Last Updated:November 20, 2025, 15:57 IST
हरियाणा के हिसार जिले में हांसी पुलिस ने 61 मामलों के गैंगस्टर दलजीत सिहाग को झज्जर से रिमांड पर लेकर बाजारों में बेड़ियों में पैदल परेड करवाई, DGP ओपी सिंह के आदेश पर विशेष अभियान चलाया गया.
पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.हिसार. हरिय़ाणा के हिसार में पुलिस ने कुख्यात आदतन अपराधी दलजीत सिहाग के हाथों में बेड़िया डालकर बाजारों में घुमाया. 61 मामलों के इस अपराधी की जिले की हांसी पुलिस द्वारा पैदल परेड करवाई गई है. पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. इसके बाद उसके दोनों हाथों को बेड़ियों से बांधा और पैदल परेड करवाई गई.गैंगस्टर की परेड के दौरान भारी पुलिस दलबल भी उसके साथ मौजूद रहा. इस दौरान बाजारों में लोगों ने गैंगस्टर की परेड देखकर पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा गया..
दरअसल, DGP ओपी सिंह के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत हांसी पुलिस ने कुख्यात अपराधी सिसाय निवासी दलजीत सिहाग को झज्जर से एक दिन का प्रोडक्शन वारंट लेकर रिमांड पर लिया है. पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद गैंगस्टर दलजीत को हांसी के बाजारों में बेड़िया डालकर कई किलोमीटर तक घुमाया.
दिलजीत सिहाग फिरौती, लूटपाट, जानलेवा हमला और हत्या प्रयास सहित करीब 61 मुकदमों में वांछित रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसे कठोर कदम न केवल बदमाशों को संदेश देते हैं, बल्कि यह समाज को जागरूक करने की एक महत्वपूर्ण पहल भी है.
दलजीत सिहाग जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में हांसी में मिंटू गुर्जर की हत्या की थी. यह हत्या 2016 में दलजीत और उसके साथियों ने मिलकर की थी. इस मामले में 30 जनवरी 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इसी मामले में दलजीत झज्जर जेल में बंद हैं.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hisar,Hisar,Haryana
First Published :
November 20, 2025, 15:18 IST

2 hours ago
