पहलगाम का बदला: मोस्ट वांटेड लिस्ट तैयार, निशाने पर लश्कर, जैश के टॉप आतंकी

8 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 19:41 IST

Pahalgam Attacker Search Operation: पहलगाम हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने 14 संदिग्ध आतंकवादियों की लिस्ट बनाई है, जिनमें लश्कर, जैश और हिजबुल के सदस्य हैं. पीएम मोदी ने सजा का आश्वासन दिया है.

 मोस्ट वांटेड लिस्ट तैयार, निशाने पर लश्कर, जैश के टॉप आतंकी

पहलगाम में तैनात सेना के जवान. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

खुफिया एजेंसियों ने 14 संदिग्ध आतंकवादियों की लिस्ट बनाई है.लिस्ट में लश्कर, जैश और हिजबुल के सदस्य शामिल हैं.पीएम मोदी ने आतंकियों को सजा का आश्वासन दिया है.

रिपोर्ट- अरुणिमा
Pahalgam Attacker Search Operation:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने हमले की साजिश रचने के संदिग्ध स्थानीय आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा जिलों में सक्रिय 14 आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट के अनुसार पहचाने गए आतंकवादियों में से आठ लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं, जबकि तीन-तीन जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं.

लिस्ट में शामिल एक व्यक्ति वांटेड लश्कर आतंकवादी एहसान उल हक पहले ही कार्रवाई का सामना कर चुका है. हाल ही में सुरक्षा बलों ने पुलवामा में उसके घर को ध्वस्त कर दिया.

लश्कर आतंकवादी एहसान उल का घर ध्वस्त. (फोटो Sourced)

अन्य आतंकवादी जिन पर कड़ी नजर रखी जा रही है:

अदिल रहमान डेटू – सोपोर का लश्कर कमांडर, जिसने 2021 में आतंकवाद का रास्ता अपनाया. अहमद शेख – अवंतीपोरा का जैश कमांडर, जो 2022 से आतंकवादी साजिशों में सक्रिय है. हारिस नजीर – पुलवामा का वांछित लश्कर आतंकवादी. आमिर नजीर वानी – पुलवामा का जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी. यावर अहमद भट्ट – पुलवामा का जैश आतंकवादी. आसिफ अहमद कांडे – जुलाई 2015 से हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा; कश्मीर में लश्कर और जैश के कैडरों की मदद करने का संदेह. नासिर अहमद वानी – शोपियां का लश्कर आतंकवादी. शाहिद अहमद कुट्टय – शोपियां का कथित आतंकवादी, जो 2023 से लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट TRF का कमांडर है. आमिर अहमद डार – 2023 से TRF के साथ सक्रिय. अदनान सफी डार – 2024 में TRF में शामिल हुआ और तब से आतंकवादी साजिशों में शामिल होने का आरोप. जुबैर अहमद वानी – अनंतनाग में हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर, A+ श्रेणी का आतंकवादी, जिसका नाम 2018 से सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल. हारुन राशिद गनी – अनंतनाग का कथित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी, जो प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर गया. जुबैर अहमद गनी – कुलगाम का, TRF से जुड़ा और लक्षित हत्याओं और सुरक्षा बलों पर हमलों के कई मामलों में वांटेड.

खुफिया दस्तावेजों के अनुसार ये सभी अप्रैल 2025 तक घाटी में सक्रिय रहे ठीक कुछ दिन पहले जब पहलगाम हमला हुआ था.

पढ़ें- वो दो गोलियां… और फिर छा गया मौत का सन्नाटा! हमले में बचकर आए शख्स ने बयां किया पहलगाम का खूनी मंजर

पहलगाम हत्याकांड में अब तक क्या?
पहलगाम हमले में 16 लोगों को बैसरन मैदान में गोली मार दी गई. इसे 2019 के पुलवामा बम विस्फोट के बाद क्षेत्र में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक माना गया. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदमों की घोषणा की. इसमें सिंधु जल संधि को रद्द करना शामिल था. भारत ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना को रद्द करने और उच्चायोग में शीर्ष अधिकारियों की संख्या कम करने की भी घोषणा की.

पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को रद्द करने के भारत के कदम को खारिज कर दिया और चेतावनी दी कि पानी को रोकने का कोई भी प्रयास “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा. उसने 1972 के शिमला समझौते को रद्द करने की भी धमकी दी, जो नियंत्रण रेखा को मान्यता देता है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवादियों का “धरती के अंत तक” पीछा किया जाएगा और आश्वासन दिया कि हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की “पहचान की जाएगी, उनका पता लगाया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी.”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 26, 2025, 19:38 IST

homenation

पहलगाम का बदला: मोस्ट वांटेड लिस्ट तैयार, निशाने पर लश्कर, जैश के टॉप आतंकी

Read Full Article at Source