इस अजीब जानवर को पालने के लिए महिला ने लगाए कोर्ट के चक्कर, दूर से ही देख आप भी डर जाएंगे

8 hours ago

France: घरों में जानवर पालना आम बात है. हम सभी आमतौर पर अपने घरों में कुत्ता, बिल्ली या खरगोश जैसे जीव पालते हैं. ये सभी जीव इंसानों के लिए कम खतरनाक माने जाते हैं, हालांकि कई लोगों को सांप और चीता जैसे खतरनाक जानवर पालने का भी शौक होता है. ये जानवर न सिर्फ उन्हें पालने वाले बल्कि उनके आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी खतरनाक माने जाते हैं. ऐसा ही एक मामला फ्रांस में देखना को मिला है. जहां एक महिला ने गंदगी और बीमारी फैलाने वाले जंगली सुअंर को पाला, हालांकि उसे घर पालना उनके लिए आसान नहीं रहा.  

ये भी पढ़ें-  डोनाल्ड ट्रंप को 3 पत्नियों से कितने बच्चे? जानें परिवार की पूरी कुंडली

महिला ने पाला जंगली सूअर 
एलोडी कैप्पे नाम की यह फ्रेंच महिला अपने घर पर एक जंगली सुअंर को पाल रही थीं, हालांकि इसे पालने के लिए उन्हें खूब कठिनाई भी झेलनी पड़ी. 'BBC'की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैप्पे को यह जंगली सूअरसाल 2023 में मध्य फ्रांस के चाओर्स इलाके में मिला था. उसकी मां ने उसे यहां पर छोड़ दिया था. स्थानीय अधिकारियों ने कैप्पे को इस जंगली सूअर को अपने घर पर रखने की अनुमति देने से मना कर दिया था. रिलेट नाम के इस जानवर को घर पर रहने की अनुमति न मिलने और इतने बड़े जानवर को रखने के लिए कोई सैंक्चुरी न मिलने के कारण मारने की नौबत आ गई थी. 

सूअर पालने के लिए डाली अपील
कैप्पे के पास दो विकल्प थे या तो वह इस जंगली सुअर को फिल्मों के लिए जानवरों को ट्रेनिंग देने वाली एक महिला को दे देती या फिर इसे मार दिया जाता. कैप्पे इनमें से कुछ भी नहीं चाहती थी. वहीं जंगली सूअरपालने के बदले कैप्पे को 12 करोड़ का जुर्माना देना पड़ता. ऐसे में उन्होंने फ्रांस के एक कोर्ट में इसे पालने के लिए एक अपील डाली. इस अपील ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. ब्राजील, जर्मनी, यूक्रेन, कनाडा और अमेरिका से कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया. वहीं चालोंस-एन-शैंपेन की एक अदालत ने कैप्पे को इसे रखने की इजाजत दे दी और अदालत ने उन्हें 15,000 यूरो का हर्जाना देने का भी आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग में धड़ाधड़ मर रहे उत्तर कोरियाई सैनिक, 4 महीने के अंदर साफ हो जाएगी किम की सेना, इस रिपोर्ट का दावा

बेस्ट फ्रेंड है जंगली सूअर
कोर्ट के इस आदेश के बाद कैप्पे की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने अपनी इस जीत को सेलिब्रेट करने का मन बनाया. कैप्पे इस जंगली सूअरको अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं. उन्होंने कहा कि वह उसके साथ खूब खेलती हैं. साथ ही वह उनके सारे आदेशों को भी मानता हैं. वह उनके साथ खुश रहता है. कैप्पे ने बताया कि एक बार वह रिलेट के जंगल में छोड़कर आ गईं थीं, हालांकि वह उनके पास वापस आ गया था. बता दें कि जंगली सूअरकिसानों के लिए परेशानियों का कारण बनते हैं. ये उनके बाड़ों को तोड़ने और जानवरों को मारने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही हीं ये गंभीर बीमारी भी फैला सकते हैं. फिलहाल फ्रेंच कोर्ट के रिलेट को उसके मालिक के साथ रहने की इजाजत देने के बाद से फ्रांस में कई पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.  

Read Full Article at Source