डॉयरेक्टर ने तो आफत कर दी! मूवी में नकली की जगह दिखा दिया स्टूडेंट का फोन नंबर

1 month ago

चेन्नई के एक छात्र ने फिल्म ‘अमरन’ के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है. छात्र का आरोप है कि फिल्म में उसका फोन नंबर बिना अनुमति के दिखाया गया है. फिल्म में साई पल्लवी के द्वारा निभाए गए किरदार इंदु का नंबर रेबेका वर्गीस के फोन नंबर के रूप में दिखाया गया है. इसके बाद, फिल्म रिलीज के बाद उस नंबर पर लगातार कॉल्स आ रही हैं.

फोन नंबर का गलत इस्तेमाल, मानसिक परेशानी का कारण बना
इंजीनियरिंग के छात्र वागीसन ने अपनी शिकायत में बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद वह न तो ठीक से सो पा रहे हैं और न ही अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पा रहे हैं. उन्हें मानसिक तौर पर परेशानी हो रही है. वागीसन ने यह भी कहा कि उन्हें कॉल्स के कारण पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है. साथ ही, वह मुआवजे के रूप में 1.1 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं.

फोन नंबर बदलने का नहीं है इरादा
वागीसन ने स्पष्ट किया कि वह अपना फोन नंबर नहीं बदलेंगे, क्योंकि यह उनका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है. वह इसे बदलने के पक्ष में नहीं हैं. फिल्म ‘अमरन’ 31 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई थी, जिसमें शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में थे. दिवाली के दिन वागीसन ने अज्ञात नंबरों से कॉल्स आनी शुरू कीं. शुरू में उन्होंने कॉल्स का जवाब दिया और बताया कि यह साई पल्लवी का नंबर नहीं है, लेकिन फिर लगातार कॉल्स आने के कारण उन्होंने फोन को साइलेंट मोड पर डाल दिया. बाद में उन्हें व्हाट्सएप पर भी ऐसे ही संदेश मिले, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि फिल्म में उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है.

वागीसन की स्थिति और सोशल मीडिया पर शिकायत
वागीसन ने अपनी स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा, “फिल्म की रिलीज के बाद से मैं न तो सो पा रहा हूं और न ही पढ़ाई कर पा रहा हूं. फोन चालू होने पर अजनबी कॉल करते हैं. लगातार कॉल आने के कारण मैं कैब भी बुक नहीं कर पा रहा हूं. यह एक बुरी स्थिति है.” पहले वागीसन ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सोशल मीडिया पर निर्देशक और अभिनेता शिवकार्तिकेयन को टैग करते हुए एक नोट साझा किया था, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

निर्माता और निर्देशक का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश
राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित और राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया द्वारा निर्मित फिल्म ‘अमरन’ को लेकर वागीसन ने कानूनी रास्ता अपनाया है, और अब वह फिल्म के निर्माताओं से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 15:38 IST

Read Full Article at Source