उड्डयन मंत्री बोले- इंडिगो पर होगा सख्‍त एक्‍शन, जांच के बाद लगेगा भारी फाइन

50 minutes ago

Indigo Flight Cancellation Live: इंडिगो फ्लाइट संकट में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इंडिगो पर सख्‍त कार्रवाई की बात कही है. उन्‍होंने नेटवर्क18 से बातचीत में कहा है कि इस मामले को हल्‍के में नहीं लिया जाएगा. जांच के बाद इंडिगो पर भारी फाइन भी लगाया जाएगा. वहीं इंडिगो संकट पर अब गृह मंत्री अमित शाह भी एक्‍शन में आ गए हैं.

उन्‍होंने इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री रामगोपाल नायडू से बात कर हालात की पूरी जानकारी ली है. वहीं, विमानन मंत्री ने आज इंडिगाे, डीजीसीए और एएआई के साथ समीक्षा बैठक भी की है, जिसमें इंडिगो की तरह से की गई कोशिशों पर उन्‍होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

वहीं इस बीच, डीजीसीए भी इंडिगो संकट पर एक्‍शन में आ गया है. डीजीसीए ने सबसे पहले पायलट एसोसिएशन के मदद के लिए खत लिखा है. इसके बाद, वीकली रेस्‍ट से संबंधित अपने नियम को वापस लिया. इतना ही नहीं, इंडिगो को नाइट लैंडिंग से छूट दी गई है.

इंडिगो संकट पर अब गृह मंत्रालय भी एक्‍शन में आ गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने आज फ्लाइट कैंसलेशन से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रामगोपाल नायडू से बात की है. इस बातचीत के बाद डीजीसीए भी एक्‍शन में आ गया है. डीजीसीए ने इंडिगो को कई नियमों में छूट देने के साथ पायलट एसोसिएशन से मदद की गुहार भी लगाई है.

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में डिले और कैंसलेशन्‍स की वजह से पैसेंजर्स की परेशानी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. करीब 300 फ्लाइट्स के कैंसलेशन के बाद इंडिगो ने दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से आज रात 12 बजे तक शेड्यूल सभी फ्लाइ्स को कैंसल कर दिया है. साथ ही, मुंबई एयरपोर्ट पर भी शाम छह बजे तक की सभी फ्लाइ्स को इंडिगो ने रद कर दिया है.

पिछले दो दिनों में इंडिगो की 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं. इन कैंसलेशन की वजह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हाहाकार की स्थिति आ गई है. समय पर जानकारी न मिलने की वजह से पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट के लिए तड़के-तड़के एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. इन पैसेंजर्स में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन उन्‍हें एयरलाइन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है.

वहीं, इंडिगो के मौजूदा हालात के बाद सोशल मीडिया पर #IndiGoDelay ट्रेंड कर रहा है, जहां यात्री नारेबाजी और शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है. आज यानी 5 दिसंबर को क्‍या है इंडिगो की फ्लाइट्स का हाल, जानिए इंडिगो से जुड़े तमाम LIVE अपडेट. (इनपुट: प्रियंका कांडपाल/विवेक गुप्‍ता)

December 5, 202520:22 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट डिसरप्शन के बीच हंगामा, पैसेंजर्स और स्टाफ में तीखी नोकझोंक

देशभर में इंडिगो की उड़ानों में चल रहे बड़े डिसरप्शन का असर आज मुंबई एयरपोर्ट पर साफ दिखा. एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स और एयरलाइन स्टाफ के बीच उस वक्त नोकझोंक शुरू हो गई, जब यात्रियों ने लगातार फ्लाइट कैंसिल और डिले पर जवाब मांगा.

पैसेंजर्स का आरोप है कि उन्हें सही अपडेट नहीं दिया जा रहा, जिस वजह से टर्मिनल के बाहर और इंडिगो इन्क्वायरी काउंटर पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी पैदा हो गई. कई यात्रियों ने एयरलाइन स्‍टाफ पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए जिनमें कुछ पैसेंजर्स स्टाफ से बहस करते दिखे. कई लोगों ने दावा किया कि रीबुकिंग रेट्स अचानक बढ़ गए हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई.

स्थिति को शांत करने के लिए सीआईएसएफ और एयरपोर्ट मैनेजमेंट को हस्तक्षेप करना पड़ा. एयरलाइन ने कहना है कि उनकी टीमें डिसरप्शन को जल्द से जल्द नॉर्मल करने में लगी हैं.

December 5, 202520:10 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: नेटवर्क18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में एविएशन मिनिस्टर ने कहा- इंडिगो पर होगी सख्‍त कार्रवाई

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट नेटवर्क18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने साफ कहा कि पैसेंजर्स हमारी टॉप प्रायरिटी हैं, इंडिगो पर सख्‍त एक्‍शन होगा.उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है और जांच पूरी होने के बाद भारी फाइन भी लगाया जाएगा.

मिनिस्टर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल या डिले होने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई है, लेकिन अब हालात सुधारने के लिए लगातार मीटिंग्स कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हमने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ रिव्यू मीटिंग की है.

उन्होंने बताया कि आज से ही ऑपरेशंस को ट्रैक पर लाया जा रहा है और कल से हालात और स्मूथ हो जाएंगे. इंडिगो को पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिसमें ऑन-ग्राउंड सहायता, रीबुकिंग सपोर्ट और ट्रांसपेरेंट जानकारी देना शामिल है.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट को डिकंजेस्‍ट करने के कदम भी उठाए गए हैं ताकि किसी भी एयरलाइन को ऑपरेशन मैनेज करने में दिक्कत न हो. आने वाले दिनों में फुल-कैपेसिटी फ्लाइट्स धीरे-धीरे वापस ट्रैक पर लौटेंगी.

वहीं, फाइन कितने का होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही फाइन अमाउंट तय किया जाएगा.

December 5, 202520:01 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो के सीईओ ने पैसेंजर्स से मांगी माफी, पैसेंजर्स की परेशानी को लेकर बोली यह बात

कई दिनों से जारी इंडिगो का फ्लाइट ऑपरेशन संकट मंगलवार को अपने चरम पर पहुंच गया. 5 दिसंबर एयरलाइन के लिए सबसे खराब दिन रहा, जब 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जो कंपनी के कुल डेली ऑपरेशन का आधा से ज्यादा हिस्सा है. इससे देशभर के एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस बीच, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने सार्वजनिक बयान जारी कर यात्रियों से माफी मांगी है. उन्‍होंने कहा है कि कंपनी पूरी क्षमता के साथ रिकवरी पर काम कर रही है. उन्होंने माना कि हालात बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं और एयरलाइन समझती है कि इससे यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई है.

एल्बर्स ने कहा कि डीजीसीए की ओर से मिली एफडीटीएल राहत, यानी क्रू ड्यूटी टाइम लिमिट में छूट से रिकवरी की गति तेज होगी. उनके अनुसार, कल से कैंसल होने वाली फ्लाइट की संख्या 1000 से कम रहेगी. साथ ही, ग्राउंड ऑपरेशंस धीरे-धीरे स्थिर होने लगेंगे.

सीईओ ने उम्मीद जताई कि 10 से 15 दिसंबर के बीच इंडिगो का संचालन लगभग सामान्य स्थिति में वापस आ जाएगा. हालांकि उन्होंने चेताया कि एयरलाइन का ऑपरेशन बहुत बड़ा है, इसलिए सभी सेक्टर्स पर सामान्य शेड्यूल बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा.

December 5, 202519:49 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो के CEO ने माना 1000+ हुए कैंसलेशन, फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने को लेकर कही यह बात

फ्लाइट कैंसलेशन के बवंडर के बीच इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स सामने आए हैं. पीटर एल्बर्स ने यह माना है कि 5 दिसंबर को 1000 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं. यह कैंसलेशन इंडिगो के पूरे सिस्‍टम की रिबूटिंग के लिए किए गए हैं. वहीं, फ्लाइट ऑपरेशन कब सामान्‍य होंगे? इस सवाल को लेकर उनका कहना है कि सबकुछ ठीक होने में 10 से 15 दिसंबर तक का समय लग सकता है.

December 5, 202518:13 IST

इंडिगो से त्रस्‍त्र यात्रियों का एयरपोर्ट पर डेरा, गाना गाकर और गिटार बाजकर बहला रहे मन

इंडिगो एयरलाइंस से त्रस्‍त्र यात्रियों की देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर भीड़ जमा है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जहां इस भीड़ में कुछ यात्री गाना गाते और गिटार बजाते नजर आ रहे हैं.

December 5, 202517:17 IST

इंडिगो संकट पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू भड़के, एरलाइन को किया टाइट

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में हालिया व्यवधान और देरी के मामलों पर विस्तृत बयान दिया. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने त्वरित और सक्रिय कदम उठाते हुए DGCA के फ़्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. यह निर्णय विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों, मरीजों और उन सभी यात्रियों के हित में लिया गया है जो आवश्यक कारणों से समय पर हवाई यात्रा पर निर्भर हैं. मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस कदम से विमानन सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं हुआ है. इसके साथ ही, मंत्रालय ने कई परिचालन उपाय लागू किए हैं ताकि एयरलाइन सेवाएँ जल्द से जल्द सामान्य हो सकें और यात्रियों को हो रही असुविधा कम हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन निर्देशों के तुरंत क्रियान्वयन से उड़ान समय-सारिणी अगले दिन से स्थिर होने लगेगी और अगले तीन दिनों के भीतर सेवाएँ पूरी तरह बहाल हो जाएँगी. मंत्री ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और आवश्यक जानकारी एयरलाइंस और एयरपोर्ट से नियमित रूप से प्राप्त करने का आग्रह भी किया. इस कदम को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है.

December 5, 202517:13 IST

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा ट्रेन, इन चार ट्रेनों मं बढ़ाए जाएंगे कोच

1. जम्मू तवी राजधानी (12425/26) में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया गया है.
2. डिब्रूगढ़ राजधानी (12423/24) में भी एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा गया है. यह जम्मू राजधानी की लिंक रेक है.
3. चंडीगढ़ शताब्दी (12045/46) में एक अतिरिक्त चेयर कार कोच लगाया गया है.
4. अमृतसर शताब्दी (12029/30) में भी एक अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़ा गया है.

December 5, 202515:56 IST

इंडिगो पर अब कानूनी एक्‍शन: लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद काउंसिल ऑफ इंडियन एविएशन का फैसला, लगाई जाएगी जनहित याचिका

काउंसिल ऑफ इंडियन एविएशन ने फैसला किया है कि वह इंडिगो के खिलाफ कोर्ट जाएगी. यात्रियों की बढ़ती परेशानियों और लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर PIL यानी जनहित याचिका दाखिल की जाएगी. एयरलाइन की लापरवाही और समय पर सूचना न देने के मामले में कोर्ट से कार्रवाई की मांग की जाएगी. काउंसिल का कहना है कि लाखों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं और इंडिगो की यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. इस PIL के जरिए एयरलाइन पर जवाबदेही तय करने और यात्रियों के हित सुरक्षित करने की कोशिश की जाएगी।

December 5, 202515:52 IST

मेरी बेटी को ब्‍लड आ रहा है पैड दे दो... इंडिगो संकट के बीच पिता की एयरलाइंस से यह गुहार आपको भी दिला देगी गुस्‍सा

आज 550 से अधिक इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं, जिससे हजारों लोग ट्रांजिट में फंस गए. एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल था, कई यात्री अपने सामान और कनेक्शन को लेकर परेशान दिखे. एक पिता अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगते हुए भी नजर आया. यात्रियों ने सवाल उठाया कि क्या हमारे पास कोई नागरिक उड्डयन मंत्रालय है और मंत्री इस स्थिति में क्या कर रहे हैं. लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है और एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

More than 550 IndiGo flights were cancelled today. Thousands of people are stuck in transit, a father was seen pleading for a sanitary pad for his daughter

Do we even have an aviation ministry? What is the minister doing? 🤡 pic.twitter.com/h5NxMoFeC9

— Veena Jain (@Vtxt21) December 5, 2025

December 5, 202515:48 IST

अपने लगेज को वापस पाने के के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अफरातफरी, इंडिगो एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को खूब रुलाया

PTI की फोटो में दिख रहा है कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने अपने सामान की तलाश की. इंडिगो ने शुक्रवार को विभिन्न एयरपोर्ट्स पर 400 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं. यात्रियों के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी और एयरलाइन काउंटर पर अफरातफरी मची हुई थी. अचानक हुई फ्लाइट कैंसिलेशन ने यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम को प्रभावित किया और कई लोग मजबूरी में आगे की योजना बदलने पर मजबूर हो गए. यह स्थिति एयरपोर्ट पर भारी हंगामे का कारण बनी.Indigo Airlines

December 5, 202515:45 IST

IndiGo flight Crisis Live Update: 'शादी की पहली सालगिरह पर गोवा जाने का था प्‍लान', इंडिगो पर शिवम-आकांक्षा ने निकाला गुस्‍सा

शिवम् और आकांक्षा आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे थे. उन्होंने गोवा में छह दिन का ठहरने का प्लान बनाया और होटल बुक कर लिया था. खुशियों के साथ वे इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल होने की खबर ने उनके सारे प्लान पर पानी फेर दिया. यात्रा रद्द होने से कपल निराश है और उन्हें न सिर्फ समय का नुकसान हुआ बल्कि छुट्टियों की योजना भी अधूरी रह गई. इंडिगो की यह स्थिति यात्रियों के लिए चिंता और परेशानियों का कारण बन गई है.

December 5, 202515:34 IST

IndiGo flight Crisis Live Update: हनीमून पर ऊटी जा रहे थे, फ्लाइट कैंसल होने से सवा लाख का नुकसान हो गया, इंडिगो यात्री योगेश मिश्रा का छलका दर्द

योगेश मिश्रा और साक्षी तिवारी की 14 नवंबर को शादी हुई थी. हनीमून के लिए उन्होंने ऊटी जाने की योजना बनाई और इंडिगो की फ्लाइट बुक की. लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल हो गई. इसके कारण कपल अब हनीमून पर नहीं जा सका और उन्हें करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ. वह परेशान हैं और बता रहे हैं कि केवल पैसे का नुकसान ही नहीं, बल्कि सपनों का सफर भी प्रभावित हुआ. इंडिगो की यह स्थिति कई यात्रियों के लिए चिंता का सबब बन गई है.

December 5, 202515:32 IST

IndiGo flight Crisis Live Update: इंडिगो संकट के बीच रेलवे स्‍टेशन पर बढ़ी लोगों की भीड़, एयरलाइंस के खिलाफ यूं लोगों ने निकाला गुस्‍सा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत में सफर कर रहे कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें फ्लाइट रद्द होने की कोई सूचना पहले से नहीं दी गई थी. जब वे एयरपोर्ट पहुंचे, तो अफरातफरी मची हुई थी और यात्रियों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. मजबूरी में कई लोगों को तुरंत ट्रेन का टिकट लेने के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ा. यात्रियों का कहना है कि अगर एयरलाइन समय पर जानकारी देती, तो इतनी परेशानी नहीं होती. अब हालात यह हैं कि अचानक बढ़ी यात्रियों की संख्या के कारण कई ट्रेनों में सीटें भी मिलना मुश्किल हो रही हैं. शादी, हनीमून और जरूरी काम से जा रहे लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन ने न केवल एयरपोर्ट पर बल्कि रेलवे स्टेशनों पर भी अफरा-तफरी मचा दी है.

December 5, 202515:30 IST

किसी की वेडिंग छूटी तो कोई हनीमून पर न जा सका, इंडिगो यात्रियों का हंगामा

इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शादी-ब्याह या जरूरी काम से बाहर जाने वाले यात्री प्रभावित हुए. कई ने फ्लाइट की टिकट पहले ही बुक कर रखी थी लेकिन आखिरी समय पर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई. मजबूरी में ऐसे यात्री अब ट्रेन को ही अपना विकल्प मान रहे हैं. इस वजह से रेलवे में भी अचानक यात्री बढ़ने लगे हैं. इंडिगो के लगातार कैंसिलेशन ने यात्रियों की योजनाओं पर सीधे असर डाला, खासकर उन लोगों पर जिनके लिए समय पर पहुंचना अहम था. ऐसे लोगों की भी भरमार है जो वेडिंग के इस सीजन में अपने हनीमून पर नहीं पहुंच पाए.

December 5, 202514:28 IST

IndiGo flight Crisis Live Update: कैंसलेशन पर एविएशन मिनिस्‍टर ने इंडिगो को लगाई फटकार

इंडिगो नेटवर्क में बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसलेशन और ऑपरेशन दिक्‍कतों पर सिविल एविएशन मिनिस्‍टर रामगोपाल नायडू ने रुख अपनाया है. एविएशन मिनिस्‍टर ने इंडिगो प्रबंधन के साथ आज उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में मंत्रालय, डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौजूद थे.

1. मीटिंग में इंडिगो ने बताया कि प्लानिंग की चुनौतियों, नए एफडीटीएल नियमों का चरणबद्ध कार्यान्वयन और मौसम संबंधी कारण डिले और कैंसलेशन की मुख्‍य वजह रही हैं.

2. एविएशन मिनिस्‍टर रामगोपाल नायडू ने एयरलाइन द्वारा स्थिति संभालने के तरीके पर असंतोष जताया है. साथ ही समय रहते तैयारी न करने पर नाराज़गी भी जताई है.

3. इंडिगो को निर्देश दिए गए हैं कि फ्लाइट ऑपरेशन तुरंत सामान्य करें और किराए में किसी तरह की बढ़ोत्‍तरी न की जाए.

4. संभावित कैंसलेशन की एडवांस में जानकारी पैसेंजर्स को देने के लिए कहा गया है. साथ ही, आवश्यकता अनुसार होटल सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

5. AAI को आदेश दिया गया है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर्स फील्ड पर स्थिति लगातार मॉनिटर करें और फंसे हुए पैसेंजर्स की मदद करें.

6. डीजीसीए को इंडिगो के ऑपरेशन की सख्त रियल-टाइम निगरानी, प्रमुख एयरपोर्ट का पर निरीक्षण और पैसेंजर मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

December 5, 202514:01 IST

Indigo Flight Cancellation Live: इंडिगो संकट पर एक्‍शन में गृह मंत्री अमित शाह ने उड्डयन मंत्री से की बात, DGCA ने वापस लिया अपना आदेश

इंडिगो संकट पर अब गृह मंत्री अमित शाह एक्‍शन में आ गए हैं. उन्‍होंने इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्री रामगोपाल नायडू से बात कर हालात की पूरी जानकारी ली है. वहीं, डीजीसीए भी इंडिगो संकट पर एक्‍शन में आ गया है. डीजीसीए ने सबसे पहले पायलट एसोसिएशन के मदद के लिए खत लिखा है. इसके बाद, वीकली रेस्‍ट से संबंधित अपने नियम को वापस लिया. इतना ही नहीं, इंडिगो को नाइट लैंडिंग से छूट दी गई है.

December 5, 202513:46 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates:डीजीसीए ने वापस लिया अपना यह आदेश, इंडिगो संग दूसरी एयरलाइंस को भी दी राहत

डीजीसीए ने रेस्‍ट को वीकली ऑफ से अरजेस्‍ट न करने वाले अपने नियम को वापस ले लिया है. इस बाबत डीजीसीए ने अपना नया आदेश जारी कर दिया है. डीजीसीए ने यह आदेश इंडिगो के मौजूदा संकट को देखते हुए लिया है. इंडिगो संकट का ताजा हाल यह है कि देश के लगभग सभी बड़े एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई है. दिल्‍ली एयरपोर्ट से आज रात 12 बजे तक की फ्लाइट कैंसल कर दी गई हैं. वहीं, मुंबई, हैदराबाद, चेन्‍नई से शााम छह बजे तक की सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं. इस तरह इंडिगो की कैंसलेशन का आंकड़ा 1000 से ऊपर पहुंचता दिख रहा है.

December 5, 202513:32 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: डीजीसीए ने पायलट एसोसिएशन को लिखी चिट्ठी, मांगा सहयोग

इंडिगो संकट पर पहल करते हुए डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पायलट एसोसिएशन से सहयोग की अपील की गई है. दरअसल, गुरुवार को इंडिगो और डीजीसीए के अधिकारियों के बीच फ्लाइट संकट को लेकर एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में डीजीसीए ने इंडिगो को फ्लाइट टाइम ड्यूटी लिमिटेशन (एफडीटीएल) के फेज टू को लागू करने के लिए फरवरी तक का समय दिया था. इस समयांतराल में डीजीसीए ने जरूरी उपायों के साथ पायलट और केबिन क्रू की भर्ती के लिए कहा था. साथ ही, डीजीसीए ने हर द‍िन की प्रोग्रेस के साथ हर 15 दिन में यह बताने के लिए कहा था कि कितनी नई भर्तियां हुईं. वहीं, शुक्रवार को डीजीसीए के इस फैसले का पायलट एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया. इस बाबत ALPA India ने डीजीसीए को अपने विरोध से जुड़ा लेटर भी लिखा था.

December 5, 202513:14 IST

IndiGo flight Crisis Live Update: जयपुर एयरपोर्ट से कैंसल हुई इन शहरों के लिए इंडिगो की फ्लाइट

इंडिगो फ्लाइट्स की कैंसलेशन के मार में जयपुर एयरपोर्ट भी अछूता नहीं है. जयपुर एयरपोर्ट से करीब आधा दर्जन शहरों को जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं.

इन शहरों के लिए कैंसल हुई फ्लाइट्स

6E-839: जयपुर-बेंगलुरु 6E-6977: जयपुर-गोवा 6E-752: जयपुर-हैदराबाद 6E-7744: जयपुर-इंदौर 6E-748: जयपुर-गुवाहाटी 6E-6592: जयपुर-मुंबई 6E-6247: जयपुर-कोलकाता

December 5, 202513:01 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: जम्मू से इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का हंगामा

इंडिगो ने एक-एक कर सभी एयरपोर्ट्स से अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसल करना शुरू कर दिया है. दिल्‍ली और मुंबई के बाद एयरलाइन ने जम्‍मू एयरपोर्ट से भी अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं. जम्‍मू एयरपोर्ट से इंडिगो की करीब 11 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं. वहीं, फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से सैकड़ों पैसेंजर्स टर्मिनल पर फंसे हुए हैं. किसी तरह की मदद न मिलने पर पैसेंजर्स अपना आपा खोने लगे, नतीजतन जम्‍मू एयरपोर्ट पर भी पैसेंजर्स का हंगामा देखने को मिला. कई लोग गुस्से में अपने टिकट और रिफंड की जानकारी लेने पहुंच गए हैं.

पैसेंजर्स का आरोप है कि अगर इंडिगो को पहले से कोई ऑपरेशनल प्रॉब्लम थी, तो उन्हें टिकट बुकिंग बंद कर देनी चाहिए थी. एक यात्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि हम पूरे परिवार के साथ ट्रैवल कर रहे थे. अगर प्रॉब्लम थी तो पहले बता देते. अब हम एयरपोर्ट पर अटके हुए हैं.इधर, फ्लाइट्स कैंसिल होने का सीधा असर किराए पर भी पड़ा है. दूसरी एयरलाइंस की फ्लाइट्स के रेट अचानक बढ़ गए हैं. पैसेंजर्स के मुताबिक, दूसरी फ्लाइट बुक करने की कोशिश करने पर किराया 30,000 से 50,000 रुपये तक पहुंच गया है, जो उनके बजट से कई गुना ज्यादा है.

Read Full Article at Source