NEET में बंद होगी धोखाधड़ी, इस बार नहीं कर पाएंगे नकल, NTA ने किया ऐसा काम

11 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 08:20 IST

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 को होगी. पिछले साल नीट यूजी को लेकर कई तरह की शिकायतें आई थीं. इससे एनटीए की साख पर सवाल उठ गए थे. नीट यूजी 2024 में हुई गड़बड़ियों से सबक लेते हुए एनटीए ने एक पोर्टल ल...और पढ़ें

NEET में बंद होगी धोखाधड़ी, इस बार नहीं कर पाएंगे नकल, NTA ने किया ऐसा काम

NEET UG 2025: अब नीट यूजी में गड़बड़ी की शिकायत कर सकेंगे

हाइलाइट्स

नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को होगी.NTA ने नकल और धोखाधड़ी रोकने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया.फर्जी खबरों और वेबसाइट्स से सतर्क रहने की सलाह दी गई.

नई दिल्ली (NEET UG 2025). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 04 मई 2025 (रविवार) को नीट यूजी परीक्षा आयोजित करेगा. देश-विदेश से करीब 23 लाख कैंडिडेट्स नीट यूजी 2025 परीक्षा देंगे. यह देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. 2024 में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में नकल और रिजल्ट से खिलवाड़ के आरोप लगाए थे. इससे सबक लेते हुए एनटीए ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है, जहां नीट यूजी 2025 से जुड़ी गड़बड़ी की शिकायत की जा सकेगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 उम्मीदवारों से परीक्षा से जुड़ी फर्जी खबरों और फेक वेबसाइट्स से भी सतर्क रहने की सलाह दी है. कैंडिडेट्स फर्जी दावों या खबरों की शिकायत भी neet.nta.ac.in पर कर सकेंगे. अब कैंडिडेट्स बिना किसी डर या झिझक के अपनी बात एनटीए तक पहुंचा सकेंगे. एनटीए अधिकारियों की मानें तो यह कदम नीट यूजी 2024 परीक्षा में कथित पेपर लीक जैसी अनियमितताओं के बाद उठाया गया है. इससे इस तरह के मामलों को रोकने में मदद मिलेगी.

झूठे वादों से रहें अलर्ट
NTA ने नीट यूजी 2025 अभ्यर्थियों को पेपर लीक, परीक्षा सामग्री तक पहुंच या सरकारी अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा करने जैसे झूठे वादों के जरिए कैंडिडेट्स को ठगने वाले तत्वों से अलर्ट रहने की सलाह दी है. कुछ असामाजिक और शरारती लोग फर्जी वेबसाइट्स या सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए कैंडिडेट्स से संपर्क करके रुपयों की मांग कर सकते हैं. अगर आपके साथ ऐसा होता है या आपके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो आप एनटीए से शिकायत कर सकते हैं.

A dedicated platform has been launched by the Testing Agency (NTA) to report suspicious claims regarding the NEET(UG) 2025 #NEETUG2025 Examination. NTA advises candidates not to be misled by unscrupulous elements who indulge in malpractice and try to deceive candidates… pic.twitter.com/ir7lXymrdo

— Testing Agency (@NTA_Exams) April 26, 2025

इस डेट तक करें शिकायत
एनटीए ने यह कदम पब्लिक एग्जाम (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत उठाया है. यह पब्लिक एग्जाम्स में अनुचित तरीकों पर रोक लगाने के लिए बनाया गया है. इस अधिनियम में दोषियों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है. कैंडिडेट्स 4 मई 2025 को शाम 5 बजे तक संदिग्ध एक्टिविटीज रिपोर्ट कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी या धोखाधड़ी होने पर आप https://nta.ac.in या https://neet.nta.ac.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दादा-दादी, मम्मी-पापा डॉक्टर, तन्मय ने नीट में किया टॉप, 720 में मिले 720 नंबर

नीट यूजी 2025 में नकल या धोखाधड़ी की शिकायत कैसे करें?
एनटीए की मानें तो नकल या धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग प्रक्रिया को बहुत सरल और सिक्योर बनाया गया है. नीट रिपोर्टिंग फॉर्म में पूछा जाएगा कि आपने क्या देखा, घटना कहां और कब हुई. आप चाहें तो इससे जुड़ी कोई फाइल या स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर सकते हैं. नीट यूजी पोर्टल पर इन मुद्दों की शिकायत की जा सकेगी:

1- अगर कोई व्यक्ति दावा करता है कि उसके पास मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर है.
2- अगर कोई वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट नीट यूजी 2025 पेपर तक पहुंच का दावा करती है.
3- अगर कोई व्यक्ति NTA या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर फर्जी पहचान प्रस्तुत करता है.

यह भी पढ़ें- पहले प्रयास में नीट यूजी क्रैक करने के 8 टिप्स

First Published :

April 27, 2025, 08:20 IST

homecareer

NEET में बंद होगी धोखाधड़ी, इस बार नहीं कर पाएंगे नकल, NTA ने किया ऐसा काम

Read Full Article at Source