रशियन आर्मी में भर्ती का चला रहे थे रैकेट, मोटी कमाई का देते थे लालच

4 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 23:42 IST

Russian Army Recruitment Racket: रूसी की आर्मी में भर्ती कराने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

रशियन आर्मी में भर्ती का चला रहे थे रैकेट, मोटी कमाई का देते थे लालच

रूस की आर्मी में भर्ती करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

त्रिशूर (केरल). रशियन आर्मी में भर्ती कराने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. मोटी कमाई का लालच देकर लोगों को रूस भेजा जाता था. रूसी सेना में शामिल एक केरल के व्यक्ति की मौत हो गई थी. बिनिल बाबू की मौत को विदेश मंत्रालाय ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. इसके बाद रशियन आर्मी में भर्ती करने वालों के खिलाफ एक्‍श्‍न शुरू कर दिया गया है. केरल पुलिस ने इसी तरह का एक रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

शनिवार को केरल के एक व्यक्ति की मौत के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, त्रिशूर के निवासी संदीप थॉमस, सुमेश एंटनी और सिबी को युवाओं को ज्‍यादा वेतन वाली नौकरियों का वादा करके रूस भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वडकंचेरी पुलिस ने इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया था और विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तारियां की गईं.

ये गिरफ्तारियां बिनिल बाबू की पत्नी जोइसी जॉन और जैन के पिता कुरियन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई हैं. बिनिल की मौत रूसी सैन्य समर्थन सेवा में सेवा करते समय हुई थी, जबकि जैन घायल हो गए थे और वर्तमान में मॉस्को में इलाज करा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर इमिग्रेशन एक्‍ट, मानव तस्करी और धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाए गए हैं.

बिनिल (32) और जैन (27) दोनों आईटीआई मैकेनिकल डिप्लोमा धारक थे. ये दोनों 4 अप्रैल को रूस गए थे. उम्मीद थी कि वे वहां बिजली मिस्त्री और प्लंबर के रूप में काम करेंगे. हालांकि, वहां पहुंचने पर उनके भारतीय पासपोर्ट जब्त कर लिए गए और उन्हें रूसी मिलिट्री सपोर्ट सर्विस के हिस्से के रूप में युद्ध क्षेत्र में तैनात कर दिया गया. इनके रिश्तेदारों ने गंभीर आरोप लगाए थे.

बिनिल ने अपने परिवार को सूचित किया था कि उन्हें और उनके साथी को युद्ध के मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति की सेवा के लिए भेजा गया है. बिनिल की मौत की खबर 13 जनवरी को आई, जब उन्हें और उनके साले जैन को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र से वापस लाने के प्रयास जारी थे.

Location :

Thrissur,Kerala

First Published :

January 18, 2025, 23:42 IST

homenation

रशियन आर्मी में भर्ती का चला रहे थे रैकेट, मोटी कमाई का देते थे लालच

Read Full Article at Source