बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी आई मंदी, गर्मियों में बंद हुए थिएटर

10 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 18:32 IST

नानी ने बॉलीवुड ने गिरते ग्राफ या कहें डल फेज पर भी खुलकर बात की है. यह पूछे जाने पर कि 'क्या दक्षिण की फिल्में बॉलीवुड को पुनर्जीवित करने में कोई भूमिका निभा रही हैं? इस पर नानी ने अपने विचार साझा करते हुए बता...और पढ़ें

बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी आई मंदी, गर्मियों में बंद हुए थिएटर

हाइलाइट्स

तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं नानीअभिनेता का मानना है कि दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का प्रभुत्व बढ़ रहाअगली बार ‘हिट’ में नजर आएंगे नानी

नई दिल्लीः साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता नानी अक्सर अपने अभिनय के लिए सराहे जाते हैं और वे हिंदी मूवी लवर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ की रिलीज को लेकर इन दिनों काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच उन्होंने एक बातचीत की है. उन्होंने बताया कि दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

मुख्य तौर पर नानी तमिल सिनेमा के लिए काम करते हैं लेकिन उनके अभिनय का बोलवाला नॉर्थ में भी खूब सुनने को मिलता है. हाल ही में अभिनेता ने दुनिया भर में बढ़ते भारतीय सिनेमा के प्रभुत्व के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम अभी उस जनरेशन में हैं और इन सब के कारण, हमारे देश में शानदार फिल्में आ रही हैं. ‘RRR’ ऑस्कर में गई और इस तरह की अन्य फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया. मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए बड़ा सोचने, बड़े सपने देखने, बड़ी कल्पना करने और हर चीज के स्वागत करने का समय है.’

भारतीय सिनेमा पर नानी को गर्व
उन्होंने आगे कहा, ‘यह पॉजिटिव बात है और मुझे उन फिल्मों पर गर्व है, जो रिलीज हो चुकी हैं. मैं उन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.’ इसके साथ ही अभिनेता ने सोशल मीडिया के सिनेमा पर पड़ने वाले असर पर भी खुलकर बात की. नानी ने बताया, ‘हम ऐसे युग में हैं, जहां एक अच्छी फिल्म बनाने के बाद लोगों तक उसकी बात पहुंचाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता. हमारे पास सोशल मीडिया है, हमारे पास लोगों तक पहुंचने के लिए कई तरह के साधन हैं. अगर देश के एक कोने में कोई अच्छी फिल्म आती है, तो देश के दूसरे कोने में दो दिन में ही इसकी जानकारी पहुंच जाती है.’

बॉलीवुड के डल फेज पर बोले नानी
इसी बीच नानी ने बॉलीवुड ने गिरते ग्राफ या कहें डल फेज पर भी खुलकर बात की है. यह पूछे जाने पर कि ‘क्या दक्षिण की फिल्में बॉलीवुड को पुनर्जीवित करने में कोई भूमिका निभा रही हैं? इस पर नानी ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि हर फिल्म उद्योग में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उन्होंने बताया कि टॉलीवुड को भी पिछले साल मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद उसने मजबूती से वापसी की. उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, ‘मुझे लगता है कि सेविंग एक गलत शब्द है. लेकिन मुझे लगता है कि इसे बैलेंस करना सही शब्द है. कभी-कभी, तेलुगु में भी मंदी आ जाती है, और फिल्में 3-4 महीने तक नहीं चलती हैं. पिछली गर्मियों में, हमने इसके कारण थिएटर बंद कर दिए थे. पीक सीजन में कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी. हम हर बार दोगुनी ताकत के साथ वापस आते हैं, जो हिंदी में भी होगा.’

किसी भी भाषा की हो बस अच्छी फिल्म हो
अभिनेता ने कहा, ‘अब अच्छी बात यह है कि हर कोई सिर्फ एक अच्छी फिल्म चाहता है, चाहे वो किसी भी भाषा की हो. हर कोई सिर्फ एक बेहतरीन फिल्म चाहता है. यही बात हमें बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए प्रेरित करती है. हिंदी सिनेमा ने कुछ बेहतरीन फ़िल्में बनाई हैं जिन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं, और मुझे यकीन है कि यह बहुत जल्द वापसी करेगी. कभी-कभी आपको ऐसे सूखे दौर की ज़रूरत होती है ताकि आप रुककर जांच कर सकें, इंजन को फिर से चालू कर सकें और दोगुनी ताकत के साथ वापस आ सकें.’

नानी फिल्म में एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसका नाम अर्जुन सरकार है. सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण प्रशांति टिपिरनेनी ने किया है. फिल्म में नेचुरल स्टार नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. ‘हिट’ इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 27, 2025, 18:32 IST

homeentertainment

बॉलीवुड ही नहीं, साउथ सिनेमा में भी आई मंदी, गर्मियों में बंद हुए थिएटर

Read Full Article at Source