जब पकड़ा था करोड़ों रुपये का ड्रग्स और सोना, कहां के स्‍टूडेंट थे DG राकेश पाल?

4 weeks ago

Rakesh Pal: राकेश पाल को जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का 25वां महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) बने थे. अपने तीन दशक के करियर में राकेश पाल ने कई उपलब्धियां हासिल कीं. उन्‍होंने फ्लैग ऑफिसर, कमांडर जैसे महत्‍वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दीं. उन्‍होंने भारतीय तटरक्षक बल में लगभग 35 साल तक सेवाएं दीं जिनमें कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधीनगर, उप महानिदेशक (नीति और योजना) और तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक शामिल हैं.

कहां से की थी ट्रेनिंग
राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र थे. उन्‍होंने वहीं से अपनी अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी. वह जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. उन्होंने भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य, कोच्चि में गनरी और हथियारों का प्रशिक्षण लिया था. इसके अलावा उन्‍होंने यूनाइटेड किंगडम से एक इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स भी किया था. कई तरह ट्रेनिंग प्राप्‍त होने के कारण वह ICG के प्रथम गनर बने थे.

किन किन पदों पर किया काम?
इंडियन कोस्‍ट गॉर्ड के DG राकेश पाल कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. यही कारण था कि उनके पास काफी समुद्री अनुभव था. उन्होंने आईसीजी जहाजों की सभी श्रेणियों की कमान संभाली थी. इसमें आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुचेता कृपलानी, आईसीजीएस अहिल्याबाई और आईसीजीएस सी-03 जैसे जहाज शामिल थे. इसके अलावा राकेश पाल ने गुजरात के दो तटरक्षक ठिकानों – ओखा और वडिनार की भी कमान संभाली. यही कारण था कि राकेश पाल को उनकी शानदार सेवा के लिए वर्ष 2013 में तटरक्षक पदक और वर्ष 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्‍मानित किया गया था.

म्‍यूजिक लवर थे राकेश पाल
इंडियन कोस्‍ट गार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि राकेश पाल को संगीत पसंद था इसके अलावा उन्‍हें खेलों में गहरी रूचि थी. उनकी शादी दीपा पाल से हुई थी. राकेश पाल की दो बटियां हैं जिनके नाम स्‍नेहल और तरूषी है.

किए थे कई ऑपरेशन
राकेश पाल की देख रेख में कई बड़े ऑपरेशन हुए थे. एक ऑप्‍रेशन में उनकी अगुवाई में करोड़ों रुपये के ड्रग्स और सोने की जब्ती की गई थी. इसके अलावा भयंकर चक्रवाती तूफान में नाविकों का रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन भी काफी चर्चा में रहा. विदेश तटरक्षक बल के साथ संयुक्‍त ऑपरेशन भी उनके कार्यकाल में हुआ. कई अन्‍य मौकों पर भी कई ऑपरेशंस के लिए उन्‍हें जाना जाता है.

Tags: Govt Jobs, Indian Coast Guard, Indian Coast Guard recruitment

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 08:33 IST

Read Full Article at Source