पहलगाम नरसंहार की जांच NIA को, और तेजी से खुलेगा PAK की आतंकी साजिश का हर राज

10 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 23:12 IST

Pahalgam NIA Probe: पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अब एनआईए करेगी. इस हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.

पहलगाम नरसंहार की जांच NIA को, और तेजी से खुलेगा PAK की आतंकी साजिश का हर राज

पहलगाम आतंकवादी हमले में एक विदेश सहित 26 लोग मारे गए थे. (पीटीआई)

नई दिल्ली. पहलगाम नरसंहार की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी गई है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एनआईए अब इस मामले में केस दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन करेगी. एनआईए स्थानीय पुलिस से पहलगाम हमले की जांच की केस डायरी और एफआईआर अपने पास लेगी. हालांकि, एनआईए की टीम पहलगाम में पहले से ही मौजूद है. जांच एजेंसी सीन ऑफ़ क्राइम वाली जगह का निरीक्षण कर चुकी है. एनआईए के साथ उसकी फॉरेंसिक टीम भी कश्मीर के पहलगाम में मौजूद है.

दूसरी ओर, केंद्र शासित प्रदेश के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें उनके (आतंकवादियों) घरों को ध्वस्त किया गया, ठिकानों पर छापेमारी की गई तथा पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में पांच आतंकवादियों और उनके मददगारों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर में “आतंकवाद समर्थित तंत्र को ध्वस्त करने के लिए” शनिवार को 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारे की गई.

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने सतर्कता बढ़ा दी है और लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले में मोबाइल वाहन जांच चौकियां स्थापित की गई हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल घाटी में मौजूद ज्ञात आतंकवादियों और उनके समर्थकों की तलाश कर रहे हैं, ताकि पहलगाम जैसे किसी भी हमले को विफल किया जा सके.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे. इस हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 26, 2025, 22:34 IST

homenation

पहलगाम नरसंहार की जांच NIA को, और तेजी से खुलेगा PAK की आतंकी साजिश का हर राज

Read Full Article at Source