Last Updated:April 27, 2025, 06:17 IST
Weather Today: कई राज्यों, खासकर पूर्वी राज्यों में आंधी तूफान और बारिश का आईएमडी का अलर्ट है. मगर, मौसम विभाग ने भीषण हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि भीषण गर्मी के बीच रिमझिम बा...और पढ़ें

आज मौसम कैसा रहने वाला है?
हाइलाइट्स
पूर्वी भारत में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना.बिहार, झारखंड, ओडिशा में हीट वेव और बारिश का अलर्ट.पश्चिम भारत में हीट वेव, उत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना.फिलहाल भारत में 2 तरह की मौसम चल रहा है. एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, तो दूसरी तरफ हल्की बारिश ने लोगों के चेहरे पर राहत लाई है. मौसम विभाग के रिपोर्ट पर नजर डालें तो आज पूर्वी भारत के इलाकों जैसे कि बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश की संभावना है. हालांकि, राज्यों की कुछ भागों में को चलने की भी चेतावनी जारी की गई है यानी कि लोगों को मौसम के दोनों रूप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार ही शनिवार को देर रात उत्तरी पश्चिमी बंगाल और ओडिशा के कुछ भागों में हल्की-फुल्की बारिश देखी गई. आज बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ने की संभावना जारी की गई है. कोलकाता में देर रात बारिश की ही वजह से आरसीबी बना पंजाब किंग्स का मैच धुल गया.
मौसम विभाग में चेतावनी जारी करते हुए बताया कि पूर्वी भारत के इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. बिहार सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ जिले आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु आदि राज्यों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने बिहार को लेकर खास चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के कई जिलों में आज आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में हीट वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी के बाच राहत
इधर पश्चिम भारत में के हिस्सों में चिलचिलाती धूप की वजह से हीट वेव अलर्ट जारी है. हालांकि, शनिवार को देर शाम हल्की तेज हवाएं आंधी भी कर सकते हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट को देख तो आज उतरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ जिलों में मौसम के करवट बदलने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, उत्तर पश्चिम के राज्यों में पहले से ही तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है. अगर शनिवार की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
काल बैसाखी का असर
मौसम विभाग ने बताया कि काल बैसाखी की वजह से कई राज्यों में प्री-मानसून बारिश हो रही है. रविवार को तेज पश्चिमी हवाओं ने उत्तर बंगाल जिसमें की कोलकाता भी शामिल है, में अगले 48 घंटे तक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है. साथ ही ल कुछ जिलों में लू कभी अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी बंगाल के जिले जैसे कि दार्जिलिंग, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार कुच बिहार और जलपाईगुड़ी आदि जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही इसका असर सिक्किम, बिहार सहित झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी देखने को मिल सकता है.
दक्षिण भारत में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण के राज्यों में भीषण गर्मी के बीच 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बिजली आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रॉयल सीमा, केरल, माहे और तमिलनाडु में अगले 7 दिन तक 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती हैं.
पूरे देश की तापमान की बात करते हैं
तापमान की अगर बात करें तो मौसम विभाग में देशभर के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के तापमान का विवरण शेयर किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तीन दिनों तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा. उसके बाद फिर से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी. साथ ही मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश में अगले 7 दिनों तक अधिकतम तापमान में 203 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई है. विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले 24 घंटे से लेकर 2 दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, गुजरात में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है कि मध्य भारत में भी तापमान बढ़ेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 06:17 IST