Last Updated:December 22, 2025, 16:35 IST
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में सीएम कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है. (फाइल फोटो)मैसूरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री बदलने का फैसला आखिर में राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान को ही करना है और सभी उनके फैसले का पालन करेंगे. सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने आलाकमान से बात की है और नेतृत्व ने कहा है कि वे इस पर फैसला लेंगे. मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर जो भ्रम है, वह सिर्फ स्थानीय स्तर पर है, आलाकमान के अंदर नहीं. खरगे ने कहा था कि स्थानीय नेताओं को अपने आपसी विवादों की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए, आलाकमान पर नहीं डालनी चाहिए.
सिद्धरमैया ने खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. राहुल गांधी और आलाकमान को फैसला करना है. वे जो भी फैसला करेंगे, मैं उसके लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा, मैंने आलाकमान से बात की है. उन्होंने कहा है कि वे फैसला लेंगे. आलाकमान जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा. कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को आधा कार्यकाल पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच पार्टी के अंदर सत्ता संघर्ष और तेज हो गया है.
जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि नेतृत्व के मुद्दे पर कब तक साफ स्थिति आ सकती है, सिद्धरमैया ने कहा, जब भी आलाकमान फैसला करेगा. जब पूछा गया कि क्या वह पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे, उन्होंने कहा, यह अलग बात है. आलाकमान जो भी फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया बार-बार यह साफ किए जाने के बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है कि आलाकमान का फैसला ही अंतिम होगा और सभी उसका पालन करेंगे.
उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर इतने सवाल पूछने की क्या जरूरत है? मैंने जो कहना था, वह विधानसभा में कह चुका हूं, फिर भी इस पर चर्चा क्यों हो रही है? खरगे के इस बयान पर कि कोई भी व्यक्ति पार्टी से बड़ा नहीं होता और पार्टी किसी एक व्यक्ति की वजह से सत्ता में नहीं आई, सिद्धरमैया ने कहा, हां, यह बात सभी को माननी चाहिए. कोई पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
December 22, 2025, 16:34 IST

1 hour ago
