Last Updated:January 18, 2025, 23:13 IST
Delhi Chunav: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक तूफानी दौरे करने लगे हैं. इस दौरान चुनावी नियमों को भी ताक पर रखा जा रहा है.
दिल्ली में आदर्श आचर संहिता उल्लंघन के 285 मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. विभिन्न दलों की ओर से लगातार लुभावने वादे किए जा रहे हैं. दिल्लीवासियों को काफी कुछ फ्री में देने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही विरोधी पार्टियों के नेता आपस में बयानबाजी करने से भी नहीं चूक रहे हें. नेता हमला करने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. इस बीच, एक और बड़ी खबर सामने आई है. नेता जी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 285 मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से लागू हुए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) के उल्लंघन के 285 मामले दर्ज किए हैं, एक अधिकारी ने शनिवार को बताया. 7 से 17 जनवरी के बीच, विभिन्न प्रावधानों के तहत 10,764 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक्साइज एक्ट भी शामिल है. पुलिस ने सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी है और अवैध गतिविधियों, जैसे हथियार, शराब और ड्रग्स की तस्करी पर कार्रवाई तेज कर दी है.
आचार संहिता के 285 मामले
अधिकारियों ने बताया कि 7 जनवरी को MCC लागू होने के बाद से दिल्ली पुलिस ने 285 एमसीसी उल्लंघन के मामले दर्ज किए और 172 अवैध हथियार और 140 कारतूस जब्त किए हैं. पुलिस ने 29,332 लीटर शराब और 66.25 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. इनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है.
प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त
1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं. एजेंसियों ने 2.27 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 23:13 IST