Last Updated:January 18, 2025, 19:02 IST
Delhi School Update: शिक्षा निदेशालय (DoE) ने दिल्ली के सभी स्कूलों को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के तहत सभी स्कूलों में नर्मल क्लासेज फिर से शुरू होगा.
Delhi School Updates: दिल्ली के स्कूलों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया गया है.
Delhi School Update: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्कूलों के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इसके तहत राजधानी के सभी स्कूलों में सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू करने के बारे में बताया गया है. यह निर्देश एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) द्वारा GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के फेज-III के तहत ‘गंभीर’ एयर क्वालिटी लेवल के तहत लागू प्रतिबंधों को हटाने के बाद जारी किया गया है.
स्कूलों को जारी दिशा-निर्देश रद्द
नोटिस के अनुसार 16 जनवरी को जारी ईवन नंबर सर्कुलर को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी स्कूलों में सामान्य कक्षाएं अब फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी. यह निर्णय दिल्ली के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों सहित सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा.
सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश
शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे इस सूचना को छात्रों, कर्मचारियों और उनके अभिभावकों तक शीघ्रता से पहुंचाएं. यह सुनिश्चित किया जाना है कि सभी संबंधित पक्ष नए दिशा-निर्देशों के प्रति जागरूक हों और उनकी अनुपालना करें. इस विषय पर अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं. यह कदम छात्रों की रेगुलर एकेडमिक एक्टिविटीज को बहाल करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
ये भी पढ़ें…
NIT से B.Tech की डिग्री, BHEL में किया नौकरी, फिर UPSC में हासिल की रैंक 6, अब संभाल रहे ये पद
NEET UG में लाना है अच्छा मार्क्स, तो इन बातों पर करें फोकस, MBBS में एडमिशन का सपना होगा पूरा
First Published :
January 18, 2025, 19:02 IST