्ट में स्‍टेटस रिपोर्ट
दिल्ली की निरस्‍त शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने दस्तावेज़ों की जांच से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में जमा की है. कोर्ट ने कहा कि अभी तक दस्तावेज़ों की जांच पूरी नहीं हुई है. वकीलों ने कोर्ट को बताया कि दस्तावेज़ों की जांच के लिए अभी 1 महीने का समय और लगेगा. आरोपियों के वकील ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहे हैं, जांच एजेंसी को भी दस्तावेज़ों की जांच में सहयोग करना चाहिए. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग से मामले में सुनवाई के लिए जुड़े.

.

Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 13:55 IST

Read Full Article at Source