LOC पर वो मंद‍िर, जहां आर्मी को आया था सपना क‍ि फायरिंग करने वाला है PAK

11 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 17:42 IST

India Pakistan War: पहलगाम हमले के बाद LOC पर एक्शन जारी है. नौशेरा के माता मंगला देवी मंदिर में लोग मानते हैं कि देवी की कृपा से गांव सुरक्षित है. लोग पाकिस्तान से बदला लेने को तैयार हैं.

LOC पर वो मंद‍िर, जहां आर्मी को आया था सपना क‍ि फायरिंग करने वाला है PAK

एलओसी पर मंगला माता मंद‍िर, जहां आते हैं श्रद्धालु.

हाइलाइट्स

LOC पर माता मंगला देवी मंदिर में लोगों की आस्थामंदिर की कृपा से गांव सुरक्षित, लोग पाकिस्तान से बदला लेने को तैयारनवरात्रों में मंदिर में भारी भीड़, सेना और प्रशासन का सहयोग

पहलगाम हमले के बाद लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LOC) पर एक्‍शन नजर आ रहा है. बंकरों की सफाई हो रही है. आर्मी एक्‍शन के मूड में है. लेकिन वहां बसे गांवों के लोग क्‍या सोचते हैं. यही जानने के ल‍िए न्‍यूज18इंडिया की टीम भारत-पाक‍िस्‍तान बॉर्डर पर बसे नौशेरा के एक गांव में पहुंची. यहां माता मंगला देवी का एक मंद‍िर है. 1947 के विभाजन के बाद से लेकर अभी तक की हुई हर जंग में, इस गांव में किसी को भी नहीं कोई आंच नहीं आई. लोग बताते हैं क‍ि माता रानी ने एक बार सेना के जवानों को सपने में बताया था क‍ि पाक‍िस्‍तान फायरिंग करने वाला है. गांव के लोग कहते हैं क‍ि हम पाक‍िस्‍तान से बदला लेने के ल‍िए तैयार हैं.

गांव के लोगों ने बताया क‍ि 1947 के विभाजन के बाद जब पाक‍िस्‍तान फायरिंग करने वाला था तो माता मंगला देवी ने भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट यूनिट को रात में सपने में बता द‍िया था. वक्‍त तक बता द‍िया था. ठीक उसी वक्‍त फायरिंग हुई. बाद में उसी जगह माता रानी ने जवानों को पिंडी के रूप में दर्शन द‍िए. एलओसी पर गुफा के अंदर यह मंद‍िर बना हुआ है, जिसमें माता मंगला देवी विराजती हैं. लोगों का कहना है क‍ि उन्‍हीं की कृपा से आज तक गांव के लोगों को कोई आंच नहीं आई.

एक बार आर-पार हो जाए
स्‍थानीय लोगों ने कहा, 1965 की लड़ाई में लाइव बॉम्ब और फायरिंग के बीच इसी मंगला माता रानी के आशीर्वाद से हम बचे थे. इसी मंगला माता से प्रार्थना करते हैं कि पहलगाम में हुए हमले के बाद एक बार फिर युद्ध हो और पाकिस्तान के साथ आरपार की इस लड़ाई में हमेशा के लिए पाकिस्तान से अलग हो जाए. ऊंची पहाड़ियों और गुफा के अंदर बने इस मंदिर के आसपास की सेना की यूनिट में ड्यूटी देते जवानों और कैंप को आज तक किसी भी लड़ाई से कोई नुकसान नहीं हुआ. यही वजह कि हैं इस मंदिर में आज भी भारतीय से कैंप से हर मंगलवार प्रसाद माता रानी के लिए भोग प्रसाद आता हैं.

नवरात्राें में लगती है भीड़
नौशेरा जम्मू से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है और एलओसी के पास आता है. माता मंगलादेवी को शक्ति की देवी के रूप में पूजा जाता है. यह मंदिर शक्ति-भक्ति का प्रमुख केंद्र है और विशेषकर नवरात्रों के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि माता मंगलादेवी अपने भक्तों की रक्षा करती हैं और हर संकट से उन्हें बचाती हैं. कहा जाता है कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है और स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, माता ने इस क्षेत्र में प्रकट होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया था. सेना और स्थानीय प्रशासन भी मंदिर की सुरक्षा और आयोजन में सहयोग करते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र संवेदनशील (LoC के पास) है.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

April 27, 2025, 17:42 IST

homenation

LOC पर वो मंद‍िर, जहां आर्मी को आया था सपना क‍ि फायरिंग करने वाला है PAK

Read Full Article at Source