Last Updated:January 18, 2025, 22:47 IST
Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में 16 जनवरी को तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ था. इस हमले में सैफ के शरीर पर चाकू के छह घाव आए. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती...और पढ़ें
16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर चोर ने जानलेवा हमला किया था. (फाइल फोटो)
मुंबई/दुर्ग. ऐक्टर सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर चाकू से हुए हमले के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी. संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है, मुंबई पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए पहुंच गई है, जिसके बाद यह कन्फर्म हो जाएगा कि जिसे गिरफ्तार किया गया है कि क्या वही असली हमलावर है? संदिग्ध ने शुरुआती पूछताछ में खुद को कार ड्राइवर बताया है और कहा कि वह मुंबई में कैब चलाता है.
मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) अब भी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुंबई पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे दुर्ग में आरपीएफ को सूचना दी कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में एक संदिग्ध व्यक्ति यात्रा कर रहा है.
आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे दुर्ग की आरपीएफ चौकी को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली। साथ ही, मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को उसकी तस्वीर भेजी और यह भी बताया कि उसके मोबाइल फोन के अनुसार फिलहाल वह कहां है.
अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ दुर्ग ने राजनांदगांव स्टेशन (मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर दुर्ग से पहले यह स्टेशन आता है) पर अपने समकक्ष को संदिग्ध के बारे में बताया लेकिन जब वहां ट्रेन रुकी तब उसका पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि दुर्ग स्टेशन पर दो दलों को तैयार रखा गया और जब ट्रेन पहुंची तब संदिग्ध अगले हिस्से में लगे सामान्य डिब्बे में मिला. वीडियो कॉल के जरिए मुंबई के पुलिस अधिकारियों से उसकी बात कराई गई.
इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह ऐक्टर की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया क्योंकि उसका क्राइम से कोई संबंध नहीं पाया गया.
लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार 54 वर्षीय खान पर बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया था. हमले को लूटपाट के इरादे से घर में दाखिल हुए एक घुसपैठिये ने अंजाम दिया था. लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है.
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को दादर स्थित मोबाइल फोन की एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की थी, जहां घटना के बाद कथित संदिग्ध व्यक्ति गया था. ‘इकरा’ नामक दुकान पर काम करने वाले हसन ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, “उसने 50 रुपये में एक जोड़ी इयरफोन खरीदा था.”
अभिनेता पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता को आईसीयू से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि खान को दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 18, 2025, 22:47 IST