पहलगाम हमला: औकात भूल गए PAK आर्मी चीफ, दान में मिले हथियारों पर कूद रहे

7 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 18:04 IST

India Pakistan Tension: पाक सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत पर जोर दिया, कहा मुस्लिम और हिंदू अलग राष्ट्र हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ा. पीएम शहबाज ने तटस्थ जांच की पेशकश की.

 औकात भूल गए PAK आर्मी चीफ, दान में मिले हथियारों पर कूद रहे

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर.

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने कहा कि वह अपने देश की हिफाजत करने को तैयार हैं.असीम मुनीर ने एक बार फिर से टू नेशन थ्योरी का राग अलापा.पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.

इस्लामाबाद/नई दिल्ली. पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को एक बार फिर द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे मूल विचार यह है कि मुस्लिम और हिंदू दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. मुनीर ने ऐबटाबाद के काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी (पीएमए) में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, “द्वि-राष्ट्र सिद्धांत इस मौलिक विश्वास पर आधारित है कि मुसलमान और हिंदू एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं – धर्म, रीति-रिवाज, परंपरा, सोच और आकांक्षाओं – में हिंदुओं से अलग हैं.”

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व ‘अद्वितीय संघर्ष और कुर्बानी’ का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इसकी सुरक्षा करना देश के सशस्त्र बलों का कर्तव्य है. मुनीर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए बलिदान दिया. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.” लेकिन ऐसा कहते वक्त वह यह भूल गए कि पाकिस्तानी सेना दान के हथियारों पर चल रही है. उसे फाइटर जेट और अन्य हथियार ज्यादातर चीन और अमेरिका से मिले हैं. इस सभा को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की किसी भी ‘तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय’ जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.

आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल – पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. यह पहली बार नहीं है जब मुनीर ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र किया हो. पहलगाम में जघन्य हमले से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने एक बेहद भड़काऊ भाषण दिया था.

16 अप्रैल को इस्लामाबाद में मुनीर ने पीएम शरीफ की मौजूदगी में ही प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा था कि वे यह न भूलें कि वे एक ‘उच्च विचारधारा और संस्कृति’ से जुड़े हैं. पाक सेना प्रमुख ने कहा, “आपको अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी जरूर बतानी चाहिए. हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. हमारे धर्म, हमारे रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार और महत्वाकांक्षाएं अलग हैं. इसी आधार पर दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई थी.”

भारत ने तत्काल ही पाक सेना प्रमुख पर निशाना साधा था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 17 अप्रैल को नई दिल्ली में एक नियमित मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “देखिए, कोई विदेशी चीज उनके गले की नस कैसे बन सकती है? यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करना है.”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 26, 2025, 18:02 IST

homenation

पहलगाम हमला: औकात भूल गए PAK आर्मी चीफ, दान में मिले हथियारों पर कूद रहे

Read Full Article at Source