'जितनी जल्दी उतना लाभ' जनसंख्या नीति पर संघ ने क्यों कहा- अब देरी नहीं चलेगी

16 hours ago

Last Updated:November 01, 2025, 21:52 IST

RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने सरकार से जल्द जनसंख्या नीति लाने की मांग की है. उन्होंने कहा, घुसपैठ, धर्मांतरण और जनसांख्यिकीय असंतुलन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

'जितनी जल्दी उतना लाभ' जनसंख्या नीति पर संघ ने क्यों कहा- अब देरी नहीं चलेगीआरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले बोले, देश में डेमोग्राफिक असंतुलन सुधारने का वक्त आ गया है (Photo : PTI)

जबलपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह देश में बढ़ते ‘जनसंख्या असंतुलन’ को रोकने के लिए जल्द से जल्द एक ठोस जनसंख्या नीति लाए. मध्य प्रदेश के जबलपुर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक के आखिरी दिन उन्होंने कहा, ‘सरकार ने संसद में भी इस विषय को उठाया है. जितनी जल्दी जनसंख्या नीति बनेगी, उतना देश के लिए फायदेमंद होगा.’ होसबले के बयान ऐसे समय आए हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जनसांख्यिकीय बदलाव (demographic change) से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय मिशन की घोषणा की थी. हालांकि अब तक न तो उस मिशन पर और न ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फरवरी 2024 में घोषित हाई-लेवल कमेटी पर कोई अपडेट आया है.

संघ लंबे समय से जनसंख्या असंतुलन का मुद्दा उठाता रहा है, खासतौर पर बांग्लादेश से कथित अवैध घुसपैठ को लेकर. लेकिन हाल के वर्षों में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘देश में जनसंख्या प्रतिस्थापन स्तर पर बनी रहे, इसके लिए हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए.’ हालांकि होसबले ने इस बार उस सुझाव का ज़िक्र नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘घुसपैठ और धर्मांतरण को रोकना ज़रूरी है. जब हम जनसंख्या असंतुलन की बात करते हैं तो कुछ लोग इसे साम्प्रदायिक सोच बताते हैं. लेकिन सोचना चाहिए कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर कितना असर डाल सकता है.’ होसबले ने तीन मुख्य कारण गिनाए – घुसपैठ, धर्मांतरण और कुछ समुदायों में तेजी से बढ़ती आबादी. उन्होंने कहा कि ‘कन्वर्ज़न रोकने के लिए कानून हैं, लेकिन असली प्रयास समाज स्तर पर होने चाहिए.’

RSS महासचिव ने कहा कि देश की सीमाओं और सांस्कृतिक संतुलन के लिए जनसंख्या नीति अब समय की मांग बन गई है. उन्होंने मोदी के 15 अगस्त के भाषण को उद्धृत करते हुए कहा, ‘देश की जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश चल रही है. घुसपैठिए युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, जनजातियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. इस संकट को योजनाबद्ध तरीके से हल करना होगा.’

जबलपुर बैठक में मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा हुई. होसबले ने कहा, ‘स्थिति बहुत खराब थी लेकिन अब सुधर रही है. प्रधानमंत्री खुद मणिपुर गए. swayamsevaks पिछले दो साल से वहां राहत कार्य में लगे हैं.’ उन्होंने छत्तीसगढ़ और झारखंड में माओवादियों के आत्मसमर्पण का स्वागत किया और नशे की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता जताई.

पश्चिम बंगाल पर तंज कसते हुए होसबले ने कहा कि ‘राज्य में राजनीतिक नफरत और हिंसा का माहौल चिंताजनक है. सीमावर्ती प्रदेश को अस्थिर बनाना देशहित में नहीं है.’ जाति जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘RSS आंकड़ों के लिए जाति जनगणना का समर्थन करता है, लेकिन इसका राजनीतिक फायदा नहीं उठाना चाहिए.’

संघ की यह बैठक उसके शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर केंद्रित रही. इसमें ‘घर-घर संवाद’, ‘हिंदू सम्मेलन’, ‘सामाजिक सद्भाव अभियान’ और बिड़सा मुंडा व गुरु तेग बहादुर के स्मृति वर्ष जैसे कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Jabalpur,Madhya Pradesh

First Published :

November 01, 2025, 21:52 IST

homenation

'जितनी जल्दी उतना लाभ' जनसंख्या नीति पर संघ ने क्यों कहा- अब देरी नहीं चलेगी

Read Full Article at Source