इस्लामाबाद में शहबाज शरीफ के सीने पर तालिबान ने दली मूंग, भारत से दोस्‍ती

12 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 19:04 IST

तालिबान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने काबुल में भारतीय दूत आनंद प्रकाश से मुलाकात की और भारत के साथ कूटनीतिक व आर्थिक संबंध मजबूत करने की इच्छा जताई. यह पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक झटका है.

इस्लामाबाद में शहबाज शरीफ के सीने पर तालिबान ने दली मूंग, भारत से दोस्‍ती

अफगान‍िस्‍तान के विदेश मंत्री ने भारत के दूत से बात की.

हाइलाइट्स

तालिबान ने भारत से कूटनीतिक संबंध मजबूत करने की इच्छा जताई.मुत्ताकी ने भारतीय निवेशकों को अफगान प्रोजेक्ट्स में निवेश का न्योता दिया.तालिबान का भारत से दोस्ती बढ़ाने का प्रयास पाकिस्तान के लिए झटका.

पाक‍िस्‍तान के साथ तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अफगानिस्तान के तालिबान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी ने रविवार को काबुल में भारत के विशेष दूत और विदेश मंत्रालय के अफगानिस्तान, ईरान, और पाकिस्तान विभाग के प्रमुख आनंद प्रकाश से मुलाकात की. इस मुलाकात में तालिबान ने भारत के साथ कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताई, जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा कूटनीतिक झटका माना जा रहा है. अफगान‍िस्‍तान के विदेश मंत्री ने ज‍िस तरह पहलगाम हमले की निंदा की और भारत का साथ देने का भरोसा द‍िया, उससे साफ है क‍ि पाक‍िस्‍तान की मुश्क‍िलें बढ़ने वाली हैं.

तालिबान के विदेश मंत्रालय ने इस बैठक के बारे में बयान भी जारी क‍िया है, जिसमें भारत के साथ रिश्तों को आगे रखने पर जोर द‍िया है. मुत्ताकी ने भारतीय निवेशकों से अफगानिस्तान के प्रोजेक्‍ट में निवेश करने का न्‍योता द‍िया, साथ ही व्‍यापार पर ट्रांजिट के मुदे पर भी दोनों देशों ने बात की है. तालिबान ने अफगान नागरिकों, विशेष रूप से व्यापारियों, मरीजों, और छात्रों के लिए भारतीय वीजा प्रक्रिया को सामान्य करने की मांग की.

लेकिन क्षेत्रीय राजनीतिक घटनाक्रमों, विशेषकर भारत-पाकिस्तान तनाव और अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते संघर्ष को लेकर इस वक्‍त जो बात हुई है, वह पाक‍िस्‍तान के ल‍िए मुसीबत बन सकती है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने पूर्वी अफगानिस्तान में कई लोगों की जान ली, जिसे तालिबान ने अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को लेकर दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. तालिबान का भारत के साथ दोस्ती बढ़ाने का प्रयास पाकिस्तान के लिए एक कूटनीतिक हार के रूप में देखा जा रहा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 27, 2025, 19:04 IST

homenation

इस्लामाबाद में शहबाज शरीफ के सीने पर तालिबान ने दली मूंग, भारत से दोस्‍ती

Read Full Article at Source