पहलगाम हमले के बाद आंतक पर स्ट्राइक, आतंकियों के 64 मददगारों पर लगा UAPA

13 hours ago

Live now

Last Updated:April 27, 2025, 07:19 IST

Pahalgam Terror Attack Live Updates : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. अब तक वहां 9 आतंकियों के घर धवस्त किए गए. वहीं आतंकियों के 64 मददग...और पढ़ें

पहलगाम हमले के बाद आंतक पर स्ट्राइक, आतंकियों के 64 मददगारों पर लगा UAPA

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बल के जवान फुल ऐक्शन में हैं. (PTI फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद से ही सुरक्षा बल के जवान फुल ऐक्शन में हैं. कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया शुरू हो गया है. पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आमिर नजीर का घर ध्वस्त कर दिया गया. वहीं पुलवामा के खासीपोरा में जैश आतंकी अमिर नजीर वानी का घर धमाके से उड़ा दिया गया.

कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घरों को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया है. इससे पहले शोपियां जिले के वांडिना इलाके में आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया गया था. अदनान शफी करीब एक साल पहले लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. इससे पहले कुपवाड़ा में आतंकी फारुक अहमद के घर को विस्फोट करके उड़ा दिया गया था. इन सभी को मिलाकर कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घर को मिट्टी में मिलाया जा चुका है.

उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. अब एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस से पहलगाम केस की डायरी और एफआईआर लेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है, श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 27, 2025, 07:12 IST

homenation

पहलगाम हमले के बाद आंतक पर स्ट्राइक, आतंकियों के 64 मददगारों पर लगा UAPA

Read Full Article at Source