1 हफ्ते में है NEET UG, फाइनल तैयारी के लिए जानें टिप्स, इसी साल हो जाएंगे पास

13 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 07:01 IST

NEET UG 2025 Preparation Strategy: नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 (रविवार) को है. हर साल की तरह इस बार भी लाखों युवा नीट यूजी परीक्षा देंगे. मेडिकल कॉलेज में इसी साल एडमिशन के लिए जानिए, आखिरी 1 हफ्ते में नीट यूजी...और पढ़ें

1 हफ्ते में है NEET UG, फाइनल तैयारी के लिए जानें टिप्स, इसी साल हो जाएंगे पास

NEET UG 2025 Preparation Strategy: नीट यूजी मॉक टेस्ट से परीक्षा पैटर्न समझ सकते हैं

हाइलाइट्स

नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को होगी.रिवीजन पर फोकस करें, नए टॉपिक्स न पढ़ें.मॉक टेस्ट से टाइम मैनेजमेंट समझें.

नई दिल्ली (NEET UG 2025 Preparation Strategy). एनटीए नीट यूजी परीक्षा 4 मई, 2025 को होगी. इस हिसाब से नीट यूजी का फाइनल रिवीजन करने के लिए सिर्फ 1 हफ्ता बचा है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो अब सिर्फ स्ट्रैटेजिक तैयारी पर फोकस करें. इस समय नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय उन्हीं टॉपिक्स पर ध्यान दें, जिन्हें आप पहले पढ़ चुके हैं. इस समय की गई छोटी सी गलती भी आपका रिजल्ट बिगाड़ सकती है.

नीट यूजी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. हर साल 15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स नीट यूजी देते हैं और इसीलिए इसका कॉम्पिटीशन लेवल काफी हाई रहता है. नीट यूजी पास किए बिना देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सकता है. नीट की तैयारी कर रहे युवाओं को परीक्षा में 650 से ज्यादा मार्क्स हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए. जानिए, 1 हफ्ते में नीट यूजी की क्या और कैसे तैयारी करें.

नीट यूजी 2025 की तैयारी के फाइनल टिप्स
नीट यूजी से पहले आखिरी हफ्ते में सिर्फ रिवीजन पर फोकस करें. अब कोई नया टॉपिक न पढ़ें. जो पहले पढ़ चुके हैं, उन्हीं टॉपिक्स को मजबूत करें.

NCERT (11वीं, 12वीं) किताबों से बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के नोट्स या फ्लैशकार्ड्स रिवाइज करें. हाई-वेटेज टॉपिक्स पर ध्यान दें
बायोलॉजी: ह्यूमन फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स, इकोलॉजी
फिजिक्स: मेकैनिक्स, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, ऑप्टिक्स
केमिस्ट्री: ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स
टिप: NCERT बायोलॉजी के डायग्राम्स (जैसे Heart, Kidney) और टेबल्स (जैसे Hormones) रिवाइज करें. रोज़ाना 2-3 घंटे रिवीजन जरूर करें.

मॉक टेस्ट पर बढ़ाएं फोकस
नीट यूजी मॉक टेस्ट अटेंप्ट करके टाइम मैनेजमेंट, सटीकता और कमजोरियों का पता चलता है. इसलिए इन्हें गंभीरता के साथ और असली परीक्षा की तरह अटेंप्ट करें.

रोज़ाना 1 फुल-लेंथ मॉक टेस्ट (720 अंक, 3 घंटे 20 मिनट) अटेंप्ट करें. इसे नीट यूजी परीक्षा के समय (दोपहर 2 बजे) पर ही दें. विभिन्न कोचिंग्स के फ्री/पेड टेस्ट यूज़ करें. टेस्ट के बाद गलत सवालों का विश्लेषण करें: क्यों गलत हुआ? कॉन्सेप्ट कमजोर हैं या सिली मिस्टेक?
टिप: 180 में से 150+ सवाल सही करने का लक्ष्य रखें.

यह भी पढ़ें- 6 साल के हों या 50 साल के, घर बैठे सीख सकते हैं कोडिंग, नहीं लगेगा 1 भी रुपया

NCERT से बनेगी बात
नीट में 80-90% सवाल NCERT सिलेबस पर आधारित होते हैं, खासकर बायोलॉजी और केमिस्ट्री के. इसलिए एनसीईआरटी से ही रिवीजन करें.

बायोलॉजी: NCERT की हर लाइन, डायग्राम और टेक्स्टबॉक्स पढ़ें. केमिस्ट्री: Organic और Inorganic के NCERT के उदाहरण और टेबल्स रिवाइज करें. फिजिक्स: NCERT के कॉन्सेप्ट्स और सॉल्व्ड प्रॉब्लम्स समझें.
टिप: MTG Objective NCERT at Your Fingertips से MCQs प्रैक्टिस करें.

रिवाइज करें फॉर्मूले और शॉर्टकट्स
फिजिक्स और केमिस्ट्री में फॉर्मूले और शॉर्टकट्स समय बचाते हैं. इसलिए इन्हें याद कर लें. इनसे पेपर में बहुत मदद मिलेगी.

फिजिक्स: Mechanics (F=ma, W=mg), Electrodynamics (V=IR) जैसे फॉर्मूलों की शीट बनाकर उन्हें रिवाइज करें. केमिस्ट्री: Organic Reactions (जैसे SN1, SN2) और Periodic Table की ट्रिक्स रिवाइज करें. बायोलॉजी: Mnemonics (जैसे KPCOFGS टैक्सोनॉमी के लिए) यूज़ करें.
टिप: रोज़ाना सुबह 30 मिनट फॉर्मूलों और ट्रिक्स रिवाइज करें.

टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
नीट में 180 सवाल 200 मिनट में हल करने हैं. इसका मतलब है कि 1 सवाल के लिए 1 मिनट का समय मिलेगा. अब टाइम मैनेजमेंट इसी हिसाब से करें.

मॉक टेस्ट में पहले आसान सवाल (बायोलॉजी) हल करें, फिर केमिस्ट्री और आखिर में फिजिक्स. 90 मिनट में 100 सवाल और बाकी समय में बचे हुए सवाल करें. सिली मिस्टेक्स से बचने के लिए OMR शीट भरने की प्रैक्टिस करें.
टिप: कठिन सवालों पर 2 मिनट से ज्यादा न लगाएं, उन्हें मार्क करके आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें- दादा-दादी, मम्मी-पापा डॉक्टर, तन्मय ने नीट में किया टॉप, 720 में मिले 720 नंबर

सॉल्व करें पिछले साल के पेपर्स
पिछले 5-10 साल के नीट पेपर्स (2015-2024) सॉल्व करें. इससे नीट यूजी पैटर्न और सवालों के प्रकार को समझने में मदद मिलेगी.

रोज़ाना 1 पुराना पेपर सॉल्व करें और गलत सवालों को रिवाइज करें. सामान्य गलतियां (जैसे Assertion-Reason सवाल) नोट करें.
टिप: Arihant या MTG के NEET Previous Year Papers बुक यूज़ करें.

कमजोर टॉपिक्स को करें मजबूत
अब कमजोर टॉपिक्स को पूरी तरह इग्नोर न करें, लेकिन सीमित समय में उन्हें टारगेट करें. इससे पेपर में इन्हें भी सॉल्व करने में मदद मिलेगी.

फिजिक्स (जैसे Optics) या बायोलॉजी (जैसे Plant Physiology) के कमजोर टॉपिक्स के लिए NCERT और कोचिंग नोट्स पढ़ें. 2-3 घंटे रोज़ कमजोर क्षेत्रों के MCQs प्रैक्टिस करें.
टिप: Physics Wallah या NEETPrep के फ्री वीडियो से 1-2 टॉपिक्स कवर करें.

फिजिकल और मेंटल हेल्थ का रखें ध्यान
ज्यादा स्ट्रेस लेने या तबियत खराब होने का असर परीक्षा में आपकी परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है. इसलिए अपनी हेल्थ का ध्यान रखें.

रोज़ाना 7-8 घंटे सोएं. 15-20 मिनट मेडिटेशन या हल्का व्यायाम (वॉक, योग) करें. हेल्दी डाइट लें: प्रोटीन (दाल, अंडा), फल और खूब पानी. सोशल मीडिया और डिस्ट्रैक्शंस से दूर रहें.
टिप: अपनी हॉबी से तनाव कम करें. म्यूजिक सुनें या वॉक पर जाएं.

यह भी पढ़ें- टॉप 5 बीटेक कोर्स, 10 साल भी नौकरी की नहीं होगी टेंशन, सैलरी मिलेगी जबरदस्त

First Published :

April 27, 2025, 07:01 IST

homecareer

1 हफ्ते में है NEET UG, फाइनल तैयारी के लिए जानें टिप्स, इसी साल हो जाएंगे पास

Read Full Article at Source