Live now
Last Updated:April 27, 2025, 08:35 IST
Pahalgam Terror Attack Live Updates : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. अब तक वहां 9 आतंकियों के घर धवस्त किए गए. वहीं आतंकियों के 64 मददग...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बल के जवान फुल ऐक्शन में हैं. (PTI फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद से ही सुरक्षा बल के जवान फुल ऐक्शन में हैं. कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया शुरू हो गया है. पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आमिर नजीर का घर ध्वस्त कर दिया गया. वहीं पुलवामा के खासीपोरा में जैश आतंकी अमिर नजीर वानी का घर धमाके से उड़ा दिया गया.
कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घरों को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया है. इससे पहले शोपियां जिले के वांडिना इलाके में आतंकी अदनान शफी के घर को ध्वस्त कर दिया गया था. अदनान शफी करीब एक साल पहले लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. इससे पहले कुपवाड़ा में आतंकी फारुक अहमद के घर को विस्फोट करके उड़ा दिया गया था. इन सभी को मिलाकर कश्मीर घाटी में अबतक कुल 9 आतंकियों के घर को मिट्टी में मिलाया जा चुका है.
उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. अब एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस से पहलगाम केस की डायरी और एफआईआर लेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पाक से सीमावर्ती इलाकों में सिविलियंस की आवाजाही रोकी गई
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में आम नागरिकों को फिलहाल पहाड़ी इलाके से रोड के रास्ते आने को कुछ समय के लिए रोका गया है. अभी यह व्यवस्था केवल कुपवाड़ा इलाके में की गई है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : पहलगाम के आतंकियों की 15 कश्मीरियों ने की मदद, जांच में खुले राज
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : पहलगाम में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि कुलगाम से आतंकियों के 2 मददगार को गिरफ्तार किया गया है. खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की कश्मीर में ही मौजूद 15 ओवरग्राउंड वर्कर्स ने मदद की गई. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इन मददगारों की पहचान की गई है. टाइम्स ऑफ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इन लोगों ने हमलावरों को लॉजिस्टिक्स मुहैया कराए और संभवतः पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप को भी रिसीव किया.
Pahalgam Terror Attack Live Updates : पहलगाम हमले की जांच करेगी एनआईए
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स : सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. अब एनआईए की टीम जम्मू कश्मीर पुलिस से पहलगाम केस की डायरी और एफआईआर लेगी. दरअसल एनआईए की टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद है और हमले वाली जगह का निरीक्षण कर चुकी है. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी पहलगाम में मौजूद है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, 9 के घर जमींदोज़
पहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट्स: पहलगाम में हुए हिन्दुओं के नरसंहार के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है. आतंकियों के आशियाने को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है. सेना ने 9 आतंकियों के मकानों को नेस्तनाबूद किया गया है. त्राल में जैश के आतंकी आमिर नजीर के घर को जमींदोज कर दिया गया, वहीं बांदीपोरा में आतंकी जमील अहमद के घर को ब्लास्ट करके ध्वस्त किया गया. वहीं शोपियां में आतंकी अदनान शफ़ी के घर को ध्वस्त किया गया, तो कुपवाड़ा में आतंकी फारूक अहमद का घर विस्फोट करके उड़ा दिया गया. वहीं शोपियां में आतंकी शाहिद अहमद के घर को तबाह कर दिया गया है. पुलवामा में आसिफ शेख और आतंकी एहसान सेख के घर को जमींदोज किया गया है, जबकि अनंतनाग में आदिल गुरी के घर को मिट्टी में मिला दिया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 07:12 IST