नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की रैलियों के बाद बीजेपी काफी उत्साहित है. बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी की सभाओं में आ रही भीड़ ये बता रही है कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. खासकर, बीजेपी नेता पीएम मोदी की सभाओं में आ रही महिलाओं को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बीजेपी नेताओं को लग रहा है कि पहले की तुलना में अब पीएम मोदी की सभाओं में महिलाएं ज्यादा संख्या में आ रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी की रैलियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दावे को गलत बता रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक झारखंड और महाराष्ट्र में तकरीबन एक दर्जन रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. झारखंड में जहां पहले फेज में 43 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि 23 नवंबर को ही देश में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. लेकिन, पूरे देश की नजर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के नतीजों पर टिकी है.
पीएम मोदी की सभा में महिलाओं की इतनी भीड़ के मायने?
महाराष्ट्र में जहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है तो वहीं, झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए में जोरदार मुकाबला चल रहा है. पीएम मोदी की सभाओं में उमड़ रही भीड़ से विपक्षी पार्टियों को हमला बोलने का बहाना मिल गया है. विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर पीएम मोदी की सभाओं में जुट रही भीड़ चुटकी ले रही है. वहीं, बीजेपी नेता का कहना है कि पीएम मोदी की सभाओं में महिलाओं की जुट रही भीड़ मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है.
छत्रपति संभाजीनगर में उमड़े महाराष्ट्र के देशभक्त लोगों ने भाजपा-महायुति की प्रचंड विजय तय कर दी है। pic.twitter.com/CssDVpXPzB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2024
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की सभाओं में जुट रही भीड़ पर कहा है, ‘देखिए पूरे महाराष्ट्र में मैं घूम चुका हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है. महिला मतदाताओं में तो बहुत ज्यादा पॉजिटिविटी नजर आ रही है. पहले ये होता था कि हमारी सभाओं में 75 प्रतिशत पुरुष और 25 प्रतिशत महिलाएं नजर आती थीं. लेकिन, अभी 50 प्रतिशत महिलाओं की उपस्थिति बीजेपी की रैलियों में दिख रही है. इसलिए मुझे लगता है कि जब महिलाएं सभाओं में आ रही हैं तो मतदान के दिन तो उनकी उपस्थिति और ज्यादा होने वाली है. ये हमलोगों को फायदा नजर आ रहा है और हमलोग पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.’
योगी अकेले ही नहीं, अखिलेश पर भारी पड़ेगा BJP का ये ‘साथी’… ‘कुंभ के मेले’ में गए थे बिछड़!
महिला वोटर क्यों निर्णायक?
आपको बता दें कि झारखंड में 13 नवंबर को हुए पहले चरण की 43 सीटों पर भी महिला वोटरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था. चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो पहले चरण में करीब 66.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. यह साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इन 43 सीटों पर हुए दर्ज मतदान से 2.75 प्रतिशत अधिक था. खास बात तो यह है कि इन 43 सीटों में से 37 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया. अगर यही स्थिति महाराष्ट्र में रहती है तो निश्चित रुप से बीजेपी को काफी फायदा पहुंचेगा.
क्या पीएम मोदी पलट देंगे बाजी
शायद यही कारण है कि इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 357 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं. साल 2014 में 277 महिलाएं और साल 2019 में 235 महिलाएं चुनाव मैदान में थी. इस बार भी महायुति गठबंधन ने तकरीबन तीन दर्जन महिला कैंडिडेट्स मैदान में उतारे हैं. महाविकास विकास अघाड़ी ने भी इतने उम्मीदवार मैदान में उतार रखे हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सभी राजनीतिक पार्टियों ने महिलाओं को लेकर कई स्कीम का ऐलान किया है. बीजेपी ने दावा किया है कि एनडीए सरकार राज्य में महिला सशक्तिकरण और आर्थिक सहयोग पर केंद्रित कई योजनाएं लाएगी, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में महिलाओं का जिक्र करना नहीं भूलते. शायद यही कारण है कि बीजेपी को लग रहा है कि इस बार झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
Tags: Jharkhand election 2024, Maharashtra Elections, Pm Modi Rally, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 21:14 IST