Last Updated:January 18, 2025, 19:56 IST
Sarakri Naukri 2025 AAI Recruitment 2025: एएआई में नौकरी (Sarkari Govt Jobs) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए बातों को ध्यान से पढ़ें.
AAI Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एएआई ने मेडिकल कंसल्टेंट (नॉन स्पेशलिस्ट) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. एएआई के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एएआई के इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर बहाली की जानी वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 10 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एएआई में नौकरी पाने की जरूरी आयुसीमा
एएआई भर्ती 2025 के जरिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उन उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 70 वर्ष होनी चाहिए.
एएआई में अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता
उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सरकारी या प्रतिष्ठित अस्पताल में न्यूनतम 5 वर्षों का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
एएआई में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू की तारीख, समय और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में भरकर अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ ईमेल द्वारा भेजना होगा.
ईमेल आईडी: girishkumar@aai.aero
आवेदन की विषय में “राजीव गांधी भवन और आईएनए मेडिकल सेंटर, नई दिल्ली में अनुबंध के आधार पर मेडिकल कंसल्टेंट की नियुक्ति.” लिखना होगा
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
AAI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
AAI Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
अन्य जरूरी जानकारी
आवेदन केवल ईमेल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य हैं, वे समय सीमा के भीतर आवेदन भेजकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
NEET UG में लाना है अच्छा मार्क्स, तो इन बातों पर करें फोकस, MBBS में एडमिशन का सपना होगा पूरा
दिल्ली के स्कूलों को जारी हुआ ये अहम नोटिस, अब ऐसे चलेंगी क्लासेज, जानें तमाम डिटेल
First Published :
January 18, 2025, 19:56 IST