Last Updated:January 02, 2026, 17:19 IST
रेलवे बोर्ड काम के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसी ही कार्रवाई हाल ही में हुए एक ट्रेन एक्सीडेंट मामले में डीआरएम पर की गयी है. बोर्ड ने तुरंत पद से हटा दिया है.
27 दिसंबर को रात हुआ हादसा. जिससे रेलवे ट्रैफिक बाधित हुआ था.नई दिल्ली. रेलवे अब लापरवाही बरतने वाले अफसरों को सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ गया है. काम के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बदला नहीं जाएगा. ऐसी ही कार्रवाई हाल ही में हुए एक ट्रेन एक्सीडेंट मामले में डीआरएम पर की गयी है. बोर्ड ने तुरंत पद से हटा दिया है. इसी के साथ यह भी मैसेज देने की कोशिश की गयी है कि काम के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस तरह कि सीधे डीआरएम पर अब तक की दूसरी कार्रवाई है.
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव को पद से हटा दिया गया है. बोर्ड के रविन्द्र पाण्डेय द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि विनीता श्रीवास्तव पश्चिमी मध्य रेलवे के वापस कैडेर में भेजा जा रहा है. उनकी जगह सुधीर कुमार शर्मा को डीआरएम कार्यभार सौंपा गया है.
हाल ही में जसीडीह झाझा के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गयी थी. इसके कई कोच ब्रिज से नीचे गिए गए थे. रेलवे बोर्ड ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे. इसी मामले में रेलवे बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है और सप्ताह भर में डीआरएम पर हटा दिया गया है.
क्या था हादसा
बिहार के जमुई जिले में 27 दिसंबर की देर रात बड़ा रेल हादसा हुआ था. जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ (बरुआ) नदी के पुल (पुल संख्या 676) पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हादसा रात करीब 11:25 से 12 बजे के बीच हुआ, जब मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी. इसमें 8 से 19 डिब्बे पटरी से उतरे, जिनमें से 3 से 10 डिब्बे पुल से नीचे नदी में गिर गए. कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और ट्रैक बिखर गया.
ट्रेनों का ऑपरेशंस ठप हुआ था क्या
दुर्घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया. पटना-हावड़ा-दिल्ली मुख्य मार्ग प्रभावित हो गया था. रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कीं, कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया और दर्जनों को डायवर्ट किया. ट्रैक सुधार के बाद 30-31 दिसंबर तक यातायात बहाल होने लगा. यह हादसा बिहार-झारखंड सीमा पर हुआ, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई.
Location :
Asansol,Barddhaman,West Bengal
First Published :
January 02, 2026, 17:19 IST

1 hour ago
