POK चाहिए, आखिरी जंग के लिए तैयार हैं हम! बॉर्डर के आखिरी गांव से हुंकार

11 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 17:48 IST

भारत- पाकिस्तान सीमा पर आखिरी गांव झांगड़ के लोगों का कहना है कि पाक के कब्जे वाला कश्मीर उनका है. भारत को जल्द ही उसको मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.

POK चाहिए, आखिरी जंग के लिए तैयार हैं हम! बॉर्डर के आखिरी गांव से हुंकार

भारत- पाकिस्तान सीमा पर आखिरी गांव के लोगों ने POK पर कब्जा करने की मांग की. (Image:News18)

हाइलाइट्स

सीमा पर आखिरी गांव के लोगों का कहना है कि POK उनका है. भारत को जल्द ही उसको मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए. झांगड़ के लोगों को पूरा विश्वास है कि एक दिन POK उनको वापस जरूर मिलेगा.

नौशहरा. भारत- पाकिस्तान सीमा पर लाइन ऑफ कंट्रोल के आखिरी गांव झांगड़ के लोगों को पूरा विश्वास हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) उनका है. एक दिन POK उनको वापस जरूर मिलेगा. इसी भरोसे से इस गांव के लोगों ने कुछ ही किलोमीटर दूर पाकिस्तान के कोटली और मीरपुर इलाके के साइन बोर्ड को अब तक नहीं हटाया है. जीरो लाइन पर रहने वाले लोग हर साल दिवाली पर अपने घर को सजाने के साथ-साथ इस साइन बोर्ड को भी सजाते हैं. गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से सीमा पर तनाव बढ़ गया है. किसी भी वक्त भारत की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई शुरू हो सकती है.

न्यूज 18 इंडिया से बात करते लोगों ने कहा POK और हमारे गांव के बीच इन कंटीले तारों का फासला अब खत्म होना चाहिए. लोगों ने कहा इस साइन बोर्ड के पास बस स्टैंड हुआ करता था. यहीं से हमारे बड़े बुजुर्ग कोटली और मीरपुर जाया करते थे. अब फिर से बस स्टैंड की रौनक वापस आए, इसी उम्मीद से हमने इस साइन बोर्ड को फूलों की तरह याद बनाकर रखा हुआ है.

पाकिस्‍तान बॉर्डर पर गरजा अर्जुन टैंक, दहशत में आई दुश्‍मन देश की आर्मी, PoK में मचा है गदर

लोगों का कहना है कि पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए अब आखिरी लड़ाई भारत को लड़नी चाहिए. जिससे हमें अपने हक भी मिल जाएं और इन कंटीली तारों की बाड़ से भी छुटकारा मिल जाए. भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के गांव कोटली और हमीरपुर के साइन बोर्ड को स्थानीय लोगों ने फूलों की तरह संजो कर रखा है. वो भी इस उम्मीद से की एक और जंग हो और पाकिस्तान में उनके गांव कोटली और हमीरपुर उनको वापिस मिल जाएं.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

April 27, 2025, 17:48 IST

homenation

POK चाहिए, आखिरी जंग के लिए तैयार हैं हम! बॉर्डर के आखिरी गांव से हुंकार

Read Full Article at Source