लोग कब्र खोदने के लिए भी नहीं आ रहे, रहस्यमयी मौत से डर के साये में राजौरी

6 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 22:01 IST

Jammu Kashmir News: राजौरी के गांव में बच्चों सहित 16 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. लोगों को अब तक समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये मौतें कैसे हुईं. कई लैब में सैम्पल भी...और पढ़ें

लोग कब्र खोदने के लिए भी नहीं आ रहे, रहस्यमयी मौत से डर के साये में राजौरी

अमित शाह ने राजौरी गांव में हुई मौतों के लिए जांच के आदेश दिए हैं. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के एक गांव में रहस्यमयी मौतों से लोगों में डर का माहौल इस कदर है कि वे कब्र खोदने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि इतना खौफ तो उस वक्त भी नहीं था, जब यहां आतंकवाद अपने चरम पर था और ना ही कोविड-19 के दौरान. राजौरी जिले के इस सुदूर पर्वतीय गांव के लोग पिछले 45 दिनों में रहस्यमयी परिस्थितियों में एक के बाद एक हुई मौतों से सदमें में हैं तथा उनके चेहरों पर भय और दुख साफ झलक रहा है.

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मौत का डर उन्हें पहले कभी इतना नहीं था, यहां तक ​​कि कोविड महामारी के दौरान भी नहीं, या जब आतंकवाद अपने चरम पर था. अधिकारियों ने मौतों के पीछे किसी संक्रामक बीमारी की आशंका से इनकार किया है.

मामले में, सीएसआईआर-आईआईटीआर (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान) की अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट में न्यूरोटॉक्सिन की मौजूदगी का खुलासा होने के बाद पुलिस की एक नवगठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जांच के लिए 60 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

गांव के लोग डर के साये में
17 जनवरी को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोटरंका उप-मंडल के बधाल गांव की स्थिति पर चर्चा के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की तथा स्वास्थ्य एवं पुलिस विभागों को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. राजौरी जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव के लोग डर के साये में जी रहे हैं और चाहते हैं कि मामले का पर्दाफाश हो.

एक लड़की की हालत अब भी गंभीर
अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों के भीतर ही लोगों ने बुखार, दर्द, उबकाई और बेहोशी की शिकायत की और फिर उनकी मौत हो गई. एक लड़की कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है. हालांकि उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. एक डॉक्टर के अनुसार, मरीजों के एमआरआई स्कैन से मस्तिष्क में सूजन का पता चला, यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें मस्तिष्क के ऊतकों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है.

कृषि भूमि पर बना एक नया कब्रिस्तान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थानीय विधायक जाविद इकबाल चौधरी ने पीटीआई से कहा, “यह हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है…मैं लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी के पास कोई जानकारी है, तो कृपया आगे आएं और जांच में सहयोग करें.” गांव में मोहम्मद असलम की कृषि भूमि पर एक नया कब्रिस्तान बनाया गया है, जिन्होंने 12 से 17 जनवरी के बीच अपने पांच बच्चों और अपने मामा-मामी को खो दिया था, जिन्होंने उनको गोद लिया था.

सबसे पहले 7 दिसंबर को हुई 4 बच्चों की मौत
सबसे पहले, असलम के रिश्तेदार फजल हुसैन और उसके चार बच्चों की सात दिसंबर को गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. शुरू में माना गया था कि वे भोजन विषाक्तता से मर गए थे क्योंकि परिवार के सदस्य कुछ समय पहले एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. असलम के चचेरे भाई मोहम्मद रफीक की गर्भवती पत्नी और उसके तीन बच्चों की 12 दिसंबर को मौत हो गई.

पूछताछ के लिए 68 लोग हिरासत में
चौधरी ने कहा, “सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ मामले से निपटने का प्रयास कर रही. जम्मू-कश्मीर की बाहर की स्वास्थ्य टीम को भी तैनात किया गया और सभी ग्रामीणों की जांच की गई.” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले दिन से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि एसआईटी ने पूछताछ के लिए कुल 68 लोगों को हिरासत में लिया है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि जांच पूरी होने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं
शोकाकुल असलम ने अपने परिवार के खिलाफ किसी ‘साजिश’ की आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, “सैकड़ों लोग दावत में आए, लेकिन पहले केवल हुसैन और उनके बच्चों की मौत हुई. कुछ दिनों बाद मेरे चचेरे भाई की पत्नी और बच्चों की मौत हो गई और फिर मौत मेरे दरवाजे पर आ पहुंची. ऐसा कैसे हो सकता है कि केवल हमारा परिवार ही इस तरह से खत्म हो गया?”

असलम ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों ने हुसैन के घर पर भोजन किया था, जहां मौतों के 40वें दिन पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि गांव वालों में इतना डर ​​समा गया है कि जब वह सदमे में थे तो कई लोग उनसे मिलने से कतराने लगे. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जहीर अहमद गोरसी ने कहा कि गांव वाले अभी भी इन अकारण मौतों को स्वीकार नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा, “एक नया कब्रिस्तान तैयार किया जा रहा है…यह पूरे गांव के लिए परीक्षा की घड़ी है.” असलम के एक रिश्तेदार नाजिम दीन ने कहा, “इस तरह का खौफ तब भी नहीं था जब आतंकवाद अपने चरम पर था या कोविड-19 महामारी के दौरान भी ऐसा नहीं था। लोग कब्र खोदने के लिए भी आगे नहीं आ रहे हैं.”

लैब में हुई सैम्पल टेस्टिंग
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जांच और नमूनों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि ये घटनाएं जीवाणु या विषाणु जनित संक्रामक बीमारी के कारण नहीं हुई हैं और इसमें जन स्वास्थ्य से जुड़ा कोई पहलू नहीं है. उन्होंने कहा, “पीड़ितों और ग्रामीणों से लिए गए सभी नमूनों में किसी में भी वायरल या बैक्टीरियोलॉजिकल एटियोलॉजी की पुष्टि नहीं हुई. देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में विभिन्न नमूनों पर परीक्षण किए गए थे.” सीएसआईआर-आईआईटीआर द्वारा किए गए विष विज्ञान विश्लेषण ने कई जैविक नमूनों में विषाक्त पदार्थों का पता लगाया है.

शाह ने राजौरी में हुई मौतों की जांच का आदेश दिया
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में पिछले छह सप्ताह में तीन घटनाओं में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के उद्देश्य से वहां का दौरा करने के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ होंगे. पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों द्वारा भी टीम की सहायता की जाएगी.

केंद्रीय टीम 19 जनवरी को दौरा शुरू करेगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने पर भी काम करेगी. स्थिति के प्रबंधन और मौतों के कारणों को समझने के लिए देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है.

Location :

Rajouri,Jammu and Kashmir

First Published :

January 18, 2025, 22:01 IST

homenation

लोग कब्र खोदने के लिए भी नहीं आ रहे, रहस्यमयी मौत से डर के साये में राजौरी

Read Full Article at Source