Last Updated:December 18, 2025, 14:08 IST
जुबिन गर्ग की सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी. (फाइल फोटो)लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत को लेकर असम पुलिस की एसआईटी ने पिछले हफ्ते दाखिल चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. चार्जशीट के अनुसार जुबीन को नशे की हालत में समुद्र में तैरने के लिए उकसाया गया और उन्हें बचाने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए. यह मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के बार-बार दिए बयान से मेल खाता है, जिन्होंने गायक की मौत को दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या बताया है.
इंडियन एक्स्प्रेस अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर गए थे. फेस्टिवल शुरू होने से पहले 19 सितंबर को असम एसोसिएशन सिंगापुर के सदस्यों द्वारा आयोजित यॉट पार्टी में वे स्विमिंग करने गए और बेहोश हो गए. सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सिंगापुर अधिकारियों के डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डूबना बताया गया, जबकि असम पुलिस ने पाया कि घटना के समय वे नशे में थे. पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. ये हैं फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानू महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, सह-संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंता. जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस सर्विस ऑफिसर संदीपन गर्ग पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है.
मैनेजर शर्मा नशे की हालत पैदा की
महंता सिंगापुर में फेस्टिवल के लिए थे, जबकि अन्य चार यॉट पर मौजूद थे. चार्जशीट में मैनेजर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने जुबीन को नशे की हालत पैदा की, जिससे उनकी समन्वय क्षमता और रिफ्लेक्स प्रभावित हुए. उन्हें लाइफ जैकेट के बिना स्विमिंग करने दिया गया, जबकि डॉक्टर ने पानी और आग से दूर रहने की सलाह दी थी. जुबीन को मिर्गी का इतिहास भी था. ड्रमर गोस्वामी पर जुबीन को पानी में जाने के लिए उकसाने और सबसे अच्छी स्थिति में होने के बावजूद बचाने में कोताही बरतने का आरोप है.
ऑर्गनाइजर महंता पर मेडिकल एडवाइस के खिलाफ व्हिस्की की बोतल देने, जुबीन की मेडिकल कंडीशन नहीं बताने और मेडिकल व्यवस्था न करने का इल्जाम है. घटना के 75 मिनट बाद एम्बुलेंस आई थी. सिंगर अमृतप्रवा महंता पर अत्यधिक शराब पिलाने, जुबीन के नशे में होने, भूखे और नींद की कमी की जानकारी न देने तथा लाइफ जैकेट के बिना स्विमिंग के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप है. शर्मा पर जुबीन को रिटायर करने की योजना और महावीर एक्वा, होटल हेरिटेज तथा ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस में निवेश कर वित्तीय लाभ उठाने का भी इल्जाम है.
संदीपन पर जुबीन को लंबी दूर तक तैरने के लिए उकसाया
संदीपन गर्ग पर शेखर और जुबीन को लंबी दूरी तक तैरने के लिए उकसाने और देर से बचाव में कूदने का आरोप है. जुबीन के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (पीएसओ) नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य पर सिंगापुर नहीं जाने के बावजूद आपराधिक साजिश और विश्वासघात का आरोप है.
मुख्यमंत्री सरमा ने कई बार कहा है कि यह हत्या का केस है और इसका मोटिव राज्य को चौंकाने वाला होगा. एसआईटी ने 12,000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 300 से अधिक गवाहों के बयान शामिल हैं. सिंगापुर पुलिस की अलग जांच चल रही है, लेकिन असम पुलिस ने हत्या के आरोप जोड़े हैं. जुबीन की पत्नी गरिमा ने चार्जशीट का स्वागत किया और दोषियों को सजा की उम्मीद जताई. यह मामला असम में राजनीतिक मुद्दा बन गया है. विपक्ष न्याय की मांग कर रहा है, जबकि सरकार फास्ट-ट्रैक ट्रायल की तैयारी कर रही है.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
December 18, 2025, 14:08 IST

2 hours ago
