Last Updated:March 21, 2025, 16:53 IST
Justice Yashwant Varma Cash News: दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. सरकार की नजर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं.

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है. (फोटो: PTI)
हाइलाइट्स
जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बड़ी मात्रा में बरामद हुई है नकदीसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का इलाहाबाद HC ट्रांसफर करने की सिफारिशसुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सरकार की पैनी नजर, महाभियोग की चर्चानई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद खलबली मची हुई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फौरी तौर पर जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है. सरकारी बंगले से नकदी बरामदगी के बाद उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि सरकार फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसल का इंतजार करेगी. शीर्ष अदालत की ओर से इस मामले में की गई कार्रवाई के आधार पर जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है.
जस्टिस यशवंत वर्मा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. उनके सरकारी बंगले से बड़ी मात्रा में कैश मिलने के बाद न्यायपालिका में पारदर्शिता को लेकर बहस एक बार फिर से तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि अब सरकार भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है. सूत्र आगे बताते हैं कि सरकार को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. शीर्ष अदालत के निर्णय के आधार पर जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 21, 2025, 16:48 IST