जहां की रातें रहती हैं रंगीन, उसे किसकी लगी नजर, पुलिस के रडार पर कौन?

1 hour ago

Last Updated:November 07, 2025, 10:47 IST

Goa 3 Month NSA: गोवा सरकार ने बढ़ते क्राइम और सामाजिक कार्यकर्ता रामा कांकोणकर पर हमले के बाद तीन महीने के लिए NSA लागू करने का ऐलान किया है. इसके तहत पुलिस प्रशासन को अतिरिक्‍त अधिकार मिल गया है. संदिग्‍धों को 12 महीनों तक के लिए हिरासत में लिया जा सकता है.

जहां की रातें रहती हैं रंगीन, उसे किसकी लगी नजर, पुलिस के रडार पर कौन?गोवा सरकार ने तीन महीने तक के लिए एनएसए लगाने का ऐलान किया है. मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बाबत पुलिस से औपचारिक प्रस्‍ताव मांगा था. (फाइल फोटो)

Goa 3 Month NSA: गोवा सरकार ने प्रदेश में तीन महीने के लिए नेशनल सिक्‍योरिटी एक्‍ट (NSA) लगाने का ऐलान किया है. प्रदेश में बढ़ते क्राइम और गैंग के एक्टिव होने के बाद यह फैसला लिया गया है. NSA के तहत पुलिस प्रशासन को काफी अधिकार मिल गए हैं. पुलिस ऐसे किसी भी शख्‍स को 12 महीनों तक के लिए हिरासत में रख सकता है, जिससे पब्लिक ऑर्डर के डिस्‍टर्ब होने का अंदेशा हो. सरकार ने यह कदम उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा में मौजूदा हालात को देखते हुए और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए उठाया है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (जिनके पास गृह विभाग भी है) ने हाल ही में पुलिस को औपचारिक प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. पुलिस ने अपने प्रस्ताव में कहा कि 1 अगस्त से कई आरोपियों को सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यह उपाय क्राइम (खासकर संगठित अपराध) पर नकेल कसने में कारगर नहीं हो रहे हैं. पुलिस प्रस्ताव में कहा गया है, ‘इन परिस्थितियों में यह आवश्यक प्रतीत होता है कि जिला मजिस्ट्रेट (नॉर्थ गोवा) को NSA की धारा 3(2) के तहत निर्धारित अवधि के लिए अधिकार दिए जाएं, ताकि ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके जो सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदायक हों.’

सामाजिक कार्यकर्ता पर हमले के बाद बढ़ा दबाव

पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता रामा कांकोणकर पर हुए कथित हमले ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया था. इस घटना के बाद नागरिक संगठनों, विपक्षी दलों और मानवाधिकार समूहों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में 36 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर ज़ेनिटो कार्डोज़ो सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल की ऐसी घटनाओं ने लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है और कड़े कदम उठाने का दबाव बना है. मुख्यमंत्री सावंत ने स्पष्ट कहा कि सरकार राज्य में उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.

एनएसए क्या है?

एनएसए कानून उन व्यक्तियों को प्रिवेंटिव डिटेंशन (preventive detention) में लेने की अनुमति देता है जिन्हें देश की रक्षा, विदेशी शक्तियों के साथ भारत के संबंध या भारत की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक गतिविधियों में संलिप्त माना जाता है. इसके तहत संदिग्‍ध व्‍यक्ति को 12 महीने तक के लिए गिरफ्तार किया जा सकता है. गोवा में एनएसए की मांग तब उठी जब 18 सितंबर को कार्यकर्ता रमा कांकोणकर पर हमला किया गया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. विपक्षी नेताओं ने हमलावरों के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की थी. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से सात हिस्ट्री-शीटर या बार-बार अपराध करने वाले हैं और कथित तौर पर संगठित अपराध में शामिल एक गैंग का हिस्सा हैं.

टूरिस्‍ट पर भी पड़ेगा असर?

बता दें कि गोवा टूरिस्‍ट स्‍टेट है. यहां की इकनॉमी में टूरिज्‍म सेक्‍टर का काफी योगदान है. ऐसे में एनएसए लगने के बाद सबके मन में यही सवाल उठने लगा है कि इस समय गोवा जाना उचित रहेगा या नहीं. बता दें कि सर्दियों के समय में गोवा बड़ी संख्‍या में पर्यटक आते हैं. प्रदेश टूरिज्‍म के लिए यह पीक टाइम होता है. गोवा में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत करने और अपराधियों के खिलाफ निर्णायक तरीके से एक्‍शन लेने के लिए एनएसए लगाया गया है. इसका पर्यटकों से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन सुरक्षा हाला को देखते हुए इसपर असर पड़ने की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. दिलचस्‍प है कि विपक्षी विधायक और अधिवक्ता कार्लोस फेरेरा ने इस कदम का स्वागत किया है. उन्‍होंने कहा कि कानूनी प्रावधानों और सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया जाना बेहद महत्वपूर्ण है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Panaji,North Goa,Goa

First Published :

November 07, 2025, 10:31 IST

homenation

जहां की रातें रहती हैं रंगीन, उसे किसकी लगी नजर, पुलिस के रडार पर कौन?

Read Full Article at Source