श्रीनगर. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर पुलिस और सेना ने धावा बोल दिया है. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की सहायता करनेवालों के घरों पर छापा मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.
यह तलाशी अभियान उन ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और आतंकवादी सहयोगियों के घरों पर किया गया, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं और जिनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामले दर्ज हैं. आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के अपनी लगातार कोशिशों में श्रीनगर पुलिस ने OGWs और आतंकवादी सहयोगियों के घरों पर तलाशी ली, जो UAPA के तहत दर्ज मामलों में शामिल हैं.
श्रीनगर पुलिस ने निम्नलिखित लोगों के घरों पर तलाशी ली:
1. फुरकान फारूक मीर, फारूक मीर के पुत्र और फैज्याब शोएब दीवानी, शोएब दीवानी के पुत्र, दोनों दलाल मोहल्ला के निवासी, जो केस FIR नंबर 35/2022 U/S 13, 18, 20, 23, 39 UAPA और 07/25 आर्म्स एक्ट के तहत PS MR गंज में शामिल हैं.
2. जुबैर गुल, गुलाम मोहम्मद भट के पुत्र, निवासी तेंगपोरा जूनीमार, केस FIR नंबर 08/2023 U/S 307, 427 IPC, 7/27 IA एक्ट, 13, 16 UAPA के तहत PS संगम में शामिल हैं.
3. मोहम्मद यूसुफ नक़ाश, गुलाम मोहम्मद के पुत्र, निवासी मलिक साहिब, सफाकदल, केस FIR नंबर 128/2010 U/S 13 UAPA के तहत PS सफाकदल में शामिल हैं.
4. सैयद अहमद परीमू, स्वर्गीय मोहम्मद अब्दुल्ला परीमू के पुत्र, निवासी मुमखान मोहल्ला बदामवारी, रैनावारी (LET सहयोगी), और दाऊद अहमद वानी, गुलाम नबी वानी के पुत्र, निवासी काव मोहल्ला खन्यार (LET सहयोगी), केस FIR नंबर 48/2024 U/S 109 BNS, 13, 16, 19, 20, 39 UAPA के तहत PS खन्यार में शामिल हैं.
5. रियाज अहमद वानी, मोहम्मद वानी के पुत्र, निवासी डेडघर जूनीमार (LeT सहयोगी), केस FIR नंबर 17/2006 के तहत PS जदीबल में शामिल हैं.
6. रफीक अहमद वानी, अब्दुल हद वानी के पुत्र, निवासी बाबापोरा जूनीमार (LeT सहयोगी), केस FIR नंबर 83/2006 और 90/2006 के तहत PS सौरा में शामिल हैं.
7. शबीर अहमद वानी, स्वर्गीय अब्दुल अज़ीज़ वानी के पुत्र, निवासी बाबापोरा जूनीमार (LeT सहयोगी), केस FIR नंबर 83/2006 और 90/2006 के तहत PS सौरा में शामिल हैं.
8. वसीम राजा ज़रगर, अली मोहम्मद ज़रगर के पुत्र, निवासी डेडघर जूनीमार (LeT सहयोगी), केस FIR नंबर 17/2006 और 19/2006 के तहत PS जदीबल, 90/2006 के तहत PS सौरा, 55/2006 के तहत PS सफा कदल, 51/2006 के तहत PS कोठी बाग में शामिल हैं.
9. एजाज अहमद भट, गुलाम नबी भट के पुत्र, निवासी हाका बाजार (LeT सहयोगी), केस FIR नंबर 207/2005 U/S 307 RPC के तहत PS लालबाजार और FIR नंबर 114/2012 U/S 20 UAPA और 2/27 IA एक्ट के तहत PS कोठी बाग में शामिल हैं.
10. मुदस्सिर नज़ीर खान, नज़ीर अहमद खान के पुत्र, निवासी हाका बाजार लालबाजार (LeT सहयोगी), केस FIR नंबर 136/2011 U/S 7/25 IA एक्ट के तहत PS सदर में शामिल हैं.
11. शोएब नजीर जान, पुत्र नजीर अहमद जान, निवासी बोटाशाह मोहल्ला लालबाजार (जेकेएलएफ सहयोगी).
12. एजाज अहमद खान, पुत्र अब्दुल रशीद खान, निवासी हाका बाजार लाल बाजार (जेईएम सहयोगी).
13. लियाकत हुसैन डार, पुत्र मोहम्मद शफी डार, निवासी जामिया मस्जिद पुराना रोड अहमद नगर (आईएसजेके सहयोगी), केस एफआईआर नंबर 10/2018 यू/एस 7/27 आईए एक्ट, 307 आरपीसी पीएस सौरा में शामिल.
14. बिलाल अहमद गनी, पुत्र अब्दुल रहमान गनी, निवासी पंडाच (आईएसजेके सहयोगी), केस एफआईआर नंबर 48/2020 यू/एस 7/27 आईए एक्ट, 18, 16, 23 यूएपी एक्ट, 307, 302 आईपीसी पीएस सौरा में शामिल.
15. मुसैब अहमद डार, पुत्र मोहम्मद शफी डार, निवासी जामिया मस्जिद पुराना रोड अहमद नगर (आईएसजेके सहयोगी), केस एफआईआर नंबर 10/2018 यू/एस 7/27 आईए एक्ट, 307 आरपीसी पीएस सौरा में शामिल.
16. ओवैस अहमद भट, पुत्र फारूक अहमद भट, निवासी टिपलू मोहल्ला अंचार सौरा (टीआरएफ सहयोगी), केस एफआईआर नंबर 41/2021 पीएस सौरा में शामिल.
17. एजाज अहमद रह, पुत्र नूर उद दीन रह, निवासी खालिद कॉलोनी सौरा (आईएसजेके सहयोगी), केस एफआईआर नंबर 48/2020 पीएस सौरा में शामिल.
18. मोईब शफी गनी, पुत्र मोहम्मद शफी गनी, निवासी सब्जी मंडी सौरा (आईएसजेके सहयोगी), एफआईआर नंबर 48/2020 पीएस सौरा में शामिल.
19. नजीर अहमद गुडू, पुत्र मोहम्मद मकबूल गुडू, निवासी टिपलू मोहल्ला अंचार सौरा (टीआरएफ सहयोगी), केस एफआईआर नंबर 04/2022 और 55/2022 पीएस सौरा में शामिल.
20. मंजूर अहमद डार, पुत्र अब अहद, निवासी वानिहामा पायीन, केस एफआईआर नंबर 02/2012 यू/एस 13, 16, 18, 19, 20, 38 यूएलएपी, 307 आईपीसी और 7/27 आर्म्स एक्ट पीएस जाकूरा में शामिल.
21. मोहम्मद इस्माइल, अब अहद डार के पुत्र, निवासी वानिहामा पायीन.
22. साहिल निसार, निसार अहमद गनी के पुत्र, निवासी अरिबाग बीके पोरा नौगाम, केस एफआईआर नंबर 117/2020 धारा 302, 392, 307 आईपीसी, 7/27 ए अधिनियम, 16, 18, 19 यूएपी अधिनियम और केस एफआईआर नंबर 127/2020 धारा 307 आईपीसी, 7/27 ए अधिनियम, 16, 18, 19 यूएपी अधिनियम में शामिल.
23. मुजफ्फर फारूक मीर, फारूक अहमद मीर के पुत्र, निवासी शहजादपोरा डंगरपोरा, केस एफआईआर नंबर 185/2021 धारा 307 आईपीसी, 7/27 आईए अधिनियम, 16, 18, 20, 39 यूएपीए में शामिल.
24. नईम अहमद खान, घ अहमद खान के पुत्र, निवासी गामंदर पंथाचौक, केस एफआईआर नंबर 85/2018 धारा 17, 18, 38, 39, 40 यूएपीए में शामिल.
25. सजाद अहमद मराज़ी, खुर्शीद अहमद के पुत्र, निवासी सेक ए1 हमदानिया कॉलोनी, केस एफआईआर नंबर 39/22 धारा 7/25 आईए अधिनियम, 13 यूएपीए में शामिल.
26. इम्तियाज अहमद खंडे, @राजू, केस एफआईआर नंबर 112/23 यूएपी अधिनियम के तहत शामिल.
27. उनैब नसीर मीर, नसीर अहमद मीर के पुत्र, निवासी शहजादपोरा डंगरपोरा नौगाम, केस एफआईआर नंबर 185/2021 धारा 307 आईपीसी, 7/27 आईए अधिनियम, 16, 18, 20, 39 यूएलए(पी) अधिनियम में शामिल.
28. आसिफ मुश्ताक बाबा, मुश्ताक अहमद बाबा के पुत्र, निवासी गामंदर पंथाचौक, केस एफआईआर नंबर 61/2018 धारा 7/27 आईए अधिनियम और 18 यूएपीए में शामिल.
29. शाहिना बानो, मोहम्मद यूनिस नाथ की पत्नी, निवासी बारथाना कमरवारी, केस एफआईआर नंबर 127/2022 धारा 7/25 ए अधिनियम, 13, 16, 18, 38, 39 यूएलए(पी) अधिनियम में शामिल.
30. वसीम तारिक मट्टा, तारिक अहमद मट्टा के पुत्र, निवासी बारथाना, केस एफआईआर नंबर 46/2023 धारा 7/25 ए अधिनियम, 4/5 ईएस अधिनियम, 18, 23, 39 यूएपी(अधिनियम) में शामिल.
31. शैब-उल-इस्लाम गनी, अब मजीद गनी के पुत्र, निवासी हसन पोरा तवीला बिजबेहरा, ए/पी फिरदौस आबाद लेन नंबर 03 बटमालू.
32. मोहम्मद शफीक भट @ शफीक मौलवी, घ कादिर भट के पुत्र, निवासी दियारवानी बटमालू.
33. वसीम खान, घ मोहम्मद खान के पुत्र, निवासी दियारवानी बटमालू.
34. तुफैल अहमद भट, नियाज भट के पुत्र, निवासी दियारवानी बटमालू (वर्तमान में पीएसए के तहत बुक).
35. डॉ. इदरीस गनी, अब मजीद के पुत्र, निवासी लेन नंबर 03 फिरदौस आबाद.
36. इज़हार-उल-इस्लाम गनी, अब्दुल मजीद के पुत्र, निवासी लेन नंबर 03 फिरदौस आबाद बटमालू (वर्तमान में पीएसए के तहत बुक).
37. मनन डार, गुलजार अहमद डार के पुत्र, निवासी फिरदौस आबाद बटमालू.
38. बटमालू हनान गुलजार डार, गुलजार अहमद डार के पुत्र, निवासी तिलसारा चरार-ए-शरीफ ए/पी फिरदौस आबाद बटमालू (वर्तमान में एनआईए की हिरासत में).
39. नसरुल्लाह मीर, अब्दुल रज़ाक मीर के पुत्र (रिहा हुआ उग्रवादी).
40. तारिक अहमद डार, गुलाम कादिर डार के पुत्र, निवासी सोलिना (वर्तमान में एनआईए की हिरासत में).
41. आशिक हुसैन बाबा, पुत्र घ. मोहम्मद, निवासी सरजू महोरे रियासी, वर्तमान में आलोची बाग, श्रीनगर.
42. ओवैस सादिक ठोको, पुत्र मोहम्मद सादिक ठोको, निवासी जैंदर मोहल्ला.
43. शबीर अहमद वानी, पुत्र घ. मोही-उद-दीन वानी, निवासी करफली मोहल्ला, हब्बा कदल, श्रीनगर.
44. इदरीस अहमद खान, पुत्र मोहम्मद असलम खान, निवासी गोल मार्केट, करन नगर, श्रीनगर.
45. मोहम्मद रमजान हजारी, पुत्र मोहम्मद जमाल, निवासी दूधगंगा, करन नगर (रिहा हुआ उग्रवादी).
46. मोइज खान, पुत्र रियाज अहमद खान, निवासी इखराजपोरा.
47. नजरे मोइन, पुत्र घ. मोहम्मद सोफी, निवासी राठर मोहल्ला, पदशाही बाग, श्रीनगर.
48. दानिश मकबूल शेख, पुत्र मोहम्मद मकबूल शेख, निवासी नाइकपोरा, पदशाही बाग.
49. मुदस्सिर बशीर डार, पुत्र बशीर अहमद डार, निवासी पदशाही बाग, श्रीनगर.
50. राशिद लतीफ भट, पुत्र मोहम्मद लतीफ भट, निवासी जहांगीर कॉलोनी, बघाट.
51. रऊफ इलाही, पुत्र अब्दुल मजीद इलाही, निवासी इकबाल कॉलोनी, नटीपोरा, श्रीनगर, वर्तमान में महजूर नगर.
52. इरफान अहमद हारून @मौलवी, पुत्र घ. मोहम्मद हारून, निवासी नटीपोरा, श्रीनगर.
53. अल्ताफ हुसैन मीर, पुत्र अब्दुल रहीम, निवासी गार्डन लेन, चनापोरा.
54. मंजूर अहमद वानी, पुत्र असदुल्लाह वानी, निवासी नटीपोरा.
55. उमर शबान हजाम, पुत्र मोहम्मद शबान, निवासी इरफान कॉलोनी, नटीपोरा.
56. सज्जाद अहमद डार, पुत्र सोनाउल्लाह डार, निवासी तौहीद कॉलोनी, चनापोरा.
57. अब्बास शफी नाजर, पुत्र मोहम्मद शफी नाजर, निवासी नटीपोरा.
58. निसार अहमद खान, पुत्र मोहम्मद असलम खान, निवासी खान कॉलोनी, चनापोरा.
59. जाहिद राशिद गनी, पुत्र अब्दुल राशिद, निवासी मेथन, चनापोरा.
60. आकिब फारूक, पुत्र फारूक अहमद भट, निवासी इरम लेन, बदशानगर, चनापोरा.
61. यासिर हमीद गनी, पिता अब हमीद गनी, निवासी मेथन चनापोरा तौहीदाबाद.
62. रिजवान अकबर नाजर, पिता मोहम्मद अकबर, निवासी चाना मोहल्ला, नटीपोरा.
63. नुमैन कयूम वान, पिता अब कयूम वानी, निवासी मेथन, तौहीदाबाद.
जांच सही कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में, जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में की गई. जांच का उद्देश्य हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि को जब्त करना था ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें और किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाया जा सके और उसे रोका जा सके, जो देश की सुरक्षा के खिलाफ हो.