जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद से ही सुरक्षा बल के जवान फुल ऐक्शन में हैं. भारत के हमले के डर से पाकिस्तान भी खूब घबराया हुआ है. उसने झेलम और लीपा घाटी में सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी है. वहीं एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखा है.
इस बीच कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया शुरू हो गया है. पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आमिर नजीर का घर ध्वस्त कर दिया गया. वहीं पुलवामा के खासीपोरा में जैश आतंकी अमिर नजीर वानी का घर धमाके से उड़ा दिया गया.
कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घरों को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया है. इससे पहले शोपियां जिले के वांडिना इलाके में आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया गया था. अदनान शफी करीब एक साल पहले लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. इससे पहले कुपवाड़ा में आतंकी फारुक अहमद के घर को विस्फोट करके उड़ा दिया गया था. इन सभी को मिलाकर कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घर को मिट्टी में मिलाया जा चुका है.
उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. अब एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस से पहलगाम केस की डायरी और एफआईआर लेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : 30 मिनट से ज्यादा चली राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान की मीटिंग
सीडीएस जनरल अनिल चौहान की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक खत्म हो गई है. 30 मिनट से ज्यादा चली इस बैठक को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कुछ कठोर कार्रवाई करने पर रणनीति बनी होगी.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : महबूबा मुफ्ती को सता रहा कौन-सा डर? केंद्र सरकार से की खास अपील
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी तंत्र के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की ओर से बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि केंद्र को सावधानी से कदम उठाना चाहिए ताकि निर्दोष लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े. मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत सरकार को हाल में पहलगाम हमले के बाद सावधानी से काम लेना चाहिए और आतंकवादियों तथा नागरिकों के बीच अंतर करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि सरकार को यह ध्यान रखना चाहिये किे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान निर्दोष लोगों, खासकर आतंकवाद का विरोध करने वाले किसी भी तरह से प्रभावित न हों. उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि वह अधिकारियों को निर्देश दे कि वे इस बात का ध्यान रखें कि निर्दोष लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : राजनाथ सिंह के घर पहुंचे CDS जनरल अनिल चौहान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत में बैठकों का दौर जारी है. इसी सिलसिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें शामिल होने के लिए CDS जनरल अनिल चौहान पहुंच चुके हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : 'पहलगाम के आतंकवादी सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहते, इसलिए लोग एकजुट रहें'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि लोगों को एकजुट रहना चाहिए और उन आतंकवादियों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जिन्होंने पहलगाम में भयावह हमला किया, क्योंकि उनका उद्देश्य सांप्रदायिक दंगे भड़काना था. कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने महाराष्ट्र के छह लोगों सहित 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस कृत्य की दुनिया भर में निंदा हुई थी और देश भर में आक्रोश फैल गया था. भुजबल ने कहा, “हिंदू बनाम मुस्लिम का अभियान बंद होना चाहिए. अगर हमें आतंकवादियों से लड़ना है तो हमें एकजुट होना होगा. कश्मीर समेत पूरे देश में मुसलमानों ने हत्या की निंदा की है और विरोध मार्च निकाले हैं. पहलगाम में आतंकवादियों की गोली से मरने वालों में मुस्लिम समुदाय का भी एक व्यक्ति शामिल है.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : 'जिन्होंने यह पाप किया है, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'
बडगाम, जम्मू और कश्मीर. बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, “पहलगाम में हुआ हमला मानवता पर कलंक है… इस हमले में कश्मीर के एक युवा आदिल हुसैन शाह भी शहीद हो गए. निर्दोष लोगों का खून बहाना एक बड़ा अपराध है… जिन्होंने यह पाप किया है, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पिछले 35-40 सालों में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर को तबाह कर दिया है… इसलिए पीएम मोदी ने कहा है कि पहलगाम के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : 'पाकिस्तान से PoK छीनने का वक्त आ गया...' पहलगाम हमले पर बोले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से मैं मुख्यधारा की मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्षस्थ लोगों के आचरण पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं. पहलगाम में हुए इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूकों की गहराई से जांच करने के बजाय, वे एक खास राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने वाले कथानक को आगे बढ़ाने पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं. अब समय आ गया है कि हम ऐसी तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें. यह पाकिस्तान को और ज्यादा सर्जिकल स्ट्राइक या प्रतीकात्मक धमकियां देने का समय नहीं है. अब उन्हें उनकी समझ में आने वाली भाषा में सबक सिखाने का समय आ गया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस हासिल किया जाए. बस.’
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : 'पाकिस्तान से PoK छीनने का वक्त आ गया...' पहलगाम हमले पर बोले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से मैं मुख्यधारा की मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्षस्थ लोगों के आचरण पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं. पहलगाम में हुए इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूकों की गहराई से जांच करने के बजाय, वे एक खास राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने वाले कथानक को आगे बढ़ाने पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं. अब समय आ गया है कि हम ऐसी तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें. यह पाकिस्तान को और ज्यादा सर्जिकल स्ट्राइक या प्रतीकात्मक धमकियां देने का समय नहीं है. अब उन्हें उनकी समझ में आने वाली भाषा में सबक सिखाने का समय आ गया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस हासिल किया जाए. बस.’
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पाकिस्तान से जंग की आहट तेज, कश्मीर में लोगों ने बंकरों को करवाया दुरुस्त
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पहलगाम के आतंकी हमले में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद आतंकियों के खिलाफ भारत का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ जंग की आहट भी तेज हो गई है. जंग की आशंका को देखते हुए एलओसी के पास बसे लोगों ने अपने घर में बने बंकरों को दुरुस्त करना शुरू दिया है. उन्होंने बंकरों में बत्तियां लगवाई हैं और उसको रिपेयर करवाया है. 2020 में पाकिस्तान की तरफ से शेलिंग की गई थी, जिसमें यहां तीन लोग मरे थे. उसके बाद यहां के लोग आतंकी हमले के बाद इस तरीके से अलर्ट हो गए हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : FBI चीफ काश पटेल ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा - भारत सरकार को समर्थन रहेगा जारी
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया. पटेल ने एक्स पर लिखा, ‘एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. एफबीआई भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है.’
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद भारत सरकार ने एक और सख्त कदम उठाया है. सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : भारत के हमले के डर से घबराया पाकिस्तान, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, अलर्ट पर एंबुलेंस
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : भारत के हमले के डर से पाकिस्तान खूब घबराया हुआ है. उसने पीओके में स्थित झेलम और लीपा घाटी में सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी है. वहीं एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया है.
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पाकिस्तान ने गलत नंबर डायल कर दिया... हरदीप पुरी को चेतावनी- घुटनों पर लाया जाएगा आतंकियों का हमदर्द
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ‘घुटनों पर लाया जाएगा ताकि वह ऐसी घृणित हरकत करने की फिर कभी न सोच सके.’
पुरी ने कहा कि पाकिस्तान ‘पतन’ की ओर अग्रसर एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद का सरकार की नीति के साधन के रूप में समय-समय पर इस्तेमाल करता रहता है.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने मोहाली में एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बार उन्होंने गलत अनुमान लगाया है. उन्होंने गलत नंबर डायल कर दिया क्योंकि हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार में बयान दिया था – ‘बहुत हो गया और अब उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे’.’
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : कुपवाड़ा में LoC से सटे इलाकों में आम लोगों की आवाजाही की गई बंद, बढ़ाई गई चौकसी
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान से सटे एलओसी के करीब के इलाकों में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी हई है. फारवर्ड डिफेंस लाइन के पास वाहनों के कॉनवाय की आवाजाही हो रही है.
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन में गृह मंत्रालय , NIA ने हाथ में ली जांच
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पहलगाम के आतंकी हमले में 26 हिन्दुओं के नरसंहार के बाद गृह मंत्रालय भी ताबड़तोड़ एक्शन में है. मंत्रालय के निर्देश पर अब एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है. एनआईए की टीम पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद से वहां कैंप किए हुए हैं. अब वह इस मामले की जांच अपने हाथ में लेकर सबूतों की तलाश करेगी.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : कुपवाड़ा में आतंकियों की गोलीबारी में घायल शख्स ने तोड़ा दम
कश्मीर टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में घायल 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : कश्मीर में आतंकियों के मददगारों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 64 पर UAPA का केस दर्ज
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. यहां आतंकियों के मददगारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. श्रीनगर में 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ़्तार किया गया है. लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्धों पर ऐक्शन जारी है. वहीं इस्लामिक स्टेट और TRF के संदिग्धों पर भी छापेमारी की जा रही है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान की फायरिंग के बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बढ़ाया रोड सर्चिंग ऑपरेशन
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट के बीच LoC के पास मौजूद इलाकों में रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल सघन रोड सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान की फायरिंग के बाद कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बढ़ाया रोड सर्चिंग ऑपरेशन
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट के बीच LoC के पास मौजूद इलाकों में रोड सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया है. कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल सघन रोड सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाक से सीमावर्ती इलाकों में सिविलियंस की आवाजाही रोकी गई
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में आम नागरिकों को फिलहाल पहाड़ी इलाके से रोड के रास्ते आने को कुछ समय के लिए रोका गया है. अभी यह व्यवस्था केवल कुपवाड़ा इलाके में की गई है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पहलगाम के आतंकियों की 15 कश्मीरियों ने की मदद, जांच में खुले राज
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है. खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की कश्मीर में ही मौजूद 15 ओवरग्राउंड वर्कर्स ने मदद की गई. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन मददगारों की पहचान की गई है. टाइम्स ऑफ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इन लोगों ने हमलावरों को लॉजिस्टिक्स मुहैया कराए और संभवतः पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप को भी रिसीव किया.