जयपुर के कटला मार्केट में लगी भीड़! जहां मिलता है सब कुछ एक ही जगह

3 weeks ago

Last Updated:November 14, 2025, 09:41 IST

Jaipur Katla Market: जयपुर की बड़ी चौपड़ स्थित 100 साल पुराना कटला पुरोहित मणिहारी मार्केट राजस्थान का सबसे फेमस वैडिंग मार्केट है. शादी की हर रस्म का सामान, दूल्हा–दुल्हन की ड्रेस से लेकर सजावटी सामग्री तक सब कुछ एक ही जगह उपलब्ध है. शादी सीजन में यहाँ करोड़ों का व्यापार होता है, जिससे यह शादी की खरीदारी का मुख्य केंद्र बन गया है.

जयपुर. बैंड-बाजा-बारात के इस सीजन में राजधानी के बाजार पूरी तरह गुलजार हैं. चारदिवारी क्षेत्र के बड़ी चौपड़ स्थित कटला पुरोहित मणिहारी मार्केट को जयपुर का सबसे लोकप्रिय वैडिंग मार्केट माना जाता है, जहाँ शादियों के सीजन में हर रोज लोगों की भारी भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ती है. करीब 100 साल पुराना यह मार्केट छोटी-छोटी दुकानों से भरा है, लेकिन यहाँ का व्यापार करोड़ों में होता है. यह बाजार न केवल जयपुर, बल्कि पूरे राजस्थान और आस-पास के राज्यों के ग्राहकों को आकर्षित करता है, जो इसे शादी की खरीदारी का केंद्र बनाता है. यहाँ के दुकानदार ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार विशेष रूप से तैयार की गई पारंपरिक वस्तुएँ उपलब्ध कराते हैं.

कटला मार्केट की खासियत यह है कि यहाँ राजस्थान की शादियों में होने वाली लगभग हर रस्म के लिए ज़रूरी सामान आसानी से मिल जाता है. यहाँ हल्दी, मेहंदी, बिनोरी, निकासी, मंडप, फेरे, मायरा—हर रस्म के लिए विशेष वस्तुएँ जैसे:

डोरडे मालाएं श्रृंगार सामग्री पल्ला बांधनी निमंत्रण पत्र दूल्हा–दुल्हन की वेशभूषा और एक्सेसरीज

सब कुछ बेहद किफायती दामों में उपलब्ध है. यही वजह है कि यह मार्केट जयपुर के वैडिंग मार्केट के नाम से पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. थोक और खुदरा दोनों तरह के ग्राहक यहाँ आते हैं, जिससे यहाँ का माहौल हमेशा उत्सवपूर्ण बना रहता है.

कटला मार्केट क्यों है इतना फेमस?
कटला मार्केट की लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं. यहाँ एक ही जगह पर 100 से अधिक दुकानें मौजूद हैं, और सभी गालियाँ इतनी संकरी हैं कि हर समय भीड़ भरी नजर आती हैं. मार्केट में प्रवेश करते ही चमकीली लाइटिंग और रंग-बिरंगा माहौल ऐसा माहौल बनाता है कि लोग खरीदारी किए बिना नहीं रह पाते. यहाँ वही पारंपरिक दुकानें हैं जिन्हें पीढ़ियों से परिवार चला रहे हैं, जिससे भरोसा और क्वालिटी का भरोसा दोनों बना रहता है. विक्रेताओं के पास पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का अद्वितीय मिश्रण उपलब्ध होता है.

महिलाओं की पसंदीदा जगह, कटला मार्केट
कटला मार्केट महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसका मुख्य कारण है कि यहाँ ट्रेंडी श्रृंगार सामग्री, स्टाइलिश फैशन आइटम, शादी के विशेष कपड़े, लहंगे और महंगी पोशाकें वाजिब दामों में मिल जाती हैं. मार्केट की दुकानें भले ही छोटी हों, लेकिन असल स्टॉक दुकानदारों के गोदामों में भरा रहता है. पूरे राजस्थान से छोटे शहरों और कस्बों के थोक व्यापारी भी शादी का सामान खरीदने यहीं आते हैं.

हर सीजन में करोड़ों का कारोबार
शादी सीजन आते ही कटला मार्केट में प्रतिदिन लाखों की खरीदारी होती है और पूरे सीजन में करोड़ों का व्यापार होता है. भीड़ इतनी होती है कि बाजार पूरा भरा हुआ नजर आता है. यही वजह है कि जयपुर की शादियाँ कटला मार्केट की खरीदारी के बिना अधूरी मानी जाती हैं. यह बाजार सिर्फ एक शॉपिंग सेंटर नहीं, बल्कि राजस्थानी संस्कृति और शादी की परंपराओं का केंद्र है.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

November 14, 2025, 09:41 IST

homerajasthan

जयपुर के कटला मार्केट में लगी भीड़! जहां मिलता है सब कुछ एक ही जगह

Read Full Article at Source