दुनिया में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, UK से लेकर नॉर्वे तक 'आतंक के आका' का विरोध

10 hours ago

नई दिल्ली: भारत ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार का बदला लेने की ठानी है. प्लान तैयार है, जगह भी हम चुनेंगे और वक्त भी. भारत के मजबूत इरादों ने पाकिस्तान की हालत पतली कर रखी है. सिंधु जल समझौता रोके जाने और अन्य कदमों से वह बौखला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लेकर विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री यहां तक कि रेल मंत्री भी गीदड भभकी दे रहे हैं. भारत को परमाणु युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं. पाकिस्तानी फौन ने भी LoC पर हरकत की है. बार-बार सीजफायर तोड़ा है जिसका सेना पर तैनात जवान करारा जवाब दे हैं. इस बीच, नौसेना और वायुसेना भी मोर्चे पर हैं.

India Pakistan News LIVE: लंदन में भी भारतीयों से पिटे पाकिस्तानी!

यूनाइटेड किंगडम: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पाकिस्तानी विरोध-प्रदर्शन को भारतीय प्रवासियों ने काउंटर किया. भारतीय प्रवासी का एक सदस्य कहता है, ‘मैं एक भारतीय नागरिक हूं और जम्मू-कश्मीर का हिंदू हूं. पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रचा गया और अंजाम दिया गया… यह जम्मू-कश्मीर में पहली घटना नहीं है. जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले पाकिस्तान द्वारा किए गए हैं, जहाँ हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया…’

India Pakistan News LIVE: नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय लड़ाई का आह्वान किया. गुलाटी ने कहा, ‘भारत के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से गहरा सदमा लगा है. मैं सभी पीड़ितों, प्रभावितों व भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि धर्म के कारण नागरिकों को बेरहमी से मारा गया. मेरे अपने देश नॉर्वे में भी हम आतंकवाद के शिकार हुए हैं और दुनिया ने मानवता के दुष्ट दुश्मनों जैसे आईएसआईएस, अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों को देखा है. इन जैसे संगठनों ने अब भारत में इस क्रूर आतंकी हमले को अंजाम दिया है. हमें एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में इन दुष्ट ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए.’

India Pakistan News LIVE: आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई, बोले उमर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन को और आगे बढ़ाने और आतंकवाद एवं उसके ‘मूल’ के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात कही. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) शासित जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात कही. उन्होंने लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद, आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए.” आतंकवाद के खिलाफ जनसमर्थन को आगे बढ़ाने की बात करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह स्वतंत्र और सहज रूप से किया. अब समय आ गया है कि इस समर्थन को और बढ़ाया जाए और लोगों को अलग-थलग करने वाली किसी भी गलत कार्रवाई से बचा जाए.”

India Pakistan News LIVE: पिछले दो दिन में 272 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी के रास्ते भारत छोड़ा

पिछले दो दिन में लगभग 272 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं. एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की समय सीमा समाप्त होने के मद्देनजर सैकड़ों और पाकिस्तानियों के स्वदेश लौटने की संभावना है. अधिकारी के मुताबिक, पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 13 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 629 भारतीय नागरिक पिछले दो दिन में पाकिस्तान से भारत वापस आ चुके हैं. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिया था. दक्षेस वीजा धारकों के लिए भारत स्वदेश लौटने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई थी. वहीं, चिकित्सा वीजा रखने वालों को 29 अप्रैल तक देश से जाने का निर्देश दिया गया था. (भाषा)

India Pakistan Relations LIVE: अमेरिका में दी गई पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

अमेरिका के ह्यूस्टन में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी नागरिक पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए. उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हमलों को रोकने के खातिर कड़े कदम उठाने का आह्वान किया. उत्तरी अमेरिका के प्रमुख शहरों में भी श्रद्धांजलि सभाएं हुईं. ह्यूस्टन में श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान से हुई, इसके बाद एक हिंदू पुजारी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मंत्र पढ़े. सभा में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए. (भाषा)

India Pakistan News LIVE: घबराया पाकिस्तान पहुंचा चीन की शरण में

भारत के जवाबी एक्शन से घबराया पाकिस्तान अब चीन की शरण में जा पहुंचा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की है. विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट में कहा गया कि डार ने यी को वर्तमान हालात पर जानकारी दी.

Deputy Prime Minister / Foreign Minister, Senator Mohammad Ishaq Dar @MIshaqDar50, today held a telephone conversation with Member of the Political Bureau of the CPC Central Committee and Foreign Minister of China, Wang Yi.

DPM/FM briefed FM Wang Yi on current regional… pic.twitter.com/rqjJqjyhZP

— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) April 27, 2025

India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान का एक और झूठा दावा

पाकिस्तानी मीडिया में एक और झूठी खबर चल रही है. दावा किया जा रहा है कि लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन पर हमला हुआ है. एक दिन पहले ही सैकड़ों भारतीयों ने हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान इससे घबरा गया और दावा कर रहा है कि उसके हाई कमीशन की बिल्डिंग पर केसरिया रंग का पेंट फेंका गया और खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले गए. हाई कमीशन की दीवारों और साइन बोर्ड पर भी पेंट पोता गया

India Pakistan News LIVE: अटारी-वाघा बॉर्डर पर भावुक नजारे

भारत छोड़ने की आखिरी तारीख आते-आते अटारी बॉर्डर का नजारा बेहद भावुक कर देने वाला है. कतार में खड़ी किशोरी सरिता आंसुओं में डूबी हुई थी. उसकी आवाज कंपकंपा रही थी, ‘मेरी मां भारतीय हैं, उन्हें हमारे साथ पाकिस्तान जाने नहीं दिया जा रहा.’ सरिता का परिवार 29 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए भारत आया था. लेकिन अब हालात ऐसे बन गए कि बिना मां के ही लौटना पड़ेगा. सरिता के साथ उसका भाई और पिता भी थे. वे उन सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों में शामिल थे, जिन्हें वीजा की समयसीमा खत्म होने की वजह से भारत छोड़ना पड़ा. उनकी मां, जिनकी शादी 1991 में पाकिस्तानी नागरिक से हुई थी, भारतीय पासपोर्ट धारक हैं. अटारी पर तैनात अधिकारी कह रहे हैं कि भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरिता फूट-फूट कर रो रही थी – ‘हम नौ साल बाद भारत आए थे, शादी के जश्न का सपना लेकर. अब मां को यहीं छोड़ना पड़ेगा.’

सिर्फ सरिता ही नहीं, हर तरफ ऐसी ही टूटी हुई कहानियां थीं. दशकों बाद भारत लौटने का सपना संजोए लोग अब अफसोस के साथ वापस जा रहे थे. जैसलमेर में रुके एक व्यक्ति ने बताया कि वो 15 अप्रैल को अमरकोट से 45 दिन के वीजा पर आए थे. तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि हालात यूं बदल जाएंगे.

इस सारी अफरा-तफरी की जड़ है पहलगाम का वह नरसंहार जिसने सब कुछ बदल दिया. 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए फायरिंग में 26 लोग मारे गए थे. इस खूनी वारदात के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ वीजा सुविधाएं तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दीं. जिनके पास वीजा था, उन्हें भी तय समयसीमा में लौटने का अल्टीमेटम दे दिया गया. सार्क वीजा धारकों को 26 अप्रैल तक, और बाकी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश मिला.

India-Pakistan Tension LIVE: PoK में आर्मी का बड़ा मूवमेंट, ताबड़तोड़ गुजर रहे ट्रक

भारत-पाकिस्‍तान टेंशन लाइव: भारत के रुख को देखकर पाकिस्‍तान आर्मी टेंशन में आ गई है. पड़ोसी देश की ओर से बॉर्डर पर जवानों को जुटाया जा रहा है. पीओके के मुजफ्फराबाद में पािकस्‍तान सेना का बड़ा मूवमेंट देखा गया है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आई है. लोअर नीलम वैली हाईवे पर सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना तक ट्रकों की मूवमेंट बढ़ गई है. भारतीय सेना की नजर से बचने के लिए सिविल ट्रक में हो रही है ज्यादातर मूवमेंट. मुजफ्फराबाद से फॉरवर्ड बेस के लिेए भेजे जा रहे हैं पाक सैनिक.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: पाकिस्‍तान में सभी मेडिक स्‍टाफ की छुट्टियां रद्द

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: पाकिस्‍तान में डर और खौफ का माहौल है. सरकार ने मेडिकल स्‍टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आदेश न मानने वालों के खिलाफ एक्‍शन लेने की बात कही गई है. लीपा वैली और झेलम वैली में सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टी रद्द की गई है. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर ने इस बाबत आदेश जारी किया है. ऑर्डर में कहा गया कि देश में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए सभी प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्रों, THQS, RHCS, BHUS, FAPS को निर्देश दिया जाता है कि वे जिला मुख्यालय अस्पताल के साथ-साथ हुजा जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों में भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस चालकों को हर समय तैयार रखें. साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी चिकित्सा अधिकारी/पैरामेडिकल स्टाफ जो पहले से ही छुट्टी पर हैं, उन्हें निर्देश दिया जाता है कि वे अपनी छुट्टी रद्द करें और भविष्य में अपने ड्यूटी स्टेशन को छोड़ने से पहले कार्यालय से लिखित अनुमति लें. लापरवाही के मामले में संबंधित डॉक्टरों/पैरामेडिकल मेडिकल स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: LoC पर आखिरी गांव जंग के लिए तैयार

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: LoC के आखिरी गांव में लोग जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आरपार की लड़ाई की मांग करते हुए लोगों ने कहा बहुत सह लिया अब और नहीं. जंग हुई तो जान भी देने को भी तैयार हैं. नियंत्रण रेखा के आखिरी गांव भवानी में 6 जुलाई 1948 की लड़ाई में ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान खान ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उस्मान खान ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था और पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए थे. यही वो जगह है जहां अभिनन्दन का विमान गिरा और LoC पार पहुंच गया था.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: पाकिस्‍तान को किस बात की उम्‍मीद?

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस बीच, पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने बड़ी उम्‍मीद जताई है. ख्वाजा आसिफ ने स्पुतनिक से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह संघर्ष परमाणु हथियार तक बढ़ सकता है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें इतनी दूर तक जाएंगी.’

India-Pakistan War Like Situation LIVE: पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग के बाद घाटी में सेना चौकस

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने सड़कों पर रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ाया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद लेक के पास मौजूद इलाकों में रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल सघन रोड सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में जो की LOC के पास है, वहां रोड सर्चिंग ऑपरेशन को कंडक्ट कर रही है.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: युद्ध की आहट से वाघा-अटारी बॉर्डर पर लगा लोगों का तांता

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध की आहट के बाद दोनों देशों में हलचल बढ़ गई है. भारत पाकिस्‍तानी नागरिकों को देश छोड़ने का अल्‍टीमेटम दे दिया है, तो वहीं पाकिस्‍तान गए भारतीयों को तुरंत वापस लौटने की भी सलाह दी है. इस बीच, वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान वापस जाने के लिए लगी लंबी कतारें लगी हुई हैं.
81 साल की बुजुर्ग महिला ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो गलत है, तभी हम खामोश हो गए हैं. उन्‍हें (आतंकवादियों को) सजा दी जाए.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: पाकिस्‍तान को सर्जिकल स्‍ट्राइक का डर, LoC पर फिर फायरिंग

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: पाकिस्‍तान सरकार और उसकी सेना को अब सर्जिकल स्‍ट्राइक का डर सताने लगा है. इसी बौखलाहट में पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर फायरिंग की है. 26-27 अप्रैल की दरम्‍यानी रात को टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. इंडियन आर्मी ने इसका माकूल जवाब दिया है. तीन दिन से लगातार पाकिस्‍तान की तरफ से LoC पर फायरिंग हो रही है.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: पाकिस्‍तानी एयरफोर्स का बड़ा सैन्‍य अभ्‍यास 'जर्ब-ए-हैदरी'

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: भारत के कदम से बौखलाए पाकिस्‍तान ने बड़ा सैन्‍य अभ्‍यास करने का ऐलान किया है. पाकिस्‍तान एयरफोर्स के इस एक्‍सरसाइज को ‘जर्ब-ए-हैदरी’ का नाम दिया गया है. इस अभ्‍यास में पाकिस्‍तान के तमाम फाइटर जेट्स हिस्‍सा लेंगे. सूत्रों की मानें तो पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के इस अभ्‍यास में J-10C विगोरस ड्रैगन, F-16 फाइटिंग फाल्‍कन, JF-17 थंडर, HQ-9 HIMAD सिस्‍टम, AEW एयरक्राफ्ट, UCAVs आदि हिस्‍सा ले रहे हैं.

India-Pakistan War Like Situation LIVE: अरब सागर पहुंचा INS विक्रांत

भारत-पाकिस्‍तान युद्ध लाइव: पहलगाम में 26 हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं. वहीं, भारत का पहला स्‍वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत अरब सागर पहुंच चुका है. पाकिस्‍तान की कमर्शियल सिटी कराची अरब सागर के तट पर ही स्थित है. यह पाकिस्‍तान के कारोबार का केंद्र है.

Read Full Article at Source