Last Updated:January 18, 2025, 22:37 IST
Lottery Winner: मालदा के एक प्रवासी मजदूर की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उनका जीवन रातों-रात बदल गया. छोटी सी उम्मीद और बड़ा फैसला उनकी जिंदगी को नई ऊंचाई पर ले गया, जिससे अब उनके सपने साकार होंगे.
मालदा लॉटरी विजेता
हर्षित सिंघल/मालदा: मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाने के मराडांगी गांव में रहने वाले प्रवासी मजदूर मुन्ना अली की जिंदगी ने अचानक करवट ले ली. दिल्ली में 14 साल तक प्लास्टिक का काम करने वाले मुन्ना ने महज 150 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा और रातों-रात करोड़पति बन गए. यह लॉटरी उनकी किस्मत का ऐसा मोड़ साबित हुई जिसने उनकी आर्थिक स्थिति को पूरी तरह बदल दिया.
150 रुपये में बदली किस्मत
गुरुवार की दोपहर मुन्ना अली ने भवानीपुर पुल चौराहे पर टिकट विक्रेता इसारुल हक से 150 रुपये का ’25 सेम का हिरण’ लॉटरी टिकट खरीदा था. शाम को जब लॉटरी के नतीजे आए और मुन्ना ने अपना टिकट नंबर चेक किया तो वह खुशी से झूम उठे. उन्होंने एक करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया था.
परिवार में खुशी की लहर
जैसे ही मुन्ना को करोड़पति बनने की खबर मिली, उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके बुजुर्ग पिता, पत्नी और बेटे ने इस खुशी के पल को गले लगाया. परिवार का इकलौता कमाने वाला होने के नाते, मुन्ना के लिए यह जीत बेहद खास थी. उनका कहना है कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि एक मामूली लॉटरी टिकट उनकी किस्मत को ऐसा बदल देगा.
सुरक्षा की चिंता और पुलिस की मदद
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद मुन्ना को अपनी सुरक्षा की चिंता होने लगी. उन्होंने तुरंत हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुन्ना को सुरक्षा के लिए थाने ले जाया.
करोड़पति बनने के बाद सपने
मुन्ना ने अपनी जीत पर कहा, “मुझे इस लॉटरी से करोड़पति बनने की उम्मीद नहीं थी. अब मैं इस पैसे से एक खूबसूरत घर बनाना चाहता हूं और अपने बेटे की पढ़ाई के लिए बचत करूंगा. इसके साथ ही, मैं थोड़ी जमीन खरीदकर अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देना चाहता हूं.”
गरीबी से अमीरी तक का सफर
मुन्ना का यह सफर उन तमाम प्रवासी मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में संघर्ष करते हैं. उनकी यह जीत बताती है कि किस्मत कभी भी बदल सकती है. फिलहाल, मुन्ना और उनका परिवार अपने आने वाले बेहतर भविष्य के सपने देख रहा है.
First Published :
January 18, 2025, 22:37 IST