Last Updated:April 27, 2025, 06:53 IST
Bihar Crime News: दानापुर के बिहटा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हुआ. पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगा, कुछ लोगों को थाने ले जाया गया तो पुलिस की इस हरकत से नाराज ग्रामीणों ने विरोध किया...और पढ़ें

दानापुर में पुलिस चेकिंग के दौरान भारी बवाल, पुलिस पर हवाई फायरिंग का आरोप.
हाइलाइट्स
दानापुर में वाहन चेकिंग के दौरान जमकर बवाल हुआ.पुलिस पर हवाई फायरिंग का आरोप, वीडियो वायरल.घटना के बाद बिहटा के परेव गांव में पुलिस बल तैनात.पटना. दानापुर के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के समीप पुराने कोईलवर पुल के नीचे शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान भारी बवाल हो गया. पुलिस के बाइक चेकिंग के दौरान कथित तौर पर पैसे मांगने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के साथ तीखी बहस और हाथापाई तक की नौबत आ गई. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अपना बचाव करते हुए लगभग सात राउंड हवाई फायरिंग की जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ 18 पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, वीडियो में पुलिसकर्मी फायरिंग कर रहे हैं जो जांच का विषय है. वहीं अधिकारिओं ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है और कोई बया नहीं दिया है. जबकि, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए परेव गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने पैसे की मांग की, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.
आरोप है कि इस पर पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच की और विरोध कर रहे कुछ ग्रामीणों को जबरन पकड़कर थाने ले गई. इससे गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचने लगे और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की मांग करने लगे. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. घटना के बाद परेव गांव और आसपास के इलाकों में देर रात तक तनाव बना रहा. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
First Published :
April 27, 2025, 06:53 IST