Last Updated:January 18, 2025, 19:08 IST
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले के मामले में 31 वर्षीय संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को दुर्ग से हिरासत में लिया गया है. इस शातिर बदमाश के पकड़े जाने की कहानी भी बेहद फिल्मी है...
सैफ अली खान पर हमले के मामले में 31 वर्षीय संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को दुर्ग से हिरासत में लिया गया है.
सैफ अली खान पर हमले के मामले में 31 वर्षीय संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया को दुर्ग से हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इसे छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से पकड़ा है. वह बिना टिकट के ही यात्रा कर रहा था. उसके पास से फास्ट ट्रैक का बैग भी बरामद हुआ है. यह वैसा ही बैग था, जहां सैफ के घर से मिली सीसीटीवी में संदिग्ध हमलावर लिए दिखा था. ऐसे में इस बैग को देखकर पुलिसवालों का शक उस पर गहरा गया.
दुर्ग स्थित आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एसके सिन्हा ने News18 इंडिया से बातचीत में बताया, ‘हमसे मुंबई पुलिस ने डिटेल शेयर की थी. मुंबई पुलिस ने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर रिंग करने पर वो संदिग्ध के पास ही बजा. उसने क्रिम कलर की शर्ट पहन रखी थी और उसके पास एक बैग भी था. फिर हमने ट्रेन से उसे पकड़ लिया.’
आकाश को हिरासत में लेने वाले अधिकारी ने बताया कि पुलिसवालों ने उससे पूछताछ की तो पहले उसने कहा कि नागपुर जा रहा हूं. फिर कहा बिलासपुर जा रहा हूं. इससे उनका शक यकीन में बदल गया और उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया. संदिग्ध खुद को मुंबई के कोलाबा स्थित दीपा नगर का रहने वाला बता रहा है.
जुहू पुलिस स्टेशन ने भेजी मोबाइल लोकेशन और फोटो
दुर्ग में आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर को 12:24 बजे जुहू पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले मामले का एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है. संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी भेजी गई.
उस समय ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी. दुर्ग के पोस्ट कमांडर ने फिर तुरंत राजनांदगांव के पोस्ट कमांडर को जानकारी दी और फोटो के साथ-साथ टॉवर लोकेशन भेजी. लेकिन संदिग्ध को राजनांदगांव स्टेशन पर नहीं पकड़ा जा सका. फिर दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया. ट्रेन के दुर्ग पहुंचने पर सामने के जनरल डिब्बा नंबर 199317/C में संदिग्ध को निरीक्षक एसके सिन्हा, सिपाही श्रीराम मीणा और महिला सिपाही निर्मला ने पकड़ा.
संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई है, जिन्होंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है. इसके बाद संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बातचीत करवाई गई. मुंबई पुलिस की टीम संदिग्ध को लेने के लिए आज रात 20:00 बजे रायपुर पहुंचेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 19:08 IST